इन गर्मियों में सस्ते बज़ट के साथ करना चाहते हैं कुछ प्रमुख तीर्थ स्थानों की यात्रा, तो आपके लिए IRCTC एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। देश के 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने के लिए आईआरसीटीसी विशेष ट्रेन चलाने जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन 2 जून से 13 जून तक देश के 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ ही कई दूसरे स्थानों के भी दर्शन कराएगी। पैकेज की कीमत 11340 रूपये है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में 11 रात और 12 दिन की यात्रा शामिल है। लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के 9 शहरों से इस ट्रेन से यात्रा शुरू की जा सकेगी।
टूर पैकेज में क्या होगा खास
इस IRCTC टूर पैकेज में यात्रा के दौरान रहने, खाने की सुविधा शामिल है। यात्रियों को यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय धर्मशालाओं में रुकने और बसों से सफर का खर्च भी पैकेज में ही शामिल है। बुकिंग के लिए वाराणसी, आगरा, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर और झांसी में संपर्क किया जा सकता है। आप लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सीधे पहुंचकर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर भी इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं या बुकिंग करा सकते हैं।
सात ज्योतिर्लिंगों के अलावा करेंगे यहां की भी यात्रा
इस सस्ते टूर पैकेज में आप सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर और शिरडी में साईं मंदिर के भी दर्शन करने को मिलेंगे। यात्रियों को ट्रेन में बैठने की सुविधा अकबरपुर, अयोध्या, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, ग्वालियर और झाँसी से मिलेगी।
