आप भी इन 4 बातों में करते हैं मदद, तो आत्मनिर्भर नहीं बन पायेगा आपका बच्चा: Parenting Tips
Parenting Tips

बच्चों को आत्मनिर्भर बनने से रोकती है मात पिता की ये आदतें

अपने बच्चे को आगे बढ़ते हुए देखने के लिए हर वक़्त उसकी मदद करने पहुंच जाना उसके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। बच्चे के लिए आत्मनिर्भर बनना मुश्किल हो जाएगा और उसे अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस होने लगेगी।

Parenting Tips: गलतियों से मिलने वाली सीख हमारे मन पर गहरी छाप छोड़ती है। कुछ सीखने पर गलतियां होना बहुत ही साधारण सी बात है। आजकल माता पिता बच्चों को ले कर थोड़ा ज्यादा ही परेशान रहते हैं। बच्चे के किसी बात में विफल हो जाने पर माता पिता चिंता से ग्रस्त हो जाते हैं। हर माता पिता चाहते हैं की अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी परवरिश दें और उन्हें सुरक्षित वातावरण में बड़ा करें। इस तरह धीरे धीरे कब हम अपने बच्चों को अपने ऊपर आश्रित बना देते हैं हमें पता ही नहीं चलता। बच्चा अपने फैसले ले ही नहीं पाटा और हर छोटी बड़ी बात के लिए माता पिता पर आश्रित हो जाता है। बच्चों के लिए ओवर प्रोटेक्टिव हो जाना हमारी बड़ी गलती साबित होती है। बच्चों को गलतियां करने दें, उसके बाद उन्हें समझाएं की किस काम को कैसे सही तरीके से किया जाए।

आइये जानते हैं जाने अनजाने हम बच्चों को आत्मनिर्भर बनने से कैसे रोकते हैं।

Also read : कहीं आप नेगेटिव पेरेंटिंग की तरफ तो नहीं बढ़ रहे?: Negative Parenting

Parenting Tips
Ignore their tantrums

बच्चा जब किसी बात पर नाराज़ हो कर बात करना बंद कर देता है तो गिल्ट फील में माता पिता बच्चे के गुस्से का कारण जान कर तुरंत उसकी बात मान लेते हैं या यूँ कह लें की जिद पूरी कर देते हैं। जिद करना किसी भी तरह से सही नहीं है ये समझाने की जगह हम बच्चे की जिद उसी वक़्त पूरी कर देते हैं। इस तरह बच्चा ये समझ जाता है की वो नाराज या गुस्सा हो कर जिस भी चीज की मांग करेगा माता पिता उसे पूरा कर ही देंगे। इस तरह बच्चा कभी भी सही गलत का फर्क नहीं समझ पाता है साथ ही जिद्दी, गुस्सेवाला और चिड़चिड़ा बन जाता है।

Have patience
Have patience

घर में एक बड़ा अगर बच्चे को किसी बात के लिए समझा रहा है या हल्का सा डांट लगा रहा है तो घर के दुसरे सदस्यों को कभी भी बीच में नहीं बोलना चाहिए। किसी के बीच में बोन का तरफदारी करने पर बच्चा गुस्सा करने वाले इंसान की कोई अहमियत नहीं समझता है और हमेशा उनकी बातों को नज़रअंदाज़ करने लगता है। बच्चे को प्यार से समझाएं की हम सब आपका परिवार हैं और आपका अच्छा साहहते हैं, इसलिए नाराज़ ना हो कर बात समझें।

Overhelping is bad

बच्चा जब कभी होमवर्क करने से मन कर देता हैं तो माता पिता ये सोचकर खुद उसका होमवर्क कर देते हैं की टीचर से डांट ना पड़े और हमारे बच्चे के बारे में सभी धारणा अच्छी बनी रहे। अगर आप अपने बच्चे के भविष्य को सुधारना चाहते हैं तो इस तरह की गलती कभी ना करें, अगर होमवर्क ज्यादा लग रहा हैं तो एक दिन में थोड़ा थोड़ा समय निकाल कर दो से तीन बार में बच्चे से करवाएं।

Make them independent
Make them independent

स्कूल बैग का ख्याल बच्चे से खुद रखने मो कहें, साथ बैठ कर उसे समझाएं और उनकी मदद करें। किस तरह उन्हें अपना स्कूल बैग लगाना हैं ये सिखाने की जगह आप खुद ही लगा कर ना दें। इस तरह हम बच्चों को कमज़ोर बना देते हैं और वो खुद पर विश्वास नहीं कर पाते हैं।