घड़ी का डिज़ाइन देखकर खरीदने का करेगा मन
विश्व स्तर पर मशहूर घड़ी और एक्सेसरीज ब्रांड डैनियल वेलिंगटन हाल ही में क्वाड्रो मिनी कलेक्शन लॉन्च करने की घोषणा की है।
Smallest Watch Launch: अगर आप वॉच पहनन के शौकीन हैं, तो अपने घड़ी के वॉडरोब में डैनियल वेलिंगटन की एक खास क्वाड्रो मिनी कलेक्शन को जोड़ सकते हैं। बता दें कि डैनियल वेलिंगटन एक ऐसा ब्रांड है, जो विश्व स्तर पर अपने घड़ी और एक्सेसरीज़ के लिए जाना जाता है। डैनियल वेलिंगटन ने ब्रांड की टाइमपीस रेंज में यह लेटेस्ट एडिशन लॉन्च किया है, जो आपको हाथों को काफी आकर्षित लुक दे सकता है।
मालूम हो कि क्वाड्रो मिनी ने डैनियल की सबसे ज्यादा बिकने वाली विरासत है, जिसे लोग लंबे समय से पसंद करते आ रहे हैं। अपनी इसी खासियत को संयोजित करते हुए वेलिंगटन अब घड़ी की रेंज में प्रवेश कर रहा है, लेकिन फिलहाल इन्होंने घड़ी के निर्माण में टेक्नीकली सबसे छोटे आकार की घड़ी से भी छोटी घड़ी लॉन्च करने की घोषणा की है।
इस नए कलेक्शन की घड़ी को गोल्डन और जालीदार गोल्डन पट्टों के साथ-साथ 5 कलर के डायल के साथ लॉन्च किया गया है। इन रंगों में शैम्पेन डायल कलर काफी ज्यादा खूबसूरत है, जिसे आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। बता दें कि यह डैनियल वेलिंगटन का अब तक का सबसे छोटा कलेक्शन घड़ियों का है।
जैसी कि कहावत है, “लेस इज मोर” और डैनियल वेलिंगटन ने घड़ी और ज्वैलरी के बीच की धारणा को तोड़ते हुए, इस खूबसूरत घड़ी को लेटेस्ट और एडवांस्ड लुक के साथ लॉन्च किया है।

डैनियल वेलिंगटन में डिज़ाइन प्रमुख का क्या है कहना?
ओलोफ नॉर्डस्ट्रॉम, डैनियल वेलिंगटन में डिज़ाइन प्रमुख ने कहा, “हम क्वाड्रो मिनी को मार्केट में लाने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अच्छी बात यह है कि क्वाड्रो मिनी को एक ऐसी घड़ी के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो लगभग ज्वैलरी के दायरों के पार है। यह आपको काफी अच्छा ब्रेसलेट लुक देगी, जिसमें घड़ी भी होगी।

इसकी कीमत क्या है इसके बारे में जानने के लिए www.danielwellington.com पर जाएं और घड़ी के लेटेस्ट कलेक्शन चेक करें। इसके साथ ही अन्य लेटेस्ट घड़ी-कलेक्शन के लिए भी आप इस साइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट डिजाइन डैनियल वेलिंगटन के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।