यूं तो हम मां के दिए गए प्यार को चाहकर भी नहीं लौटा सकते हैं लेकिन हम उन्हें थोड़े-थोड़े समय यह बताकर जरूर अच्छा फील करवा सकते हैं कि वो हमारे लिए कितनी खास हैं। मदर्स डे अपने मन की भावनाओं को मां को बताने का एक खास दिन है। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी मां के लिए इस मदर्स डे बहुत सी खास बातें कहीं हैं। आइए जानते हैं क्या है फिल्मी जगत के सितारों का अपनी मां के बारे में कहना।

सलमान खान
मेरी मां बहुत सिंपल हैं और सबको प्यार से लेकर चलती हैं। मुझे उनकी हर बात अच्छी लगती हैं फिर चाहे वो उनका प्यार हो या उनकी मार। उनका दिल बहुत नाजुक है। बचपन में शैतानी करने पर वो हमारी पिटाई करती थी और कुछ देर बाद ही गले लगा लेती थी। मैं उन्हें कभी दुखी नहीं देख सकता इसलिए जब भी मुझे कोई प्रॉब्लम होती है मैं उसे छुपाने की कोशिश करता हूं ताकि वो परेशान न हो। मैं हर जन्म में उन्हें मां के रुप में चाहता हूं। उनकी सबसे अच्छी बात ये है कि वो घर से किसी को भी भूखा नहीं जाने देती। उन्हें सबको खाना खिलाने में मजा आता है। वो दुनिया की बेस्ट मां हैं।

शाहरुख खान
आज मेरे पास सब कुछ है सिवाय मां के, काश आज वो जिंदा होती तो मैं बचपन की तरह उनकी गोद में सर रखकर अपनी सारी टेंशन भुला देता। अपनी बिजी जिंदगी के बावजूद मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं। जब भी उनके इंतकाल का वक्त याद आता है तो मैं कांप जाता हूं। उस वक्त मैं खुद को कितना अकेला महसूस कर रहा था ये सिर्फ मैं ही जानता हूं। हालांकि, मुझे बस इस बात का सुकून है कि मैंने उनका सपना पूरा कर दिया। लेकिन मेरी सक्सेस देखने के लिए वो मेरे साथ नहीं रही। मुझे पता है कि उनका आशीर्वाद आज भी मेरे साथ है जो मुझे हर परेशानी से बचाता है।

अमिताभ बच्चन
मां-बाप का साथ छूटते ही हम अनाथ हो गए। मैं अपनी मां को बहुत मिस करता हूं। अब तो बस उनकी यादें ही हैं। मेरे हर बर्थडे पर वो मेरी नजर उतारा करती थीं। भगवान की पूजा करके लाल टीका लगाती थीं और दो लड्डू दिया करती थी। उन लड्डूओं का स्वाद मैं आज भी नहीं भूला हूं। आज हम जो कुछ भी है अपनी मां के अच्छे संस्कारों और परवरिश की वजह से हैं। हम किस्मत वाले हैं जो हमें ऐसी मां मिलीं।

अर्जुन कपूर
मुझे जब भी मां की याद आती है, मैं दुखी हो जाता हूं। इसलिए मैं ज्यादा से ज्यादा बिजी रहने की कोशिश करता हूं ताकि उन्हें मिस न करूं। मैंने अपनी मां को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा है, मैं आज भी उस सदमे से उबर नहीं पाया हूं। मां के जाने के बाद जिंदगी में खालीपन सा आ गया है। अब बस मेरी बहन ही मेरे साथ है जिससे मैं अपनी हर बात शेयर करता हूं। मुझे बस इस बात की तसल्ली है कि मैंने अपनी मां के मरने से पहले उनकी सबसे बड़ी विश पूरी कर दी। वो मुझे स्टार बनते देखना चाहती थीं और मेंने वो कर दिखाया।

गोविंदा
मेरी मां की मौत के बाद मेरा बचपन भी पीछे छूट गया, क्योंकि जब तक मां-बाप का साया हमारे सर पर होता है तभी तक हम बच्चे होते हैं। जैसे ही वो हमसे दूर होते हैं हम जिम्मेदारी के बोझ तले दबकर बड़े हो जाते हैं। जब तक मेरी मां जिंदा थी, तब तक मैं उनके चरण धोकर पिया करता था। मैं उनको भगवान मानता था आज जब वो नहीं है तो मैं उनकी तस्वीर से ही आशीर्वाद लेता हूं। मेरी जिंदगी में एक ही गम है मेरी मां का साथ न होना जो मुझे कभी खुश नहीं होने देता

सोनाक्षी सिन्हा
मैं अपनी मां की फेवरेट बेटी हूं। जब मैं गोल-मटोल थी तब भी उनकी नजर में दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की थी और आज जब मैं हीरोइन बन गई हूं तब भी उनकी सोच बदली नहीं है। वो आइडियल मां है जिन्होंने न सिर्फ मुझे सही परवरिश दी बल्कि जिंदगी में उसूलों के साथ जीना सिखाया। मां ने हमे जो सीख दी है उसके बाद हम दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न चले जाए, कभी भी बिगड़ नहीं सकते। मेरे लिए हर दिन मदर्स डे है।

आलिया भट्ट
मैं अपनी मां से बहुत प्यार करती हूं वो आज भी मुझसे ऐसे बिहेव करती हैं जैसे मैं कोई छोटी बच्ची हूं। जब वो किसी बात पर नाराज हो जाती है तो बहुत प्यारी लगती हैं। उन्हें मनाना मुझे बेहद अच्छा लगता है। मुझे याद है कि कैसे बचपन में मेरी हर सक्सेस पर मां मुझे प्यारी सी किस और चॉकलेट दिया करती थी। जब उन्होंने पहली बार मुझे परदे पर देखा था तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। मेरी दिली तमन्ना है कि मैं मां को वर्ल्ड टूर पर ले जाउं और उन्हें दुनिया भर की खुशियां दूं

जूही चावला
मैं आज भी वो हादसा नहीं भूली जब रोड एक्सीडेंट में मेरी मां की जान चली गई थी। उस वक्त वो मेरे साथ फॉरेन में थी जहां मैं अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। मैं उनको बहुत मिस करती हूं। खास तौर पर मदर्स डे पर मुझे उनकी बहुत याद आती है, क्योंकि भले ही साल के बाकी दिन मैं अपने काम में बिजी रहूं। लेकिन मदर्स डे मैं उनके साथ ही मनाती थी। उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। ऊपरवाले से बस यहीं दुआ है कि वो जहां भी हो सुकून और शांति से हो।

रणवीर सिंह
जब मैं शूटिंग के सिलसिले में बाहर रहता हूं तो अपनी मां को बेहद मिस करता हूं। खासतौर पर उनके हाथ का बना हुआ खाना। वो आज भी मुझे छोटा बच्चा समझती हैं। उन्हें हरदम यहीं टेंशन रहती है कि उनके बच्चे को किसी की नजर न लग जाए। जब मुझे डेंगू हो गया था तो उन्होंने खाना-पीना ही छोड़ दिया था।
