डंडे वाले पोछे को इन हैक्स की मदद से घर पर ही करें तैयार: Mopping Stick Hacks
Mopping Stick Hacks

डंडे वाले पोछे को इन हैक्स की मदद से घर पर ही करें तैयार : Mopping stick hacks

अगर आपके घर में डंडे वाला पोछा नहीं है तो आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं आज हम आपको कुछ हैक्स बताते हैं।

Mopping Stick Hacks: फर्श की साफ सफाई करने के लिए सभी घर में पोछे का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। पहले के समय में खड़े पोछे मतलब डंडे वाले पहुंचे का इस्तेमाल नहीं किया जाता था। उस समय लोग बैठकर ही पोछा लगाया करते थे। अब घर की साफ सफाई करने के लिए डंडे वाले पोछे का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि इसके जरिए आसानी से घर की जल्दी सफाई हो जाती है।

जितनी दूर तक पोछा का डंडा जाता है उतनी दूर तक सफाई आराम से हो जाती है। अगर मार्केट में अच्छी क्वालिटी का पोछा खरीदने जाए तो वह महंगा मिलता है। ऐसे में सभी लोग डंडे वाला पोछा नहीं खरीद पाते हैं या फिर उन्हें महंगा लगता है जिसकी वजह से नहीं खरीदते हैं। अगर आपके घर में डंडे वाला पोछा नहीं है तो आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं आज हम आपको कुछ हैक्स बताते हैं।

Also read : गंदा हो गया है बाथरूम का पंखा, जानिए कैसे करें सफाई

इस तरह बनाए डंडे वाला पोछा

Mopping Stick Hacks
mopping with viper
  • इस पोछे को बनाने के लिए सबसे पहले आप घर में पड़े हुए खराब वाइपर का इस्तेमाल करें।
  • इसके लिए आप एक खराब वाइपर ले।
  • आप इस वाइपर के दोनों किनारो पर मौजा लगाकर घर की साफ सफाई कर सकते हैं।
  • इसी के साथ-साथ अगर वाइपर के आगे खराब टीशर्ट लगाएं तो उससे भी सफाई हो जाती है।
  • अगर आप कपड़े से सफाई करना ज्यादा पसंद करते हैं तो इसके लिए आप पोछे को किनारे से बांधकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

वाइपर के बिना इस तरह लगाएं पोछा

mopping without viper
mopping without viper
  • अगर आपके घर में कोई भी खराब वाइपर नहीं है तो आप उसके बिना भी डंडे वाला पोछा बना सकते हैं।
  • पोछा बनाने के लिए आपको केवल एक डंडे की जरूरत होती है।
  • अगर आप चाहे तो पेड़ की मोटी टहनी का इस्तेमाल करके भी पोछा बना सकते हैं।
  • एक डंडी लेकर आप उसके आगे सिरे पर पोछा बांध दे।
  • इसके बाद पोछे को पानी में अच्छी तरह से डुबायें और पोछा लगा सकते हैं। इससे आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

ध्यान रखने योग्य बातें

mopping hacks
  • पोछे को तैयार करने के लिए ऐसे कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए जिसके जरिए पानी आसानी से निकल सके।
  • अगर आप चाहे तो पोछा बनाने के लिए खराब टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप चाहे तो पोछा बनाने के लिए टीशर्ट जैसे कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • डंडे पर पोछा को बांधने के लिए आप रस्सी या फिर रबड़ का इस्तेमाल करें।
  • पोछे से पानी निकालने के लिए आपको डंडे से पोछा निकालना पड़ता है इसीलिए इसकी सिलाई नहीं करनी चाहिए।
  • अगर आप पोछे पर सिलाई कर देते हैं तो इसके जरिए आप उसको दोबारा से नहीं निकाल सकते हैं। अगर दोबारा नहीं निकाल पाएंगे तो उसमें पानी रह जाता है और वह सही तरीके से साफ सफाई नहीं कर पता है।

इन हैक्स को फॉलो करके आप आसानी से घर पर ही डंडा वाला पोछा बना सकते हैं। अगर आपकी मार्केट में यह पोछा बहुत ही ज्यादा महंगा मिल रहा है तो आप घर पर इस तरीके से बनाएं और इसका इस्तेमाल करें। इसके जरिए आसानी से आप अपने घर को साफ कर सकते हैं।