घर का लुक रहेगा शानदार, इन टिप्स को ना करें नज़रअंदाज़
ऐसा भी नहीं है की घर को सजाने के लिए आपको हमेशा किसी नए सामान की जरुरत होती
Home Decor Mistakes: घर को सजाना हर किसी को पसंद आता है। जब आपके घर आ कर कोई आपकी साफ़ सफाई और घर के रख रखाव की तारीफ़ करता है, तो कहीं न कही आपको अंदर से बहुत ख़ुशी होती है। घर को सजाएं काफी सुकून भरा एहसास देता है। ऐसा भी नहीं है की घर को सजाने के लिए आपको हमेशा किसी नए सामान की जरुरत होती है। घर पर पहले से रखी हुई चीजें भी आपके घर को एक नया और प्यारा लुक देती हैं। घर को सजाना भी एक तरह की कला है,
जिसमे की गयी छोटी से छोटी गलती भी आपकी महीनों की मेहनत को ख़राब कर देती है।
Also read: घर में बेकार पड़ी चीजों से सजाएं अपने घर को
कालीन

घर पर बिछा कालीन घर की सुंदरता में चार चाँद लगा देता है। लेकिन अगर यही कालीन ठीक से न चुना जाए तो घर का लुक ख़राब होते जरा भी देर नहीं लगती है। कई बार हमें अपने रूम या हॉल के साइज के हिसाब से अलग ही तरह का कालीन पसंद आता है और हम उसे खरीद लेते हैं। लेकिन जब हम वही कालीन का इस्तेमाल करते हैं तो या तो साइज में बहुत बड़ा होने पर या बहुत छोटा होने पर वो हमारे रूम का लुक पूरी तरह से ख़राब कर देता है।
थीम पर करते हैं यकीन

आजकल चलन है किसी एक थीम को लेकर चलने का। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो ध्यान रखें आपकी जेब पर ये काफी भारी पड़ सकता है। अगर आप थीम के हिसाब से सजावट कर भी लेते हैं तो पुराने सामान को आपको पूरी तरह से हटाना होगा ताकि थीम ख़राब ना लगे। उस हिसाब से अगर आपके दीवारों का रंग मैच नहीं करेगा तब भी घर अच्छा नहीं लगेगा।
शौक या जरुरत

आजकल अलग अलग आकार के कुशन बाजार में आने लगे हैं। जो देखने में काफीआकर्षक लगते हैं। इसमें कोई शक भी नहीं की ये कुशिओं आपके घर को एक क्लासी लुक भी देते हैं। लेकिन इन्हें खरीदने में हम एक गलती कर बैठते हैं। हम इन्हें सोफे पे एक साथ रलह लेते हैं जो देखने में भले ही काफी अच्छा लगता है। लेकिन जब मेहमान आते हैं और सोफे पर बहुत सारे कुशन रखे होने की वजह से बेतरहने में तकलीफ होती है तब हम इन्हें यूँ ही इधर उधर रख देते हैं और ये ही चीज घर का क्लासी लुक ख़राब कर देती है।
झूमर और लैंप

घर को शाम के समय रोशन करते समय अगर आपको झूमर और लैंप का इस्तेमाल करना बहुत पसंद है, तो कुछ चीजों का अच्छी तरह ख्याल रखें। लैंप कई तरह के आते हैं जैसे फ्लोर लैंप साइड वाल लैंप, आदि। अपने घर मि बनावट और जरुरत के हिसाब से ही इन्हें चुनें। सिर्फ खूबसूरती पर ना जाएं। अब रही बात झूमर की तो ऐसे झूमर को चुनें जिसकी साफ़ सफाई का ख्याल आप अच्छे से रख पाएं। झूमर काफी नाजुक होते हैं उनकी साफ़ सफाई भी उतनी ही जरुरी है। इनका ठीक से ख्याल ना रखने पर इसमें काफी धुल जैम जाती है जो आपके रूफ के लुक को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है।
