4 तरीकों से यूज़ करें टेप के रोल

महिलाएं कई बार टेप रोल को बेकार समझकर फेंक देती हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे इस्तेमाल करके आप टेप के रोल को दुबारा कर सकती हैं।

Tape Roll Hacks: महिलाओं के लिए टेप घर के किसी सामान को चिपकाने से लेकर कॉपी पर कवर चढ़ाने के अलावा अन्य कई तरह से इस्तेमाल में आ सकता है। हम सभी अपने घर में कभी ना कभी टेप का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। हालांकि, एक समय के बाद टेप खत्म हो जाता है, लेकिन उसका रोल जरूर बच जाता है। ऐसे में महिलाएं कई बार टेप रोल को बेकार समझकर फेंक देती हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे इस्तेमाल करके आप टेप के रोल को दुबारा यूज कर सकती हैं।

सामान रखने वाला बनाएं डिब्बे

Boxes

हमारे घर में ऐसे बहुत सारे सामान होते हैं, जो छोटे होने की वजह से गायब हो जाते हैं। इसलिए ऐसे समानों को संभालने के लिए हमें छोटे-छोटे डिब्बों की जरूरत होती है। आप चाहे तो टेप रोल से अपने लिए छोटे-छोटे होममेड डिब्बे जरूर बना सकती है। इसके लिए सबसे पहले रोल के नीचे गत्ता लगा लें। फिर इसके चारों तरफ दूसरे गत्ते की मदद से बांउड्री बना लें। ऐसा करने से आपका गत्ता ढक्कन की तरह दिखेगा। और आप अपने टेप के रोल को डिब्बे की तरह उपयोग कर पाएंगी।

लगाएं पौधे

Tape Roll

आपको यह बात थोड़ी अजीब लगे शायद, लेकिन आप चाहे तो टेप रोल की मदद से घर के आंगन और किचन में पौधे भी लगा सकती है। इसके लिए आपको 2 टेप रोल चाहिए होगा। सबसे पहले दो खाली रोल को एक साथ चिपका कर एक तरफ गत्ता लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि गत्ता मोटा होना चाहिए। इसके बाद चारों ओर से रोल पर कलर कर दें। ऐसा करने से गत्ता काफी मजबूत और सुंदर बन जाता है। अब आप इसे फैंसी गमले की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

बच्चों के लिए बनाएं टॉय

Toys

महिलाएं टेप के रोल से बच्चों के लिए घर पर छोटे छोटे खिलौने भी बना सकती हैं। डमरु बनाने के लिए आप सबसे पहले टेप के खाली रोल को दोनों साइड से गत्ता लगाकर बंद करें। इसके बाद आप चाहे तो रोल को चारों तरफ से कलर कर दें या कोई रंगीन पेपर चिपका दीजिए। ऐसा करने से रोल सुंदर लगेगा। फिर अब आप घर में रखी किसी स्टीक और रोल से बने ढोलक को खेलने के लिए बच्चों को दे सकती हैं।

खुद बनाएं पेन स्टैंड

Pen Stand

महिलाएं टेप के खाली रोल को फेंकने के बजाय बच्चों के लिए उसका पेन स्टैंड भी बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको दो खाली टेप रोल चाहिए होगा। फिर दोनों रोल को ग्लू से चिपका लें। इसके बाद रोल को चारों तरफ से कलर कर दीजिए या उसपर रंगीन कागज चिपका दें। ताकि पेन स्टैंड देखने में काफी सुंदर लगे। अब आप इसे छोटे-छोटे स्टार्स से डेकोरेट भी कर सकती हैं। ऐसा करने के बाद आप उसमें हर तरह के पेन रख पाएंगी।

महिलाएं इन खाली टेप रोल को कई तरह से उपयोग में ला सकती हैं, जिससे उनका घर भी खूबसूरत लगेगा और ये खाली रोल दुबारा से इस्तेमाल भी हो जाएंगे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...

Leave a comment