Asfi Javed Ethnic Looks: अपने क्रिएटिव और अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के कारण सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद आए दिन नए-नए फैशन ट्रेंड सेट करती रहती हैं। और अपने फैशनेबल लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं। जिसमें कई बार उनके लुक्स को पसंद किया जाता है और कई बार अपनी फैशन सेंस के कारण ट्रॉल होना पड़ता है। बहरहाल, आज उर्फी जावेद को हर कोई बखूबी जनता है। लेकिन आपको बता दें, आज हम रियलिटी शोज ‘फॉलो कर लो यार’ में नजर आने वाली उर्फी की छोटी बहन अस्फी जावेद के बारे में बात करने वाले हैं। जो एक सोशल मीडिया स्टार हैं और इंस्टाग्राम पर लाखों लोग उन्हें फॉलो और पसंद करते हैं। यूं तो अस्फी का स्टाइल बहन से एकदम अलग है, लेकिन ग्लैमर के मामले में अस्फी उर्फी से बिल्कुल कम नहीं है। आइए आज अस्फी के एथेनिक लुक्स पर नजर डालते हैं।
अस्फी जावेद के ट्रेंडी एथेनिक लुक्स देख आप भी हो जाएंगे इनकी खूबसूरती के कायल
एलिगेंट पिंक फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी
बड़ी बहन उर्फी जावेद की तरह बेहद खूबसूरत दिखने वाली अस्फी जावेद काफी सटल और एलिगेंट एथेनिक लुक्स स्टाइल करना पसंद करती हैं। इस लुक में अस्फी के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत बेबी पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड शिफॉन साड़ी को प्लेन बैकलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। ग्लोइंग मेकअप लुक और वेवी बालों के साथ अस्फी से लुक को कंप्लीट किया है।
सुपर ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंटेड सूट
आजकल वाइब्रेंट कलर्स में फ्लोरल प्रिंटेड स्ट्रेट कट सूट जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। इस लुक में अस्फी भी बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश वी नेक ब्लू फ्लोरल प्रिंटेड सूट वियर करती नजर आ रही हैं। अस्फी ने इस लुक को काफी सटल और सिंपल रखा है। आप भी इस तरह के आउटफिट में एलिगेंट नजर आना चाहती हैं। तो अस्फी जावेद के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
रॉयल लुक इन स्वान व्हाइट साड़ी
अस्फी जावेद ने इस लुक में बेहद खूबसूरत स्वान व्हाइट कलर की नेट एंब्रॉयडेड साड़ी को यू नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। अस्फी का ये साड़ी लुक काफी ट्रेंडी है, जिसे रॉयल टच देने के की उन्होंने मैसी बन हेयर स्टाइल और हैवी कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। इस लुक में अस्फी के मेकअप लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट साड़ी के साथ ब्राउन स्मोकी मेकअप लुक क्रिएट किया है। जो उनके आउटफिट को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।
सुपर स्टाइलिश लेवेंडर काफ्तान सूट
एलिगेंट न्यूड कलर्स में वेस्टर्न से लेकर एथेनिक वियर तक सभी आउटफिट्स काफी ट्रेंडी और सुपर स्टाइलिश लगते हैं। इस लुक में अस्फी ने बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी लेवेंडर कलर के काफ्तान सूट को मैचिंग चूड़ीदार के साथ कैरी किया है। हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ ये सुपर स्टाइलिश आउटफिट अस्फी को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। ऐसे में इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अस्फी ने मेकअप को ग्लोइंग और बालों को कर्ल किया है।
