दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions
Phone Addiction Solutio Credit: istock

20 काम जो आप कर सकते हैं फोन पर खेलने की बजाए

भले ही मोबाइल हमारे लिए समय आने पर बहुत उपयोगी हो, लेकिन इस तरह से घंटों वर्चुअल वर्ल्ड में बिताकर हम अपनी असली दुनिया और अपनों से दूर होते जा रहे हैं। कई बार कोशिश करने के बाद भी फ़ोन से खुद को निकाल नहीं पाते।

Phone Addiction Solutions: आजकल घर, बाहर, कार, बस, ट्रेन, पार्क हर जगह हम में से अधिकाँश लोग अपने फ़ोन से ही चिपके रहते हैं, वो फ़ोन के अन्दर इस तरह से घुसे रहते हैं कि उनके बगल में ही कौन बैठा है, कौन आस-पास से आकर निकल गया, कुछ भी पता नहीं चलता। इसी तरह से फ़ोन से चिपके हुए उनका ना जाने कितना समय निकल जाता है। भले ही मोबाइल हमारे लिए समय आने पर बहुत उपयोगी हो, लेकिन इस तरह से घंटों वर्चुअल वर्ल्ड में बिताकर हम अपनी असली दुनिया और अपनों से दूर होते जा रहे हैं। कई बार कोशिश करने के बाद भी फ़ोन से खुद को निकाल नहीं पाते। आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप फ़ोन पर खेलने की बजाय कौन से 20 काम कर सकते हैं।

प्रकृति के साथ समय बिताएं

Phone Addiction Solutions
Spend time with nature

फ़ोन को कुछ समय के लिए दूर रखकर शान्ति से प्रकृति के साथ समय बिताएं। पेड़, पौधों को देखें, ठंडी हवा का आनंद लें। इस दौरान फ़ोन बिलकुल साथ नहीं ले जाएं।

पुराने दोस्तों से मिलें

आजकल हमारी दोस्ती व्हाट्सएप मैसेज और फेसबुक तक सिमट कर रह गई है। कब से आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर हँसे नहीं हैं। समय निकालकर उनसे मिलिए, साथ में चाय, कॉफ़ी का आनंद लीजिये।

spend time with friends
spend time with friends

अपने आस-पास के लोगों को जानें

पहले हमारे पड़ोसी हमेशा हमारे सुख-दुःख में सबसे पहले हमारे साथ खड़े रहते थे। लेकिन, आज हमारे घर में कुछ भी हो जाए या पड़ोस में क्या हो रहा है किसी को कुछ पता नहीं रहता। इसलिए थोड़ा समय फ़ोन को छोड़कर अपने आस-पास ले लोगों से मिलकर उनके बारे में जानें।

अपने आस-पास के लोगों को जानें
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 21

मेडिटेशन और योग करें

हर दिन 30 मिनट योग करें। आँखें बंद करें और लंबी सांसें लें। योग और मेडिटेशन से आपकी एकाग्रता बढ़ेगी। इससे आपको फ़ोन से खुद को दूर रखने में भी मदद मिलेगी।

Meditation and Yoga
Meditation and Yoga

किताब पढ़ें

जब से फ़ोन आया है हम किताबों से दूर हो चुके हैं। हमें देखकर बच्चे भी किताबें नहीं पढ़ते। मन के सुकून के लिए कुछ समय किताबों के साथ बिताएं। अच्छे किस्से-कहानियां पढ़ें।

Books Reading
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 22

बच्चों के साथ बच्चे बन जाएं

बचपन से अच्छा कोई समय नहीं होता। हमेशा लगता है कि फिर वही समय आ जाए। तो, बस फोन कि जगह बच्चों के साथ बच्चे बन जाइए। उनकी रूचि में शामिल हो जाइए, उनके साथ खेलिए, उन्हें कहानी सुनाइए।

Kids
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 23

परिवार के साथ मूवी देखें

पहले की तरह अब हम परिवार के साथ मूवी देखना, तो हमभूल ही गए हैं। घर में ही सब अलग-अलग मोबाइल में अपने मन की चीज़ें देखते रहते हैं। इसकी जगह कितना अच्छा हो अगर सप्ताह में एक दिन छुट्टी के दिन सब मिलकर अच्छी फिल्म देखें।

