जानिए कहीं आप बच्चे के साथ ज़रूरत से ज़्यादा सख्ती तो नहीं कर रहे?: Strict Parenting
Strict Parenting

ज़रूरत से ज़्यादा बच्चों के साथ सख्ती से पेश तो नहीं आ रहे हैं?

अगर आप जरूरत से ज्यादा सख्त हैं तो अपनी गलती के लक्षणों को पहचान कर सुधार लीजिए।

Strict Parenting: बच्चा अगर गलतियां कर रहा है और अक्सर ही खराब व्यवहार करता है, चिढ़ता है या फिर गुस्सा करता है तो आपको इसका हल सिर्फ सख्ती में ही नजर आता है? अगर हां, तो आप गलत कर रही हैं। याद रखिए बच्चे पर सख्ती रखना अच्छा है लेकिन जरूरत से ज्यादा सख्ती सही नहीं है। अगर सही समय पर बच्चे पर अत्यधिक सख्ती को ना रोका जाए तो बच्चे पर इसका असर बेहद बुरा हो सकता है। उनका व्यवहार इतना खराब हो सकता है कि सुधारने की संभावना ही ना बचे। इसलिए अगर आप जरूरत से ज्यादा सख्त हैं तो अपनी गलती के लक्षणों को पहचान कर सुधार लीजिए-

अपेक्षाएं जरूरत से ज्यादा

 Strict Parenting
जानिए कहीं आप बच्चे के साथ ज़रूरत से ज़्यादा सख्ती तो नहीं कर रहे?: Strict Parenting 6

आपकी अपने बच्चे से इतनी अपेक्षाएं हैं कि आप उनकी किसी भी उपलब्धि पर खुश नहीं होती हैं। आपको तो अपनी बताई उपलब्धि ही चाहिए होती है। आपको अपने पैमानों पर ही उसकी उपलब्धियां समझ आती हैं तो मान लीजिए कि आप बेहद सख्त हैं। आप उनको ख़ुशी के किसी भी मौके पर खुश होने ही नहीं देती हैं। बच्चे की हर ख़ुशी पर आपको और उन्हें खुश होना ही चाहिए।

जरूरत से ज्यादा नियम-कायदे

Overly Rule and Regulation
Overly Rule and Regulation

पेरेंट्स बहुत ज्यादा नियम-कायदे बनाकर यह सोचते हैं कि आप अच्छी परवरिश कर रहे हैं। लेकिन नियम-कायदे इतने भी नहीं होने चाहिए कि बच्चे अपना बचपन ही ना जी पाएं। बच्चे अगर एक-एक पल को महसूस नहीं कर पा रहे हैं और आके नियमों की वजह से सिर्फ परेशान ही हैं तो फिर आप ज्यादा सख्त हैं। जैसे समय पर पढ़ने बैठाना ठीक है लेकिन बच्चा थका है या पढ़ चुका है लेकिन सिर्फ आप चाहती हैं इसलिए उसे पढ़ने बैठना पड़ रहा है तो यह गलत है।

हर निर्णय आपका

Decision
Decision

बच्चा क्या करेगा और क्या नहीं। आप सबकुछ तय करती हैं? यह तब तक ठीक है, जब तक बच्चा बहुत छोटा हो। अब जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो गया है तो उसे कुछ निर्णय अपने आप भी लेने दीजिए। उन्हें जिम्मेदारी महसूस होगी और वो आत्मविश्वास भी महसूस करेंगे। अगर बच्चे को काफी बड़ा होने के बाद भी आप ऐसा ही कर रही हैं तो यह सख्ती जरूरत से ज्यादा है।

छोटी गलती भी बर्दाश्त नहीं

छोटी गलती भी बर्दाश्त नहीं
जानिए कहीं आप बच्चे के साथ ज़रूरत से ज़्यादा सख्ती तो नहीं कर रहे?: Strict Parenting 7

अगर आप बच्चे की छोटी से छोटी गलती को भी बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं तो भी आप जरूरत से ज्यादा सख्त हैं। बच्चे गलती करके ही तो सीखते हैं। बड़ी न सही लेकिन छोटी गलतियों की माफी तो उन्हें मिलनी ही चाहिए, अगर आप ऐसे ही सख्त रहेंगी तो बच्चे एक समय के बाद आपसे बातें छुपाना शुरू कर देंगे।