Pregnant woman
Pregnant woman

Summary: ठेकेदार से कई बहानों के रुपए ऐठें गए

एक महिला बड़ी मासूमियत से बात कह रही थी और ठेकेदार साहब उसमें फंस गए। लाखों रुपए देकर इसकी कीमत भी चुकाई।

Pune Contractor Case: पुणे में 44 साल के एक ठेकेदार ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखा कि उनकी किस्मत बदलने के सपने जग गए। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो चल रहा था जिसमें एक महिला बड़ी मासूमियत से कह रही थी, “मैं चाहती हूं कोई मुझे मां बनाए, मुझे मातृत्व का सुख दे। मैं उसे 25 लाख दूंगी। मुझे फर्क नहीं पड़ता वो पढ़ा-लिखा है या नहीं, गोरा है या काला।” ठेकेदार साहब ने सोचा- “वाह! ऐसा तो ऑफर जिंदगी में एक बार ही आता है!”

उन्होंने झट से वीडियो में दिए नंबर पर कॉल लगाया। उधर से आवाज आई, “जी सर, मैं ‘Pregnant Job’ कंपनी से बोल रहा हूं। अगर आप इस काम में दिलचस्पी रखते हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।” ठेकेदार ने पूछा, “कितना खर्च आएगा?” जवाब मिला, “सर, बस कुछ फॉर्मेलिटीज हैं, ID कार्ड बनवाना होगा, वेरिफिकेशन फीस देना होगी।”

बस फिर क्या था, ठेकेदार साहब ने सोचा कि सरकारी ठेके जैसा मामला है… पहले खर्चा, फिर कमाई। अगले कुछ हफ्तों में उन्होंने एक-एक करके 100 से ज्यादा छोटे-छोटे पेमेंट किए। कोई 2,000 का, कोई 5,000 का, कोई 15,000 का। कभी कहा गया… “सर जीएसटी लग गया”, कभी बोला – “टीडीएस देना पड़ेगा”, तो कभी “प्रोसेसिंग फीस बाकी है।” ऐसे करते-करते कुल 11 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। फिर ठेकेदार ने जब पूछा, “अब मैं उस महिला से कब मिलूं?” तो जवाब आया – “थोड़ा वेट कीजिए सर, फाइनल अप्रूवल बाकी है।” कुछ दिन बाद जब उन्होंने फिर कॉल किया, तो फोन की दूसरी तरफ से सिर्फ एक आवाज आई – “यह नंबर सेवा में नहीं है”।

अब ठेकेदार साहब के होश उड़ गए। 25 लाख तो दूर, उनके 11 लाख भी जा चुके थे। वो सीधा बनर पुलिस स्टेशन पहुंचे और पूरी कहानी सुनाई। पुलिस ने केस दर्ज किया और अब उन मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जांच कर रही है जिनसे यह पूरा नाटक चलाया गया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि यह कोई अकेला मामला नहीं है। पिछले दो सालों से देशभर में “Pregnant Job” और “Motherhood Mission” जैसे नामों से ठगी चल रही है।

Pregnant woman Scam
Pregnant woman Scam

ऐसे विज्ञापनों में महिलाओं के वीडियो दिखाकर यह वादा किया जाता है कि “जो उन्हें मां बनाएगा” उसे लाखों रुपए मिलेंगे। लेकिन हकीकत में यह एक साइबर गैंग का जाल होता है जो पहले छोटी रकम में “रजिस्ट्रेशन फीस” लेता है, फिर धीरे-धीरे “मेडिकल टेस्ट”, “लीगल डॉक्यूमेंट” और “सिक्योरिटी डिपॉजिट” के नाम पर मोटी रकम वसूल कर गायब हो जाता है।

साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, इन गैंगों का नेटवर्क बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में फैला है। कुछ जगह पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी ऐसे झूठे विज्ञापन वायरल होते रहते हैं। पुणे पुलिस ने अब आम जनता को चेतावनी दी है- “अगर कोई कहे कि वो आपको 25 लाख देगा किसी को मां बनाने के बदले, तो समझ लीजिए कि वो आपको पिता नहीं, बल्कि मूर्ख बना रहा है।”

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...