बच्चे को पर्यावरण के करीब लाएं इन 5 तरीकों से
अगर आपने अभी तक बच्चे को पर्यावरण के करीब लाने के लिए कुछ भी नहीं किया है तो अभी भी देर नहीं हुई है, आप इसकी शुरुआत आज से ही कर सकती हैंI
Teach your Child to Love the Environment: बच्चों का ‘बचपन’ हर पेरेंट्स के लिए बहुत खास होता हैI यह वह समय होता है जब पेरेंट्स अपने बच्चे को अच्छी आदतें, अच्छे संस्कार और जीवन से जुड़ी अच्छी बातें सिखाते हैंI आप भी अपने बच्चे को बचपन से ही पर्सनल हाईजीन से लेकर खानपान की अच्छी आदतों की ट्रेनिंग जरूर देती होंगीI पर क्या कभी आपने बच्चे को पर्यावरण के करीब लाने और पर्यावरण के प्रति बच्चे को जागरूक करने की कोशिश की हैI अगर आपने अभी तक बच्चे को पर्यावरण के करीब लाने के लिए कुछ भी नहीं किया है तो अभी भी देर नहीं हुई है, आप इसकी शुरुआत आज से ही कर सकती हैंI अपने रोज के दिनचर्या में छोटी-छोटी चीजें सीखा कर बच्चे को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सकती हैंI
Also read: बच्चे को बनाएं ग्लोबल किड
बिजली बचाना सिखाएं

अधिकांश घरों में ऐसा देखा जाता है कि कमरे में लाइट व फैन बिना जरूरत के भी ऑन रहता है, लेकिन उसे कोई बंद नहीं करता है, इसकी जिम्मेदारी केवल माँ की होती हैI आप अपने बच्चे को पर्यावरण के करीब लाने के लिए सबसे पहले उसे बिजली बचाना सिखाएंI उसे बताएं कि ज़रूरत न होने पर बिजली के उपकरणों को बंद करना क्यों जरूरी है और इसे बंद करने के क्या फायदे होते हैंI
बच्चे को नल की टोंटी बंद करने की ट्रेनिंग दें

आप अपने बच्चे को बताएं कि पानी की हर एक बूंद कितनी कीमती होती है और पानी बचाकर वह कैसे धरती मां की सेवा कर सकता हैI बच्चे को सिखाएं कि नहाते समय, ब्रश करते समय और हाथ धोते समय वह कैसे पानी की बर्बादी को रोक सकता है, ताकि आपका बच्चा पानी की कीमत समझे और बिना जरूरत के पानी बर्बाद ना करेI
बच्चे के साथ मिलकर घर पर कम्पोस्ट बनाएं

बच्चा पर्यावरण से प्यार करे, इसके लिए जरूरी है कि आप उसे अपने साथ छोटी-छोटी एक्टिविटी में शामिल करें ताकि वह चीजें सीख सकेI आप बच्चे के साथ मिलकर घर पर ऑर्गैनिक कचरे, जैसे-सब्ज़ियों के छिलके, पेपर या पत्तियों के इस्तेमाल से कम्पोस्ट खाद बनाएंI ऐसा करते देख बच्चा भी सीखने की कोशिश करेगा और आपकी यह अच्छी आदत को अपनाएगाI
बच्चे को प्रकृति के क़रीब ले जाने की कोशिश करें

बच्चे प्रकृति के करीब तब जाएंगे, जब वे प्रकृति की खूबसूरती को महसूस करेंगेI इसके लिए ज़रूरी है कि बच्चों को शाम के समय गार्डन में घुमाने के लिए लेकर जाएँ और छुट्टियों में उन्हें प्राकृतिक स्थानों की सैर जरूर करवाएंI जब वे प्रकृति से रूबरू होंगे तो स्वाभाविक रूप से उनका रुझान प्रकृति की तरफ बढ़ेगाI
ऑर्गेनिक चीज़ों का इस्तेमाल करना सिखाएं

आप अपने घर में एक छोटा सा किचन गार्डन बना सकती हैं और उसमें ज़रूरी सब्ज़ियां व कुछ छोटे-मोटे हर्ब्स भी उगा सकती हैंI जब बच्चा करीब से इन चीजों को देखेगा तो बहुत खुश होगा और इसमें उसकी रूचि भी बढ़ेगीI साथ ही जब आप सब्जियां खरीदने के लिए जाएँ तो अपने साथ बच्चे को जरूर लेकर जाएँ, इससे बच्चा फ्रेश चीज़ों की परख करना सीखेगा और वह सब्जियों के नाम भी जानेगाI
