साउथ इंडिया के टॉप डेस्टिनेशन जहां करें अपनी ड्रीम वेडिंग: Destination Wedding In South India
Destination Wedding In South India

साउथ में शादी करने की ख़ास बात

साउथ इंडिया को अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। इस जगह पर बहुत ही ख़ूबसूरत तरीक़े से समारोह आयोजित किए जाते हैं। शादी विवाह के मौके पर तो यह माहौल और भी ख़ास बन जाता है। यदि आप अपनी शादी को कुछ खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो साउथ इंडिया में शादी रचा सकते हैं। इस जगह पर कई बेहतरीन वेडिंग डेस्टिनेशन हैं, जहां आप अपनी शादी के हर पल को खूबसूरत बना सकते हैं। साउथ इंडिया की संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहर शादियों के लिए बहुत ही आदर्श मानी जाती है। 

Destination Wedding In South India: साउथ इंडिया को अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। इस जगह पर बहुत ही ख़ूबसूरत तरीक़े से समारोह आयोजित किए जाते हैं। शादी विवाह के मौके पर तो यह माहौल और भी ख़ास बन जाता है। यदि आप अपनी शादी को कुछ खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो साउथ इंडिया में शादी रचा सकते हैं। इस जगह पर कई बेहतरीन वेडिंग डेस्टिनेशन हैं, जहां आप अपनी शादी के हर पल को खूबसूरत बना सकते हैं। साउथ इंडिया की संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहर शादियों के लिए बहुत ही आदर्श मानी जाती है। 

Also read: भारतीय संस्कृति में आषाढ़ मास का महत्त्व

केरल में स्थित उटी को दुनिया भर में एक सुंदर हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। इस जगह की शांत और ठंडी जलवायु, हरे-भरे बाग़ और खूबसूरत झीलें इसे एक ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल बनाते हैं। लेकिन कुछ वर्षों से लोग इस जगह को एक परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी जानने लगे हैं। उटी की खासियत यह है कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति आपको विदेश जैसा अनुभव देती है। यहां के रिजॉर्ट्स और होटल्स में शादी करना एक शानदार अनुभव हो सकता है। इसलिए लोग इस जगह पर आकर शादी रचाना पसंद करते हैं। 

चेन्नई साउथ इंडिया का एक प्रमुख शहर है जिसकी वजह से इस जगह पर देश भर से लोग घूमने के लिए आते हैं। लेकिन यह शादी के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन्स भी साबित हो रहा है। खासकर, यहां के मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों पर शादी करने का एक अलग ही मजा है। चेन्नई का प्रसिद्ध कांचिपुरम मंदिर और अद्भुत समुद्र तट यहां की शादियों को बहुत ही ख़ास और रोमांचक बना देते हैं। यहां के होटल और रिसॉर्ट्स में भी आप अपनी शादी के कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित कर सकते हैं। 

Destination Wedding In South India
Wedding In Kovalam South India

कोवलम केरल का एक प्रसिद्ध बीच टुरिस्ट डेस्टिनेशन है। यदि आप समुद्र के किनारे अपनी शादी करना चाहते हैं तो कोवलम एक आदर्श जगह है। इस जगह के सफेद रेत और नीले समुद्र के दृश्य शादी के हर पल को रोमांटिक बना देते हैं। कोवलम के रिजॉर्ट्स और बीच के व्यू बहुत ही सुंदर लगते हैं। इस जगह के रिसॉर्ट्स में शादी के आयोजन बड़े शानदार तरीके से किए जाते हैं। शादी के साथ आप अपने मेहमानों का राजस्थानी या साउथ इंडियन डिशेज़ के साथ स्वागत कर सकते हैं। 

बेंगलुरू दुनिया भर में ‘सिलिकॉन सिटी’ के नाम से जाना जाता है। यह जगह घूमने के साथ शादी के लिए भी उपयुक्त मानी जाती है। यह शहर शादी के लिए एक बहुत ही सुंदर वातावरण प्रदान करता है। इस शहर में आधुनिकता और पारंपरिक संस्कृति का ख़ूबसूरत मिश्रण देखने को मिलता है। बंगलोर में शादी का अनुभव पारंपरिक कर्नाटकी रस्मों के साथ-साथ आधुनिक शादियों की भी पूरी सुविधा देता है। बंगलोर का मौसम भी पूरे साल अच्छा रहता है, जो शादी के लिए आदर्श होता है।

Mangaluru
Wedding In Mangaluru South India

मंगलुरु कर्नाटक राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक बहुत ही ख़ूबसूरत और लाजवाब पर्यटन स्थल है। इस जगह की ख़ूबसूरती बेमिशाल है जिसकी वजह से लोग यहाँ पर आकर शादी करना भी पसंद करते हैं। यही वजह है कि यह एक पर्यटन स्थल के साथ साथ एक बेहतरीन वेडिंग डेस्टिनेशन भी है। मंगलुरु के बीच रिसॉर्ट्स आपके शादी के अनुभव को बहुत ही शाही और शांति से भरा माहौल प्रदान करते हैं। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...