कुछ महिलाओं को अकेले घूमना भी अच्छा लगता है और यह कोई बुरी बात भी नहीं है। ऐसे में टेन आदि से सफर करना भी लाजमी है। कई बार ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं होता और उसके जैसी अन्य समस्याएं हो जाती है जिनके बारे में पहले से ही आपको पता होना चाहिए। जिनका ध्यान रख महिलाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हें और सफर का पूरा आनंद भी ले सकती हैं। आइए जाने कैसे- 
 
  • ट्रेन में अगर अकेली महिला सफर कर रही है और उसके पास टिकट नहीं है तो भी उसे ट्रेन से नीचे नहीं उतारा जा सकता ताकि वह सुरक्षित रहे उसे ऐसे ही किसी भी जगह नहीं उतारा जा सकता बल्कि उसे सुरक्षित गंतव्य स्टेशन पर जाने दिया जाता है।
  • अगर महिला आरक्षित कोच में सफर कर रही है और उसकी सीट कंफर्म नहीं हुई है और वेटिंग लिस्ट में नाम है तो भी महिला वेटिंग टिकट पर यात्रा कर सकती है।
  • अगर महिला ने स्लीपर की टिकट ली है और वह एसी 3 में यात्रा कर रही है तो उससे केवल टीटीई अनुरोध कर सकता है कि वह स्लीपर कोच में जाएं. उसके साथ जबरदस्ती करके दूसरे कोच में नहीं भेजा जा सकता है। 
  • अगर आप लंबी दूरी की यात्रा कर रही है और आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपको तंग करने की कोशिश कर रहा है तो उसे बात को हल्के में ना लें बल्कि उसकी शिकायत आसपास बैठे लोगों से करें और अगला स्टेशन आते ही उसकी कंपलेंट टीटी से करें।
  • अगर लगे कि तबियत खराब हो रही है तो तुरंत मदद मांगे और अपने घरवालों को भी सूचित करें। अच्छा तो यह होगा कि आप घर से निकलने से पहले अपनी सभी जरूरी दवाईयां लेकर ही निकलें।
  • रात के सफर में अपने सामान की सुरक्षा की जिम्मेवारी सिर्फ आपकी ही है इसलिए इसके लिए किसी पर भी भरोसा ना करें। अपना सभी जरूरी सामान अपने पास रख कर सोएं। अच्छा तो यह है कि बहुत ज्यादा ज्वेलरी आदि रख कर या पहन कर सफर ना करें और अगर साथ में इस तरह की चीजें है भी तो कोशिश करें कि उपर की बर्थ आप किसी के साथ एक्सचेंज कर लें और उपर सोएं वहां पर चोरी की गुंजाइश थोड़ा कम होती है।
  • आप किस टेन से जा रही हैं और कब पहुंचेंगी, वहां कहां ठहरी हैं। हर बात की जानकारी आपके परिवार को होनी ही चाहिए। इसके अलावा अगर उस जगह पहुंचकर कैब आदि कर रही हें तो उसे कैब की पूरी डिटेल घरवालों को दें। ऐसा करना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है।
  • अगर रास्ते में कुछ लोग ज्यादा ही मित्रता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हें तो सतर्क रहें और उन्हें एक बार शक की नजर से देखना भी बुरा नहीं है लेकिन अगर फिर भी लगे कि सब ठीक है तो मर्यादित व्यवहार के साथ अपना सफर पूरा करें।
  • किसी पर बहुत ज्यादा भरोसा भी ना करें अगर कोइ्र खाने पीने के लिए कुछ देता है तो उसे अवाॅइड करना ही बेहतर है।

ये भी पढ़ें-

अमरनाथ यात्रा: प्राकृतिक नजारों से सजा है बाबा बर्फानी का दरबार

जानिए 14 साल के वनवास के दौरान कहाँ-कहाँ रहे थे श्रीराम 

पहाड़ों में है मां वैष्णो का धाम, जानिए कब, कैसे करें यात्रा

बिना घी,तेल के जलती है यहां अखंड ज्वाला