पीरियड्स के दौरान टेंशन फ्री होकर ऐसे करें सफर!: Travelling on Your Period
Travelling on Your Period

इन टिप्स से पीरियड्स में सफर बनाएं आरामदायक

अगर सफ़र के लिए थोड़ी तैयारी पहले से ही कर ली जाए तो सफ़र को आरामदायक बनाया जा सकता हैI आप इन टिप्स की मदद से पीरियड्स के दौरान अपने सफ़र को टेंशन फ्री औऱ आरामदायक बना सकती हैंI

Travelling During Period: अधिकांश महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दर्द की शिकायत होती हैI जिसके कारण उन्हें कुछ भी करने का मन नहीं करता हैI इस दौरान वे ना ही किसी से ज्यादा बात करना पसंद करती हैं और ना ही बाहर कहीं जानाI ऐसे में अगर उन्हें सफर करना पड़ जाए तो उनके लिए ये किसी आफत से कम नहीं होताI सफ़र के दौरान उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें पीरियड्स में सफर करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता हैI लेकिन अगर सफ़र के लिए थोड़ी तैयारी पहले से ही कर ली जाए तो सफ़र को आरामदायक बनाया जा सकता हैI आप इन टिप्स की मदद से पीरियड्स के दौरान अपने सफ़र को टेंशन फ्री औऱ आरामदायक बना सकती हैंI

अपने साथ रखें इमरजेंसी किट

Travelling During Period
Travelling on Your Period

पीरियड्स के दौरान अगर आप सफ़र कर रही हैं तो आपको अपने साथ एक इमरजेंसी किट जरूर रखना चाहिएI इसमें पैड, टॉयलेट पेपर, टैंपोंस, वेट वाइप्स, डिस्पोजल बैग्स, न्यूज़पेपर, हैंड सैनेटाइजर, पेन किलर जरूर रखेंI साथ ही एक्स्ट्रा अंडरगार्मेंट भी इस किट में रखें, क्योंकि कई बार ज्यादा बहाव के कारण इसकी जरूरत पड़ जाती हैI इसलिए अपने साथ हमेशा लेकर चलें ताकि जब आपको जरूरत हो तो आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंI

हैंडबैग जरूर साथ लेकर चलें

handbag
handbag

सफर में अपने साथ अपना हैंडबैग जरूर लेकर चलें और अपने इस हैंडबैग में आपको पीरियड्स के दौरान जिन जिन चीजों की जरूरत पड़ती है उन चीजों को रखेंI ताकि आपको बार बार सूटकेस में चीजों को खोजना ना पड़ेI अगर आपको पीरियड्स में ज्यादा दर्द होता है तो आप अपने हैंडबैग में हॉट बैग या  हीटिंग पैड भी रख सकती हैं ताकि जब आपको दर्द हो तो आप आराम से इसका इस्तेमाल कर सकेंI

आरामदायक कपड़ों का चुनाव करें

comfortable clothing
comfortable clothing

अगर आप पीरियड्स के दौरान सफ़र कर रही हैं तो हमेशा कोशिश करें कि आप वैसे कपड़े पहनें जो आरामदायक हो ताकि आप आराम से यात्रा कर पाएंI इस समय बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचेंI साथ ही हमेशा गहरे रंग के कपड़ों का चुनाव करें ताकि आपको रास्ते में असहज महसूस ना होI

पर्सनल हाइजीन का पूरा ध्यान रखें

Personal Hygeine
Personal Hygeine

सफर करते हुए अक्सर हम पर्सनल हाइजिन को बिलकुल अनदेखा कर देते हैंI कई घंटों तक पैड भी नहीं बदलते हैं, ऐसा आप बिलकुल भी ना करेंI आप समय-समय पर पैड चेंज करते रहें साथ ही टिशू पेपर या वेट वाइप्स की मदद से इंटिमेट एरिया को साफ करती रहेंI इससे आप अच्छा भी फील करेंगी और आपको रैशेज की भी शिकायत नहीं होगीI

अपने खाने-पीने का पूरा ध्यान रखें

diet

सफर में जो मिलता है हम वो खा लेते है, भले ही वह अनहेल्दी होI लेकिन अगर आप पीरियड्स के दौरान सफ़र कर रही हैं तो कोशिश करें कि अपने साथ हमेशा पानी और जूस साथ लेकर चलेंI क्योंकि पीरियड्स के दौरान आपको कमजोरी महसूस हो सकती है, साथ ही खाली पेट दर्द ज्यादा होता हैI इसलिए अपने साथ खाने पीने की चीजें लेकर चलें और खुद को एनर्जेटिक रखेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...