अपने जीवन में हमेशा सही चुनाव करें: Power of Choice
Power of Choice

Power Of Choice: मानुष जन्म परमात्मा का सबसे अनमोल और अनुपम उपहार है l मनुष्य के रूप में ही हमारे पास चयन करने और यह तय करने की शक्ति है कि हम किसी भी परिस्थिति में क्या सोचते हैं, क्या महसूस करते हैं और क्या प्रतिक्रिया देते हैं l हमारे जीवन पर हमारी पावर आफ चॉइस का क्या प्रभाव पड़ता है ? यह हमें अपने भाग्य और अपनी खुशियों को आकार देने में सक्षम बनाती है l

हम सभी का जीवन चुनौतियों और कठिनाइयों से भरा होता है l इस सब उतार और चढ़ाव के बीच हमारे भीतर इस शक्ति का उपयोग करके हम अपने जीवन के हर पल को सुंदर और आसान बना सकते हैं| हमें धीरे – धीरे एहसास होने लगता है कि हमारी मुश्किले बड़ी नहीं हैं पर परमात्मा बड़ा है और वो मुझे हर वक्त शक्ति दे रहा है| आइये जानते हैं स्वामी स्वरूपानंद के अनुसार जीवन में सही चुनाव की दिशा में कुछ विचार |

Also read: बच्चों की छुट्टियां: माइंड गेम्स, मानसिक स्वास्थ्य टॉनिक

पॉवर ऑफ़ चॉइस

Power Of Choice
Power Of Choice

हमारे अंदर ताकत है कि किसी भी परिस्थिति में हम सुखी और दुखी होना, सकारात्मक या नकारात्मक होना चुन सकते हैं l जीवन की हर चुनौती में अपना संतुलन बनाये रखना ही उसपर हमारी विजय है l इससे हमें ताकत मिलती है और इन संघर्षों के बीच खुद को और मजबूत पाते हैं l यह सहज या स्वाभाविक रूप से नहीं होता पर यह एक क्षमता है जिसे हमें अभ्यास करके अपने अंदर विकसित करना होता है l

हमारा उद्देश्य क्या है?

Motive
Motive

कभी सुख है तो कभी दुख है, कभी लाभ है तो कभी हानि , कभी मान है तो कभी अपमान l अपने अंदर खोज करें कि जीवन के इस बदलते खेल में सार्थक और स्थायी क्या है l जब हम अपने विकल्पों को अपने उद्देश्य से जोड़ते हैं तो हम स्वतंत्रता, खुशी और संतुष्टि की भावना का अनुभव करते हैं l अच्छे विकल्प चुनने की दिशा में हमारा पहला कदम है कि हम यह जाने कि हमारा उद्देश्य क्या है?

महत्व और अस्तित्व क्या है ?

The Power of Choice
The Power of Choice
  1. मानव जन्म का महत्व और अस्तित्व क्या है ? अपने भीतर झांके और अपने आप से कुछ प्रश्न पूछें : ‘ मैं कौन हूं ‘ , ‘ मेरा वास्तविक स्वरूप क्या है ‘ ,‘ मेरे जीवन का लक्ष्य क्या है ‘ ,‘ मेरे जीवन के मूल्य और सिद्धांत क्या हैं ‘ , ‘ मेरे कर्तव्य और मेरी जिम्मेदारियां क्या हैं‘l इन सवालों के जवाब हमें भागवत गीता और उपनिषदों जैसे हमारे प्राचीन ग्रंथो का अध्ययन करने से मिलते हैं l
  2. इन सवालों के जवाब हमें सशक्त बनाते हैं और हम अपने ट्रू सेल्फ के आधार पर अपने जीवन में अपनी पावर ऑफ़ चॉइस (Power Of Choice) का सही इस्तेमाल कर पाते हैं l तब हमें एहसास होता है कि हम सुप्रीम रियलिटी के साथ एक हैं l तभी हमें अपनी दिव्य क्षमताओं का एहसास होता है जिससे हम खुद को और दुनिया को बदल पाते हैं l कमल के फूल की तरह इस संसार में रहते हुए इससे अलग होकर अपनी फलक में जीते हैं l
  3. हम सभी को अपने अहंकार, इच्छाओं, आसक्ति, संदेह, अज्ञानता से प्रभावित होकर अपने जीवन में गलत विकल्पों को चुनने से सावधान रहना चाहिए l यह हमारे और दूसरों के लिए बंधन, पीड़ा और दुख पैदा करते हैं l हम अपनी दिव्य, अनंत रचनात्मक और शक्तिशाली क्षमताओं को भूल जाते हैं l मानव जीवन अनमोल है l हमने इसके साथ क्या किया यह पूरी तरह हमारी चॉइस है l
  4. ‘ तेरे हाथ में है जीवन बनाना, हीरा कौड़ी के लिए ना गवाना ‘ l यदि हमने यह नहीं सीखा कि जीवन का प्रबंधन कैसे किया जाए और आनंद, स्थाई खुशी और अमरता कैसे प्राप्त की जाए, तो हमारा जीवन व्यर्थ है l वेदांत का अध्ययन हमारे विचारों को शक्तिशाली और सकारात्मक बनाने में मदद करता है और हमें तनावमुक्त, सार्थक, सफल और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक विकल्पों को चुनने योग्य बनाता है l
  5. चुनने की शक्ति ईश्वरीय शक्ति है l यह सृजन की शक्ति है l यह प्रेम की शक्ति है l यह आनंद की शक्ति है l यह स्वतंत्रता की शक्ति है l यह आपके भीतर की शक्ति है l इसका इस्तेमाल करें और अपने ऊंचे में ऊंचे मनुष्य जन्म को ना गवाएं क्योंकि भगवान ने मनुष्य को अपनी ही छवि में बनाया है l अपने ऊपर गर्व करें और अपनी शक्तियों को प्रकट करें l आत्मा तो है सदा अजर अमर, जीना मरना है इस देह का धर्म l

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...