Watch movie with parents
Watch movie with parents

अपने शौक का काम करें

जिस भी काम में आपकी रूचि हो वो करें। गाना, डांस, कोई इंस्ट्रूमेंट बजाना या फिर पेंटिंग करना जो भी आपको अच्छा लगता हो वो करें। इससे आप अन्दर से ख़ुशी महसूस करेंगे।

do thing with interest
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 24

वॉक करें, एक्सरसाइज़ करें

शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हर दिन वॉक पर जाएं और एक्सरसाइज़ करें। कम से कम 30 से 40 मिनट किसी भी तरह की एक्सरसाइज़ करें।

Walking and Exercise
Walking and Exercise

घर अरेंज करें

फ़ोन से दूरी बनाकर थोड़ा समय घर अच्छे से अरेंज करने में लगाएं। अपनी अलमारी, किचन, फ्रिज एक बार अच्छे से जमा लें।

house work
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 25

लांग राइड पर जाएं

अकेले या दोस्त के साथ या परिवार के साथ समय निकलकर लांग राइड पर जाएं। इससे आप हर दिन के तनाव से दूरी बना सकेंगे और कुछ समय शान्ति से बिता सकेंगे।

Break Phone Addiction
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 26

गाना सुनें

गाना सुनना तो हर किसी को पसंद होता है। बस थोड़ी देर शान्ति से बैठकर अपनी पसंद का गाना सुनें।

Break Phone Addiction
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 27

पुराने खेल खेलें

पहले हम फ्री समय में बोर्ड गेम, कार्ड्स, क्रॉसवर्ड, अन्ताक्षरी जैसे कितने सारे खले खेलते थे, लेकिन अब वो सब समय फ़ोन में चला जाता है उस समय में आप परिवार के साथ वो ही पुराने खेलों का आनंद लें।

Break Phone Addiction
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 28

गार्डन में समय बिताएं

अगर आपके घर में छोटा-बड़ा गार्डन है, तो आप कुछ समय वहां व्यतीत करें। नए पेड़ लगाएं और पुराने पेड़ों की भी कांट-छांट करें।

Break Phone Addiction
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 29

बुक लाइब्रेरी या आर्ट गैलरी जाएँ

अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है, तो सप्ताह में एक बार लाइब्रेरी जा सकते हैं। अगर आपकी आर्ट में दिलचस्पी है, तो कभी-कभी आर्ट गैलरी भी जा सकते हैं।

बुक लाइब्रेरी या आर्ट गैलरी जाएँ
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 30

बच्चों को पढ़ाएं

आप थोड़ा समय बच्चों को पढ़ाने के लिए निकाल सकते हैं। आपके घर में बच्चे नहीं हैं, तो कभी आस-पास के जरूरतमंद बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

बच्चों को पढ़ाएं
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 31

बुजुर्गों के साथ समय बिताएं

बुढापे में सबसे ज्यादा जिस चीज़ की जरूरत महसूस होती है वो लोगों का साथ। अगर आपके घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं तो अपना थोड़ा समय उनके साथ जरूर बिताएं। अगर घर में कोई नहीं है तो आस-पास में जो बुजुर्ग हों कुछ समय उन्हें दें।

Spend time with old people
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 32

साइकिलिंग करें

कुछ समय सायकल चलाएं इससे एक्सरसाइज़ भी होगी और आपको अच्छा भी लगेगा।

cycling
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 33

अपनी पसंद की कुछ नई रेसिपी ट्राई करें

आपका बहुत समय से अगर कुछ ख़ास खाने का मन हो रहा हो और आप बना नहीं पा रहे हों, तो इस समय वो रेसिपी ट्राई करें और उसका मज़ा लें।

Recipes
दिनभर फोन से चिपके रहने की बजाए आप कर सकते हैं ये 20 काम: Phone Addiction Solutions 34

आप भी अपने फ़ोन से कुछ समय के लिए दूरी बनाकर ये काम करने की कोशिश करें, फिर देखिए आप खुद को कितना रिलैक्स्ड महसूस करेंगे।

ग्रूमिंग पर ध्यान दें

बेवजह मोबाइल में आंखें गड़ाए रखने की बजाए क्यों न आप अपनी ग्रूमिंग पर ध्यान दें। इसके आपका व्यक्तित्व भी निखरेगा और आप अच्छा महसूस करेंगे।

Leave a comment