खूबसूरती और खुशबू इन दोनों का संबंध ना सिर्फ लोगों से है। बल्कि उनके घरों से भी है, ऐसा कहा जाता है कि आपका घर आपका प्रतिबंब होता है। तो अगर आप खूबसूरत और महकते हुए से रहते है तो आपका घर भी वैसा होना चाहिए । अपने घर को फ्रेश और खुशबूदार बनाने के लिए आप हर संभव कोशिश करते है। खासतौर पर तब जब आपके घर मेहमान आते है, और आप घर में रूम फ्रेशनर के जरिए उसे खुशबूदार बनाएं रखने की कोशिश करते है। लेकिन क्या आपको पता है कुछ ऐसे प्लांट्स भी होते है जिन्हें अगर आप घर में रखते है तो आपको रूम फ्रेशनर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और  इन पौधों से 24 घंटे आपके घर का कोना-कोना रहेगा महकता। तो चलिए जानते है कौन से है वो फ्रेग्नेंट प्लांट जिनसे आपका घर रहेगा फूलों सा महकता।

रजनीगंधा

रजनीगंधा एक बहुत अच्छी सुगंध वाला पौधा है, जिसे घर के अन्दर गमले में आसानी से लगाया जा सकता है। रजनीगंधा का पौधा 2 से 3 साल तक फूल दे सकता है। आप रजनीगंधा के पौधों को मार्च-अप्रैल के महीने में लगा सकते हैं।

गंधराज

सुगंधित गार्डेनिया फूल के पौधे को गंधराज के नाम से भी जाना जाता है। गंधराज के पौधे को घर की बालकनी, विंडो या आँगन में लगा सकते है, ताकि पौधों को बढ़ने के लिए जरूरत के मुताबिक रोशनी अच्छे से मिलती रहे।

चमेली

अगर आप घर में चमेली का पौधों लगाते है तो इसके फूलों की खुशबू से आपका घर महकने लगेगा। चमेली एक बेल वाला पौधा है जिसे ज्यादातर कलम से ही उगाया जाता है। चमेली, मोगरा, गंधराज के फूल जैस्मिन फूल की प्रजाति के ही हैं। चमेली के फूल को इंग्लिश में जैस्मिन (Jasmine) के नाम से जाना जाता है। यह पौधा ज्यादा रोशनी में अच्छे से ग्रो करता है।

लैवेंडर

अपनी फ्रेंगरेंस के लिए जाना जाने वाला प्लांट लैवेंडर काफी मशहूर इनडोर फ्लावर प्लांट है। लैवेंडर एक ऐसा पौधा है जिसके फूल सूखने के बाद भी अपनी सुगंध को घर में बिखेरते रहते हैं। तो अगर आप इस फूल को इंडोर गमले में ग्रो कर रहे हैं तो इसे ऐसी जगह रखे जहाँ कुछ घंटो की धूप जरूर पड़ती हो। 15 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान इस पौधे के लिए सबसे अच्छा होता है। लैवेंडर फूल के पौधे को कटिंग तथा बीज दोनों से उगाया जा सकता है।

पैशन फ्लावर

अगर आपको माइल्ड फ्रेग्नेंस पसंद है तो आपको पैशन फ्लावर का प्लांट खरीदना चाहिए। पैशन फ्लावर स्टार शेप फ्लावर की तरह दिखता है। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। साथ ही अगर आप चाहती हैं कि आपका घर हर वक्त महकता रहे और इसके लिए आपको किसी रूम फ्रेशनर की जरूरत भी  न पड़े तो पैशन फ्लावर आपके लिए एक दम बेस्ट ऑप्शन है।

जैस्मिन

जैस्मिन का फूल घर की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ घर को महकाने के काम भी आ सकता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप इसे घर पर आसानी से उगा भी सकती हैं। जैस्मिन के फूल को उगाने के लिए बस आपको थोड़ी सी धूप और मिट्टी की जरूरत पड़ेगी। जैस्मिन का फूल आपके घर के कोने-कोने को महका देगा।

तो यह थे वो फ्रेग्नेंट प्लांट जिनसे आप अपने घर को खूशबूदार बनाए रख सकते है वो भी बिना रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किए