Summary: पति-पत्नी एक ही ऑफिस में काम करते हैं? ऐसे रखें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस
एक ही ऑफिस में काम करने वाले कपल्स के लिए जरूरी है कि वे ऑफिस में प्रोफेशनल व्यवहार रखें और पर्सनल बातें ना शेयर करें। घर-ऑफिस का फर्क बनाए रखना ही खुशहाल रिश्ते और करियर की कुंजी है।
Personal and Professional Life Balance: आज के समय में ऑफिस में काम के दौरान प्यार हो जाना और कलिग से शादी करना आम बात है। ऐसे में शादी के बाद कपल्स को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने में काफी दिक्कत आती है। शुरू-शुरू में तो कपल्स को समझ ही नहीं आता है कि वे ऑफिस और घर में एकदूसरे के साथ कैसा व्यवहार करें। कई बार तो घर का झगड़ा ऑफिस पहुँच जाता है और ऑफिस का काम घर। ऐसे में उनके लिए नई-नई शादी में सब कुछ संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी कुछ कपल्स जल्दबाजी में ऑफिस ही बदल लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें अपने निर्णय पर पछतावा होता है।
आपके साथ भी ऐसा ना हो, इसके आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें ताकि आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ खुशहाल बनी रहे।
ऑफिस में रखें प्रोफेशनल बिहेवियर

जब आप पति-पत्नी एक ही ऑफिस में काम करते हैं तो आप दोनों यह बात अच्छे से समझ लें कि ऑफिस एक वर्कप्लेस है और आप दोनों भी यहाँ बाकि लोगों के जैसे कलीग्स हैं। जब आप दोनों ही यह बात अच्छे से समझ जाएंगे तो आप दोनों को ही साथ काम करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
कलीग्स के साथ पर्सनल बातें शेयर करने से बचें

जब पति-पत्नी एक ही ऑफिस में काम करते हैं तो उन्हें अपनी पर्सनल बातें किसी से भी नहीं शेयर करना चाहिए। भले ही शादी से पहले कोई उनका सबसे अच्छा दोस्त ही क्यों ना हो, लेकिन उनके साथ भी अपनी पर्सनल बातें शेयर करने से बचना चाहिए, क्योंकि अगर आप किसी से भी अपनी कोई बात शेयर करती हैं तो वो बात आग की तरह फैलती है और इसकी वजह से आप दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े भी होंगे। इसलिए बेहतर है कि आप ऑफिस में किसी से भी कोई बात शेयर ना करें।
लंच के लिए एक दायरा तय करें

आप पति-पत्नी हैं तो इसका यह बिलकुल मतलब नहीं है कि आप ऑफिस में भी साथ ही बैठ कर खाना खाएं। ऐसा करने के बजाए आप अपने पार्टनर को पूरी आजादी दें कि उन्हें किसके साथ और कहाँ बैठ कर लंच करना है। ऐसा करके आप भी खुश रहेंगी और आपके पार्टनर भी खुश रहेंगे।
घर की बात ऑफिस ना लेकर आएं

अगर आप पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस रखना चाहते हैं तो कभी भी घर की बातें व झगड़े ऑफिस के अन्दर लेकर ना आएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो ऑफिस और घर की दिक्कतें एक-दूसरे पर हावी हो जाती हैं और आप सही से काम नहीं कर पाते हैं और आपको ऑफिस में घुटन महसूस होती है।
ऑफिस में रखें प्राइवेसी का ध्यान
जब आप दोनों एक ही ऑफिस में साथ काम करते हैं तो ऐसा हो सकता है कि जब आप एकदूसरे के आमने-सामने आएं तो आपको अपने पार्टनर की किसी बात पर प्यार आ जाए या फिर आप उन्हें कभी कोई प्यार भरा इशारा कर दें। लेकिन ऑफिस में आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। इन सब चीजों के लिए आपका घर है और आप घर पर जितना चाहे रोमांस करें, लेकिन ऑफिस में आप अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखें। क्योंकि यहाँ अगर आप कोई भी उलटी-सीधी हरकत करते हैं तो इसका असर आपके काम और परफॉरमेंस पर भी पड़ता है।
