कर्नाटक के खूबसूरत हिल स्टेशन
Hill Station of Karnataka

Hill Station of Karnataka : कर्नाटक दक्षिण भारत का वह सबसे बड़ा राज्य है, जो संस्कृति और कला की महान विरासत को संजोए है। दक्षिणी राज्य कर्नाटक की इसी दिव्य महान विरासत में उसे कई प्राचीन मंदिर, आलौकिक पर्वत श्रृंखलाएं, प्राकृतिक स्थल और मनोरम घाटियां भी मिले हैं। बीते सालों से इकोनॉमी में टूरिज्म के कंट्रीब्यूशन को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमे कर्नाटक के इन्ही मनोरम स्थलों पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष कार्य किया गया है।

कर्नाटक राज्य में बेहद सुंदर और आकर्षक हिल स्टेशन हैं। अगर आप अपनी वेकेशन में घूमने के लिए किसी जगह के चुनाव को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं, तो आप कर्नाटक के इन हिल स्टेशन का दौरा फाइनल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कर्नाटक के उन चार बेहतरीन हिल स्टेशंस के बारे में जहां आप अपनी छुट्टी इन्वेस्ट कर खूब लुत्फ उठा सकते हैं।

छुट्टियों में प्लान करें कर्नाटक के इन खूबसूरत हिल स्टेशन का टूर

नंदी हिल्स


Nandi Hills

कर्नाटक के बेहद सुंदर हिल स्टेशंस की इस लिस्ट में नंदी हिल्स का नाम शुमार है। दरअसल सिर्फ कर्नाटक ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण भारत में बेहद सुंदर नजारों, मनोरम दृश्य और हसीन वादियो से घिरा सर्वश्रेष्ठ हिल स्टेशन नंदी हिल्स है। सर्दियों के दिनों में यहां देशी और विदेशी सैलानियों का एक बड़ा जमावड़ा मौसम का लुत्फ उठाने आता है। बता दें सर्दियों के समय में नंदी हिल्स की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां पर आप टीपू ड्रॉप, टीपू सुल्तान का किला, नंदी हिल्स व्यू पॉइंट और झील जैसी बेहतरीन जगह घूम सकते हैं। साथ ही नंदी हिल्स में आपको एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मौका मिलता है।

चिकमंगलूर

Chikmagalur

अगर आप बेहद कम बजट में भीड़भाड़ से दूर एक शांत और सुंदर हिल स्टेशन विजिट करना चाहते हैं तो आप चिकमंगलुर का प्लान बना सकते हैं। मुल्लयनागिरी पर्वत श्रृंखलाओं की तलहटी में बसा चिकमंगलूर एक ऐसा हिल स्टेशन है जिसका सुरम्य वातावरण एक बड़ी संख्या में अपनी ओर लाखों सैलानियों को खींचता है। चिकमंगलूर के हसीन वातावरण में आप यहां स्थित श्रृंगेरी मठ के दर्शन कर सकते हैं। साथ ही मुल्लायनगिरी पर्वत, कुद्रेमुख चोटी और गुंडी जलप्रपात के साथ साथ आप चाय और कॉफी के बागानों को भी घूम सकते हैं।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

कुन्ददरी हिल

Kundadri Hills

कर्नाटक के बेहतरीन हिल स्टेशंस में कुन्ददरी हिल्स का नाम भी शीर्ष पर है। समुद्र तल से करीब 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुन्ददरी हिल्स वैसे तो सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है लेकिन आप गर्मियों में भी यहां का प्लान बना सकते हैं। कुन्ददरीहिल्स का 360 डिग्री व्यू देखने लायक है। यहां पर स्थित जोग जलप्रपात, मत्तूर झील और साकरेबेलु हाथी शिविर के साथ साथ आप डब्बे जलप्रपात को भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।कुन्ददरी हिल स्टेशन में आप बेहद मजेदार एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आप यहां अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बेहतरीन ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

कूर्ग हिल स्टेशन

Coorg Hill Station

दक्षिण भारत के बेहतरीन हिल स्टेशन में कूर्ग हिल स्टेशन भी शामिल है। बेहद खूबसूरत दृश्यों, आकर्षण प्राकृतिक सौंदर्य और मनमोहक वातावरण को संजोए कूर्ग हिल स्टेशन एक खास जगह है। अगर आप यहां अपनी फैमिली के साथ यहां आएंगे तो आपको आनंद आ जायेगा। बता दें समुद्री तट के किनारे पर बसा हुआ यह हिल स्टेशन साल भर लाखों देशी और विदेशी टूरिस्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचता है।

इसके खूबसूरत नजारों के चलते बड़ी संख्या में लाखों देशी और विदेशी सैलानी यहां खिंचे चले आते हैं। दक्षिण- भारत का स्कॉटलैंड कहे जाने वाले कूर्ग हिल स्टेशन में आप इरुप्पू झरना के साथ मोदिकेरी किला को देख सकते हैं। साथ ही एबी फॉल्स, ओंकारेश्वर मंदिर और ब्रह्मगिरि वन्‍यजीव अभयारण्‍य भी यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल है। यहां पर आप एडवेंचर एक्टिविटीज में प्रतिभाग कर अपनी ट्रिप को यादगार भी बना सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...