रेलवे रिटायरिंग रूम के बारे में जान लीजिए
जब ट्रेन समय से 3-4 घंटे लेट हो तो यात्री आसानी से इस कमरे को बुक कर सकते हैं।
Travel Tips: आपको कम दूरी तय करना हो या दूर तक किसी दूसरे राज्य में जाना हो हम ट्रेन का सफर जरूर करते हैं। ट्रेन से सफर करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है। वहीं कभी- कभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की सुविधाएं भी दी जाती हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए स्कीम या फैसिलिटीज देती रहती है। ट्रेनों की सुविधा के साथ ही रेलवे अपने स्टेशनों पर भी कई सुविधाएं देती हैं। तमाम सुविधाओं के साथ कभी कभी लंबी दूरी को तय करने वाले ट्रेन आने में देरी हो जाती है। कई बार ट्रेनें 3-4 घंटे या इससे भी ज्यादा लेट हो जाती हैं। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के लिए घंटों रेलवे स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में आप आराम करने के लिए रेलवे रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं वह भी कुछ 30-40 रुपये खर्च करके। ज्यादातर लोगों को इस सुविधा के बारे में पता नहीं हैं। तो चलिए आज हम आपको उन इस रेलवे सुविधा से परिचित करवाते हैं।

क्या हैं रेलवे रिटायरिंग रूम?
रेलवे रिटायरिंग रूम भारतीय रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाले ऐसे कमरे हैं जो पूरे भारत के अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं, जो एसी और नॉन एसी दोनों हैं वहीं सिंगल, डबल बैड और शयनग्रह में भी उपलब्ध हैं। जब ट्रेन समय से 3-4 घंटे लेट हो तो यात्री आसानी से इस कमरे को बुक कर सकते हैं और आराम से सो सकते हैं, बैठ सकते हैं और ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। इन कमरों में आपको महंगे होटलों जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

किन स्टेशनों पर है सुविधा
अगर आपके पास कंफर्म टिकट हैं तो आप आसानी से भारतीय रेलवे के लग्जरी रिटायरिंग रूम में बुकिंग कर सकते हैं। यह रूम्स आपको लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर मिल जाएगा। नई दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे बड़े स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम की सुविधा उपलब्ध है।
आपको बता दें देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर कुल 23 रिटायरिंग रूम है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ,आगरा और गोरखपुर, बड़ौदा बिलासपुर, थिवीम, मडगांव, काचीगुडा, उडुपी, सियालदह, त्रिचुरापल्ली, जयपुर,मदुरई, तिरुपति, अहमदाबाद, टाटानगर, राजेंद्र नगर पलक्कड़ मुंबई सेंट्रल,लोनावला, ग्वालियर, नासिक और जलगांव में रिटायरिंग रूम उपलब्ध हैं। आप चाहें तो एसी और नॉन एसी कमरे की बुकिंग कर सकते हैं।

कैसे बुक करें रूम
रेलवे के रिटायरिंग रूम का संचालन आईआरसीटीसी करता है। ऐसे में स्टेशनों पर कमरे को बुक करने के लिए आपके पास एक वैध पीएनआर नंबर होना जरूरी है। इसके अलावा आप रेलवे की वेबसाइट https://www.rr.irctctourism.com/#/home पर क्लिक कर अपने PNR नंबर, ट्रेन टिकट, आधार या पैन कार्ड और फोन की मदद से बुकिंग कर सकते हैं। वहीं आप इसे टिकट काउंटर पर जाकर भी बुक कर सकते हैं।
कमरे का चार्ज
भारतीय रेलवे आपको सिर्फ 40 रुपये में आपको शानदार रूम में 48 घंटे तक रुकने की सुविधा देता है। आप इन रूम्स को 1 घंटे से लेकर 48 घंटे तक के लिए बुक कर सकते हैं। वहीं 24 घंटे के लिए 20 रुपये का चार्ज है। वहीं डोरमेट्री रूम के लिए आपको मात्र 10 रुपये देना होगा। रिटायरिंग रूम फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर बुक होता है।।
