Butterfly Park
Butterfly Park

Butterfly Park: फूल और तितलियों की कहानी तो आप बचपन से सुनते आ रहे होंगे, लेकिन अगर आपको सच में तितलियों की दुनियां का साफ नजारा मिल जाय तो कैसा रहेगा। अगर आप आने वाले समर वेकेशन में कहीं घूमने का सोच रहे हैं या फिर दिल्ली जाने का प्लान बना रहें तो आज आपके लिए एक खुशखबरी है। इसमें तो कोई संदेह नहीं है कि दिल्ली में घूमने के लिए बहुत कुछ हैं लेकिन अभी हाल फिलहाल में एक नया पार्क बनाया जा रहा है। तितली पार्क, जहां आपको रंग बिरंगी ढ़ेरों तितलियां देखने को मिलेंगी। गौर करने वाली बात है कि ये पार्क एक एकड़ जमीन में बनी है।

Butterfly Park
This park is built in one acre of land.


अब आप सोच रहे होंगे की आखिर कहां है ये पार्क और कितनी दूर है , क्या- क्या खास है देखने को तो इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

दिलवालों की दिल्ली में बहुत से घूमने के लिए पार्क बने हुए है जैसे सेंट्रल, थीम पार्क, जहां आप अपने परिवार के साथ टाइम बिता सकते है। इन पार्कों में कई इवेंट और एक्टिविटीज भी होती हैं। इसी को देखते हुए बहुत लंबे समय बाद दिल्ली में पहला तितली पार्क खोला गया है, जहां आपको बहुत प्रकार की तितलियाँ देखने को मिलेगी। यह सिंघु बॉर्डर से एक किलोमीटर दूर मर्मुरपुर गांव में है जहां एक एकड़ जमीन इस पार्क के लिए है।

Butterfly Park
More than 10 species of butterflies will be seen


आपको बता दे कि यह काम उत्तरी ज़िले के उप वन संरक्षक विपुल पाण्डेय द्वारा किया गया है और उन्होंने बताया कि यह काम पिछले साल से चल रहा था जो अब पूरा हो चूका है। साथ ही उनका कहना है कि यह कार्य परियोजना विभाग द्वारा सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है। इस पार्क में आपको सिर्फ तितलियाँ ही नहीं दिखेगी बल्कि जीवन के बारे में भी प्रेरणा मिलेगी। ऐसे में तितलियों की बात करें तो वह 10 से भी ज्यादा तितलियों की प्रजाति देखने को मिलेगी। 

जाते-जाते आपको बता दूं कि तितली पार्क को दर्शाते हुए वहा एक रंग-बिरंगी तितली का बड़ा आकार भी देखने को मिलेगा और साथ ही लोगो के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनवाए गए है जिससे लोग आकर्षित हुए। वहा खूबसूरत नर्सरी कि भी जगह है जहां तुलसी, आंवला, पीपल, अर्जुन, इमली, बहेड़ा समेत अन्य पौधे देखने को मिलेंगे। अंदर से तो पार्क वाकई बेहद सुंदर और प्राक्रतिक माहौल से भरपूर है। आप दिल्ली जाएं तो आपको एक बार बटरफ्लाई पार्क जरुर घूमना चाहिए।

Leave a comment