मसूरी, देहरादून से कम नहीं हैं उत्तराखंड के ये ऑफबीट हिल स्टेशन, यहां मिलेगा नेचर और एडवेंचर: Hill Station in Uttarakhand
Hill Station in Uttarakhand

Overview:

हिल स्टेशनों पर उमड़े पर्यटकों के सैलाब ने सभी की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम और पर्यटक स्थल देखने के लिए घंटों की लाइनें आपकी छुट्टियों का मजा खराब कर सकती हैं। ऐसे में मशहूर हिल स्टेशनों की जगह आप ऑफबीट डेस्टिनेशन पर जाएं।

Hill Station in Uttarakhand: गर्मी की छुट्टियां होते ही लोग हिल स्टेशनों की ओर रुख करते हैं, लेकिन पर्यटकों की भारी संख्या के कारण ​छुट्टियों का आधा समय तो जाम में फंसे-फंसे ही निकल जाता है। हर जगह इतनी भीड़ होती है कि आप चाहते हुए भी ठीक से घूम नहीं पाते। ऐसे में मशहूर हिल स्टेशनों की जगह आप कुछ ऐसे ऑफबीट डेस्टिनेशन पसंद करें, जो आपको नेचर के करीब भी ले जाएं और आप भीड़भाड़ से दूर सुकून से अपनी ​छुट्टियां भी बिता पाएं। अगर आप भी ऐसी ही जगहों की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं उत्तराखंड की 6 ऐसी ही शानदार ऑफबीट डेस्टिनेशन।

Also read : भारत की इन जगहों पर देखकर आंखों को भी नहीं होगा विश्वास, दूसरी दुनिया में होने का मिलेगा फील: Unbelievable Places of India

 Hill Station in Uttarakhand
Lush green forests, vast grasslands, snow-capped mountains will welcome you with open hearts as soon as you step into Chopta.

हरे-भरे जंगल, दूर तक फैले घास के मैदान, बर्फ से ढके पहाड़ चोपता में कदम रखते ही आपका दिल खोलकर स्वागत करेंगे। यह वो जगह है जो आपके मन और आत्मा को शांति और आंखों को सुकून देगी। यहां का शांत वातावरण आपको एनर्जी प्रदान करता है। ट्रेकिंग के शौकीन लोगों के लिए यहां दो शानदार ट्रैक हैं, तुंगनाथ और चंद्रशिला।  

ये जरूर देखें : देवरिया ताल, उखीमठ, तुंगनाथ, कंचुला कोरक मस्क डियर सेंचुरी, चंद्रशिला।

मुनस्यारी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत ऑफबीट हिल स्टेशन में से एक है। अगर आप नेचर और एडवेंचर की तलाश कर रहे हैं तो यहां आना तो बनता है। यहां ऐसे शानदार ट्रैक हैं, जहां आप प्रकृति को करीब से महसूस कर सकते हैं। मिलम-खलिया टॉप, छिपलाकोट बुग्याल, खलिका दर्रा  और नामिक ट्रैक इनमें प्रमुख हैं। खूबसूरत पहाड़ों और घने जंगलों से अटा मुनस्यारी आपको भागदौड़ भरी जिंदगी की थकान से थोड़ा आराम देगा।

ये जरूर देखें : बिर्थी फॉल्स, आदिवासी विरासत संग्रहालय, महेश्वरी कुंड, कालामुनी टॉप, पंचचूली पीक और थामरी कुंड।  

अगर आप एक नेचर लवर हैं और पक्षियों की चहचहाहट पसंद है तो पंगोट आपके लिए बेस्ट प्लेस है। यहां आप पक्षियों की चहचहाहट के साथ ही अपनी आंखें खोलेंगे, क्योंकि यह 250 से भी ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों का घर है। अधिकांश लोग इस खूबसूरत जगह के विषय में ज्यादा जानते नहीं हैं, लेकिन यहां आकर आप भीड़ भाड़ से दूर क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे। यहां पहाड़, हरियाली, पानी, एकांत आपको सब मिलेगा।  

ये जरूर देखें : नैना देवी बर्ड रिजर्व, कैंची बांध, हिमालय बोटॉनिकल गार्डन और हिमालय व्यू पॉइंट।

लंढौर को मिनी मसूरी भी कहा जा सकता है। यहां आपको वो सब मिलेगा जो आप मसूरी में अनुभव करना चाहते हैं, हालांकि यहां वैसी भीड़भाड़ आपको ​नहीं मिलेगी। हरियाली ओढ़े पहाड़, झरने से लेकर अद्भुत नजारों और जर्मन बेकरी तक यहां सब है। यहां आप सुकून और शांति के साथ अपनी हॉलिडे बिता सकते हैं।

ये जरूर देखें : लंढौर बेकहाउस, द हॉन्टेड हाउस

देवदार के घने जंगल, सेब के बाग, हरे मैदान, पहाड़ों पर बसे घर इन सबके कारण खिरसू किसी खूबसूरत पेंटिंग सा नजर आता है। हिमालय की गोद में बसा यह खूबसूरत गांव आपका दिल जीत देगा। पौड़ी से मात्र 19 किलोमीटर दूर इस शानदार ऑफबीट हिल स्टेशन पर आपको भीड नहीं सिर्फ नेचर मिलेगी। यहां कई शानदार ट्रैक हैं, जहां आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।    

ये जरूर देखें : घंडियाल देवी मंदिर, कंडोलिया देवता मंदिर, उल्का गढ़ी  ट्रेक

सुकून और शांति तलाश रहे हैं तो कौसानी आपके लिए बेस्ट जगह है। हिमालय की गोद में बसी यह जगह कई मायनों में अनोखी है। यहां घने जंगल भी मिलेंगे तो बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां भी। यह जगह ट्रेकर्स, कपल्स, फोटोग्राफर्स सभी के लिए स्वर्ग जैसी है। यहां मॉल रोड और चाय के बागान भी है तो ट्रैकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग, माउंटेन बाइकिंग और रैपलिंग जैसी एक्टिविटी भी।  

ये जरूर देखें : बैजनाथ मंदिर, रुद्रधारी फॉल्स, नंदा देवी, पंचाचूली, अनासक्ति आश्रम, कौसानी चाय बागान, मॉल रोड।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...