स्पेक्ट्रम कलेक्शन के साथ स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने मुंबई मेगा शो में बिखेरा जलवा: Streax Professional
Streax Professional

स्पेक्ट्रम कलेक्शन के साथ स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने मुंबई मेगा शो में बिखेरा जलवा: Streax Professional

इस भव्य एकदिवसीय कार्यक्रम में अत्याधुनिक तकनीकों और ट्रेंड सेट करने वाली स्‍टाइल्स की झलक देखने को मिली।

Streax Professional: हेयर केयर के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने 22 जुलाई 2024 को मुंबई के द ललित होटल में अपने मेगा शो 2024 के 5वें संस्‍करण में एक नई ऊंचाई पर पहुंचते हुए सैलून इंडस्‍ट्री में क्रिएटिविटी और कौशल का जश्न मनाया। इस भव्य एकदिवसीय कार्यक्रम में अत्याधुनिक तकनीकों और ट्रेंड सेट करने वाली स्‍टाइल्स की झलक देखने को मिली।

मेगा शो 2024 ने कट, कलर और स्‍टाइल के प्रेमियों को एक उत्साहजनक मंच प्रदान किया, जहां स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के बहुप्रतीक्षित स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन के छह अनोखे लुक्‍स प्रदर्शित किए गए। इन कलेक्‍शंस की जीवंतता और विविधता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन दर्शकों को शिक्षित और प्रेरित करने के लिए तैयार किया गया था, जिसमें सैलून पार्टनर्स के कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से देखी गई।

Streax Professional
Streax Professional Mega Show

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की प्रमुख रोशेल छाबड़ा ने इस आयोजन की सफलता पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम शिक्षा को अपने उद्योग का आधार मानते हैं। हमारा मेगा शो सैलून कम्‍युनिटी को नवीनतम जानकारियों और कौशल से लैस करने के लिए समर्पित है। यह मंच वैश्विक ट्रेंड्स और उन्नत तकनीकों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान करता है।” उन्होंने आगे कहा, “मेगा शो के 5वें संस्‍करण ने नया स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन पेश किया है, जो पूर्व के कलेक्‍शंस जैसे कि रेट्रो रीमिक्‍स, मैरिगोल्‍ड, मर्कुरियल और कैलिडोस्‍कोप की सफलता के बाद वाइब्रैंट, खूबसूरत और व्यक्तित्व को बदल देने वाले रंगों की एक आकर्षक श्रृंखला लेकर आया है।”

मार्केटिंग की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रियंका पुरी ने कहा, “स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने हमेशा ट्रेंड्स सेट किए हैं और हम अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टाइल्स को अपनाते हुए भारतीय बालों के विशेषताओं के साथ उन्हें सामंजस्य बिठाते हैं। हमारी गहरी समझ हमें अन्य ब्रांड्स से अलग करती है।”

क्रियेटिव डायरेक्‍टर विपुल चूडास्‍मा ने कहा, “मुंबई में मेगा शो की सफलता के बाद, हम इसे दिल्‍ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख शहरों में ले जाने के लिए उत्साहित हैं। इन शहरों में भी हम सैलून प्रोफेशनल्स को एक अनूठा और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करेंगे।”

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...