ट्रेवल में बोरियत दूर करने के लिए साथ रखें ये 5 चीजें: Boredom While Travelling
Avoid Boredom While Travelling

ट्रेवल में साथ रखें ये चीजें, नहीं होगी बोरियत

अगर आप ट्रेवल में होने वाली बोरियत से बचना चाहते हैं तो अपने साथ ये 5 चीजें जरूर लेकर चलें, आपका सफर कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगाI

Boredom While Travelling: सफर चाहे लंबा हो या छोटा, फ्लाइट का हो या फिर ट्रेन व अपनी गाड़ी का, थोड़े समय के बाद बोरियत महसूस होने ही लगती हैI उस समय समझ नहीं आता है कि क्या करें, कितना सोएं और कितना दूसरों से बातें करेंI बस यही लगता है कि अब जल्दी से पहुँच जाएँI लेकिन अगर आप ट्रेवल में होने वाली बोरियत से बचना चाहते हैं तो अपने साथ ये 5 चीजें जरूर लेकर चलें, आपका सफर कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा और आप अपने डेस्टिनेशन तक एन्जॉय करते हुए आराम से पहुँच जाएंगे, आइए जानते हैं कैसे-

Also read: पीरियड्स के दौरान टेंशन फ्री होकर ऐसे करें सफर!: Travelling During Period

Boredom While Travelling
keep books with you

ट्रेवल का समय सबसे अच्छा माना जाता है अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ने के लिए, इसलिए जब आप ट्रेवल के लिए पैकिंग करें तो अपने साथ कुछ अच्छी किताबें जरूर रखें ताकि जब आपका मन नहीं लगे तब आप इन किताबों का सहारा ले सकेंI अगर आपके पास कोई अच्छी किताब नहीं है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है आप अपने साथ न्यूज़पेपर भी साथ लेकर चल सकते हैं, न्यूज़पेपर पढ़ने से भी आपका समय बीत जाएगा और आपको बोरियत नहीं होगीI  

 sketch book
Don’t forget to keep a sketch book

स्केच बुक सुनकर आप सोच रहे होंगे कि आप कोई बच्चे हैं क्या जो स्केच बुक साथ लेकर चलेंगे, तो हाँ आपको बता दें कि ट्रेवल में स्केच बुक साथ लेकर चलने से आपको बोरियत नहीं होती हैI आप अपनी क्रिएटिविटी को भी अच्छे से निखार पाते हैंI आप ट्रेवल में कई ऐसी चीजें देखते हैं या अनुभव करते हैं, जिसे आपको स्केच बुक पर उतारना आसान होता हैI

games
Keep games with you to play

जी हाँ, ट्रेवल में आप अपने साथ कुछ मजेदार गेम्स जरूर रखें, जैसे लूडो, कार्ड्स क्यूब बॉक्स, उनो गेम इत्यादिI ट्रेवल में इन गेम्स को खेलने में काफी मजा आता है और बिलकुल भी बोरियत महसूस नहीं होती हैI अब आप सोचेंगे कि आप अकेले इन गेम्स को कैसे खेल पाएंगे, तो टेंशन क्यों लेते हैं आप अपने साथ ट्रेवल करने वाले लोगों को इन गेम्स खेलने के कहिए, फिर देखिए कैसे आपका सफर मजेदार बनेगा और आपकी दोस्ती भी सबके साथ हो जाएगीI 

diary and pen
keep a diary and pen with you

ट्रेवल में हमारे मन में कई विचार आते हैंI हम कई तरह के इमोशंस का अनुभव करते हैं, आप अपने उन इमोशंस को लिखने के लिए अपने साथ डायरी व पेन जरूर रखें और अपने मन में आने वाले सभी विचारों को इसमें लिखेंI आप खुद देखिएगा आपको खुद यकीन नहीं होगा कि आपने खुद से लिखा हैI  

songs and movies
Keep songs and movies in your phone

ट्रेवल में बोरियत दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने फोन में कुछ अच्छे गाने व मूवीज जरूर रखें, ताकि उन्हें देखने में आपका सफर कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा और इस समय का उपयोग करके आप एक मूवी भी देख पाएँगे, जिसके लिए शायद आप समय नहीं निकाल पाते हैंI