कोरोना वायरस का ये दौर कई सारे अनोखे अनुभव करा रहा है। घूमने के शौकीनों के लिए तो ये दौर पैरों की बेड़ी ही बन गया। वो घर से भी बहुत जरूरत पर ही निकाल पा रहे हैं। ऐसे में मनपसंद जगह जाना तो मानो दूर की कौड़ी है। सूटकेस अलमारी के ऊपर से मानो मुंह ही चिढ़ाते हैं। पासपोर्ट भी कहता है, ‘अरे इस्तेमाल तो करो’। लेकिन अब आपकी दिक्कत का हल मिल गया है। दरअसल इन बेड़ियों को खोलने के लिए बिलकुल नया फंडा हमारे सामने आ चुका है। ये वो फंडा है, जो घर से पैर बाहर निकाले बिना ही पूरी दुनिया घूमने का मौका देता है। इस प्यारे से मौके को कहते हैं वर्चुअल ट्रेवल। जिसका आजकल खूब ट्रेंड चला है। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए लोग घर से कदम बाहर निकाले बिना ही वर्चुअल ट्रेवल के सहारे दुनिया देख रहे हैं। इसमें तकनीक का सहारा मिल रहा है। वर्चुअल ट्रेवल कैसे हो रहा है और इससे जुड़ी दूसरी बातें आइए जानें-

गूगल दिखाए द ग्रेट कैनयन-
एरिजोना के द ग्रैंड कैनयन की सैर कराने का जिम्मा गूगल स्ट्रीट व्यू ने ले लिया है। इसमें आप 3 डी वर्चुअल टूर कर सकते हैं। इसमें आपको 360 डिग्री व्यू भी मिल सकता है।
एवरेस्ट की ऊंचाई-
वर्चुअल ट्रेवल की एक खासियत होती है, ये आपको एडवेंचर के वो अनुभव भी कराता है, जो आप असल जिंदगी में करने से हमेशा ही बचते रहे हैं। एवरेस्ट की चढ़ाई एक ऐसा ही अनुभव है। गूगल मैप के सहारे आप इस अनुभव को भी आसानी से महसूस कर सकती हैं। इसमें आपको बर्फ से ढके नेपाल और चीन के बीच एवरेस्ट का 360 डिग्री व्यू देखने को मिलेगा।

समुद्र के अंदर का नजारा-
समुद्र के अंदर की जिंदगी के बारे में आप क्या सोचते हैं। एक अनोखी दुनिया है ये, जिसको महसूस करने का अनुभव सबको नहीं मिलता है। मगर कोरोना का कहर है कि आप इस अनुभव के बारे में भी घर बैठे सोच सकते हैं। इसमें आपको कुछ यूट्यूब वीडियो का सहारा लेना होगा। इनमें भी आपको 360 डिग्री व्यू मिलेगा। आप सच में खुद को पानी के अंदर महसूस कर पाएंगी। https://www.youtube.com/watch?v=dk4N2pMZsas यहां क्लिक करके ये अनुभव मिल सकता है।

कनाडा की बर्फ-
कनाडा की पाउडर जैसी बर्फ वाले पहाड़ों पर स्कीइंग करने की कभी सोची है? अगर नहीं सोची तो भी और ऐसा करने की इच्छा है तो भी आपके घूमने का अनुभव अनोखा हो सकता। आपको ऐसा लगेगा मानो पूरे साजो सामान के साथ आप भी कनाडा की बर्फीली पहड़ियों में अपना हुनर आजमा रही हैं। साथ में जिंदगी भर का अनुभव ले रहीं हैं वो अलग। इसके लिए आपको https://www.youtube.com/watch?v=MD3YOcHyZ3s इस लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर आप बन्फ़्फ़ नेशनल पार्क और लेक लुइस स्की रिज़ॉर्ट जैसी जगहों को भी सामने से महसूस कर पाएंगी।
ये भी पढ़ें-
