इस मानसून अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए, करें इन 5 DIY Scrubs का इस्तेमाल : DIY scrubs
आज हम बताएँगे 5 बेहतरीन DIY स्क्रब्स के बारे में, जो आपकी स्किन को इस मॉनसून में स्वस्थ और चमकदार बनाए रखेंगे।
DIY Scrubs: मॉनसून जहां एक तरफ तो ये मौसम लेकर आता है ताजगी और हरियाली लेकिन वहीं दूसरी तरफ ये लेकर आता है हमारी स्किन के लिए बहुत सारी चुनोतियाँ। जी हाँ! बिलकुल सही सुना आपने, इस मौसम में अत्यधिक नमी और उमस होने के कारण स्किन में पिम्पल्स, ब्लैकहेड्स और डैड सेलस होने की दिक्कत आ सकती है। इसलिए, इस मौसम में स्किन को साफ और सेहतमंद रखने के लिए एक्सफोलिएशन बेहद जरूरी है। तो आपको आज हम बताएँगे 5 बेहतरीन DIY स्क्रब्स के बारे में, जो आपकी स्किन को इस मॉनसून में स्वस्थ और चमकदार बनाए रखेंगे। तो चलिए जानते हैं:
Also read : हल्दी से हटाएं ब्लैकहेड्स, ऐसे करें इस्तेमाल
1. कॉफी और शहद स्क्रब:

कॉफी के दाने प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करते हैं और शहद स्किन को नमी देता है, इसलिए आप इस मानसून में अपनी स्किन को ठीक रखने के लिए कॉफ़ी और शहद स्क्रब को प्रयोग में ला सकते हैं। जिसके लिए आपको 2 टेबल स्पून कॉफी पाउडर और 1 टेबल स्पून शहद को मिलकर इसका पेस्ट बना लेना है। इसके बाद इसको अपने चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह स्क्रब आपकी स्किन में नमी बनाये रखता है।
2. ओटमील और दही स्क्रब:

ओटमील आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाता है। इसके साथ ही दही में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट पाया जाता है। अगर आप इन दोनों चीज़ों को मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं तो यह आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देगा।
3. चीनी और नींबू स्क्रब:

अगर आप अपनी स्किन के ग्लो को बनाये रखने के लिए चीनी और नींबू के स्क्रब का प्रयोग करें। चीनी एक प्रकार का प्राकृतिक स्क्रबिंग एजेंट है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है, इसके साथ ही नींबू स्किन को ब्लीच करके उसे ब्राइट बनाता है। इसलिए आप 2 टेबल स्पून चीनी और 1 टेबल स्पून नींबू का रस मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसके बाद इसको चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 5-10 मिनट बाद धो लें। यह स्क्रब स्किन की डेड सेल्स को हटाकर उसे फ्रेश और ब्राइट बनाएगा।
4. बादाम और दूध स्क्रब:

इन सभी चीज़ों के अलावा अगर आओ बादाम और दूध का स्क्रब अपने चेहरे पर लगाएं तो इससे आपके चेहरे का ग्लो बना रहता है। बादाम स्किन को न्यूट्रिशन देता है और वहीँ दूध स्किन में मॉइस्चराइज बनाये रखता है। इसलिए आप 5-6 बादाम और 2 टेबल स्पून कच्चा दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। यह स्क्रब स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाएगा।
5. बेसन और हल्दी स्क्रब:

अगर आप बेसन और हल्दी का प्रयोग करते हैं तो यह भी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा साबित होता है। बेसन में प्राकृतिक क्लेंजर के और हल्दी में एंटीसेप्टिक के गुण पाए जाते हैं अगर आप बेसन, हल्दी और गुलाबजल को मिलाकर इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाते हैं तो यह आपके चेहरे के ग्लो को बढ़ा देता है साथ ही आपकी स्किन को साफ रखता है।
तो ये हैं कुछ खास टिप्स जो आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
