Hill Station for a Summer Vacation
Hill Station for a Summer Vacation

Hill Stationfor a Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। अभी भी आपके पास मौका है जब तक बच्चों के स्कूल नहीं खुल रहे हैं आप किसी ठंडी और शांत जगह पर फैमिली ट्रिप कर सकते हैं। अपने देश में ऐसी कई जगहें हैं जहां पर गर्मी के दिनों में जाया जा सकता है। अगर आप सुकून वाली जगह के बारे में सोच रहे हैं तो उस परेशानी का हल आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। आपने कई ऐसी जगहों का नाम सुना होगा जो कि बिल्कुल कॉमन हैं। मगर हम जो नाम बताने जा रहे हैं उनके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे हिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर गर्मियों के दिनों में जाया जा सकता है। जहां आपको सुकून तो मिलेगा ही साथ ही आप और आपके बच्चे ट्रैकिंग आदि का मजा भी ले सकेंगे। गर्मियों में घने जंगलों, पहाड़ों की खूबसूरती, नदी किनारे के हरे-भरे मैदान आदि का दीदार करना सुकून भरा ही होगा। आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में और क्या मिल सकता है वहां…

Also read : समर वेकेशंस में बजट की चिंता किए बगैर बना सकते हैं, इन शानदार जगहों का प्लान: Tourist Destination

कल्पा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल की वादियों का मोह किसे नहीं है। हम सब वहां एक न एक बार जरूर घूमने के लिए जाना चाहते हैं। वहां कई घूमने वाले स्पॉट हैं। मगर आज हम बात करने जा रहे हैं कल्पा के बारे में। यह बेहद खूबसूरत स्थान है जो हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है। इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। आप यहां ट्रैकिंग कर सकते हैं। साथ ही साथ सतलुज नदी, सेब के बागीचे, देवदार के घने जंगल भी देख सकते हैं। गर्मियों में यहां आनंद मिलने वाला है।

अस्कोट (उत्तराखंड)

उत्तराखंड में भी घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं, जहां पर आप गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए जा सकते हैं। मगर हिल स्टेशन की बात करें तो इसमें से एक है अस्कोट। यह हिल स्टेशन भारत-नेपाल सीमा के पास मौजूद है। यहां पर आप ट्रैंकिंग का मजा ले सकते हैं। देवदार के हरे और घने पेड़ों के साथ ही रोडोडेड्रौन के जंगलों की घुमक्कड़ी कर सकते हैं। गर्मियों में यहां आप अच्छे से समय बिताकर वापस आ सकते हैं।

चटपाल (जम्मू कश्मीर)

Hill Station for a Summer Vacation
Hill Station for a Summer Vacation

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है। इसके अलग-अलग हिस्सों की बात करना ही बेमानी होगी। मगर आप घूमने के लिए गर्मियों में जाना चाहते हैं तो कश्मीर को आप चुन सकते हैं। यहां शांगस जिले में स्थित चटपाल एक ऐसा स्थान है, जहा पर सुकून का वक्त गुजार सकते हैं। नदी के किनारे पर मैदान में बैठकर आप प्रकृति के होने का अहसास कर सकते हैं। अगर परिवार के साथ जाना चाहते हैं तो आप यहां पर जा सकते हैं।

तुंगी (महाराष्ट्र)

जब हम महाराष्ट्र की बात करते हैं तो यहां पर घूमने के लिए बहुत सी जगहों के नाम हमारे सामने होते हैं। मगर यहां पर आपको एक ऐसा हिल स्टेशन मिलने वाला है जहां पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं। साथ ही साथ आप शांति से अपना दिन बिता सकते हैं। इस हिल स्टेशन का नाम है तुंगी। यह महाराष्ट्र का ऐसा ऑफबीट स्थान है जहां पर जाने के बाद आप उसकी खूबसूरती में खो जाएंगे। एक बार आप अपने परिवार और बच्चों के साथ जरूर जा सकते हैं।

केम्मनगुंडी (कर्नाटक)

बैंगलोर से करीब 273 किलोमीटर दूर स्थित है कर्नाटक का चिक्कमगलरू जिला। इसी जिले में स्थित है दक्षिण भारत के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक केम्मनगुंडी। अगर हम बात करते हैं दक्षिण के हिल स्टेशनों की तो ऊटी और कोडाईकनाल के बारे में लोग जानते हैं। मगर केम्मनगुंडी भी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है, जहां गर्मी की छुट्टिया बिताई जा सकती हैं। दक्षिण में स्थित इस जगह पर आपको प्रकृति की खूबसूरत वादियां देखने को मिलेंगी।