शीशे सी चमकेगी त्वचा अगर नहाने से पहले ये टिप्स करेंगी फॉलो: Shower Routine for Skin
Shower Routine for Skin

शीशे सी चमकेगी त्वचा अगर नहाने से पहले ये टिप्स करेंगी फॉलो : glowing skin tips before bath

इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बुनियादी टिप्स लेकर आए हैं, जो चेहरे की प्राकृतिक चमक को बनाए रखने में सहायक हो सकते हैं।

Shower Routine for Skin: चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय करती हैं और स्किन केयर रूटीन का पालन भी करती हैं। इसके बावजूद, कई बार चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बुनियादी टिप्स लेकर आए हैं, जो चेहरे की प्राकृतिक चमक को बनाए रखने में सहायक हो सकते हैं।

Also read: सर्दियों में बदल डालें अपना स्किन केयर रूटीन: Winter Skin Care Routine

नारियल तेल का यूज करें

Shower Routine for Skin
massage with coconut oil

अगर आप अपनी स्किन को सुन्दर और शाइनी बनाना है तो इसके लिए जरुरी है कि आप नहाने से पहले नारियल तेल से त्वचा की हल्की मसाज करें। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और डेड स्किन सेल्स भी आसानी से हट जाते हैं। इससे त्वचा को एक नैचुरल ग्लो मिलता है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि कई लोगों को नारियल तेल लगाने के बाद शरीर में रेशेज की समस्या हो जाती है, अगर आपको भी नारियल तेल से दिक्कत हो तो इसको यूज न करें।

अपने फेस पर बार-बार साबुन न लगाएं

washing face
don’t wash your face again and again

कई लोगों की आदत होती है बार बार अपना फेस धोने की, जिसमें तो कई लोग चेहरे पर बार बार साबुन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से आकी त्वचा का ग्लो कम हो सकता है। बार बार साबुन के उपयोग से त्वचा का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जिससे स्किन ड्राई और बेजान दिखने लगती है और चेहरे की चमक कम हो जाती है। चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश का उपयोग करना बेहतर होता है। अपने लिए सही फेस वॉश को चूज करना हो तो इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं।

रात के समय भी अपना फेस साफ़ रखें

Clean face
keep your face clean while sleeping

जो लोग दिन भर ऑफिस में रहते हैं या जो लोग घर के काम में भी व्यस्त रहते हैं, तो ऐसे में लोग अक्सर रात के समय अपने फेस को साफ़ नहीं करते, जो कि बहुत गलत है। धूल-मिट्टी और पोलुसन का असर चेहरे पर भी पड़ता है, इसलिए दिन में दो बार चेहरे को साफ करना जरूरी है। खासकर रात में सोने से पहले चेहरा जरूर साफ करें, ताकि धूल-मिट्टी और पोलुसन से होने वाली स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचा जा सके। अगर आप मेकअप लगाती हैं, तो इसे रात में अच्छी तरह से साफ करके ही सोएं।

फेस मास्क का यूज करे

face mask
apply face mask

चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए हफ्ते में दो बार फेस मास्क लगाना काफी फायदेमंद है। फेस मास्क के इस्तेमाल से स्किन की समस्याएं कम होती हैं और साथ ही स्किन पर नेचुरल चमक भी आती है। अगर आप अपने फेस पर मास्क लगाना चाहती हैं, तो आप नेचुरल चीज़ों से भी फेस मास्क बना सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे इसके लिए एक्सपर्ट से सलाह लेना बेहतर रहेगा।इसके अलावा, आप बाजार में उपलब्ध फेस मास्क का भी उपयोग कर सकती हैं।

इन सभी बातों के अलावा आपको कुछ और बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे:

मेकअप लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें, रात को सोते समय मेकअप को पूरी तरह से हटाना न भूलें, इसके बाद फेस पर मोशराजर क्रीम लगाएं, बहुत ज्यादा मेकअप से बचें।

तो ये हैं कुछ खास टिप्स, जो आपके फेस को शीशे सी चमक देगा।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...