Parenting advice and tips

Parenting Advice: बच्चे मासूम होते हैं, लेकिन उनकी सोच में इतनी प्यारी और गहरी होती है कि बड़े भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगें। कई बार हम बड़ों को लगता है कि बच्चे अभी कुछ नहीं जानते हैं। लेकिन जब उनसे कुछ सरल लेकिन महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते हैं, तो उनके जवाब जानकार आप हैरान रह जाएंगे। बच्चों की दुनिया बहुत छोटी सी होती है , लेकिन अपने अंदर वो कल्पनाओं का संसार बसा कर रखते हैं। अगर हम बड़े बच्चों की नज़र से कुछ चीजों को समझें और देखें तो शायद हमें भी जीवन में हर तरफ सकारात्मकता नज़र आने लगेगी। हमारा चीजों को देखने का नज़रिया ही बदल जाएगा। कई बार हम बच्चों को अपने नज़रिये से कुछ अलग सिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बच्चे वो बात नहीं समझ पाते हैं।

आइये जानते हैं कैसे समझे अपने बच्चे का नज़रिया और और उसकी सोच।

Parenting advice and tips
let them connect with nature

इस तरह बच्चों की पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता सामने आती है। हो सकता है बच्चे जवाब दें -पेड़ कहेंगे कि हमें मत काटो, हमें पानी दो”, या “पेड़ कहेंगे कि हमें प्यार करो जैसे आप अपने दोस्तों को करते हो। हम पेड़ से पूछेंगे तुम्हें क्या करना अच्छा लगता है, क्या तुम चलना-फिरना चाहते हों।

यह सवाल बच्चों की इच्छाओं और स्वभाव को दिखाता है। कोई बच्चा कहेगा – “मैं बहुत सारे पैसे तोड़ता और खिलौने खरीदता”, तो कोई कहेगा – फिर मम्मी-पापा को मेरे साथ समय बिताने का मौका मिलता, उन्हें नौकरी करने की जरुरत ही नहीं होती। इस तरह के जवाब बच्चों के उदार स्वभाव ,और सामाजिक सोच दिखाते हैं।

यह बुद्धिमत्ता से भरा सवाल है, लेकिन बच्चे इसे अपने नजरिए से जबाव देते हैं। कोई कहेगा – “मैं हर बच्चे को स्कूल भेजता, कोई कहेगा- मई सबको प्यार से रहने के लिए आदेश देता, इस तरह के प्यारे जवाब जानकार आपका भी दिन बन जाएगा। इन जवाबों से जिम्मेदारी की भावना और बच्चों की समाज के प्रति सोच झलकती है।

Parenting advice and tips
Creative minds

बच्चों की जादू और कल्पनाओं की दुनिया बहुत रोचक होती है। कोई बच्चा कहता- मै आसमान में पक्षियों के साथ उड़ना चाहूंगा, कोई कहेगा मै हर रोते हुए बच्चे के मन की बात पूरी कर दूंगा, कोई कहेगा मै समय को रोक देता। ऐसे जवाब बच्चों की कोमल भावनाओं और उनकी आदर्श सोच को दिखाती है।

Parenting advice and tips
Love your little ones

यह सवाल बच्चों की कल्पनाशीलता को बढ़ावा देता है। हो सकता है कुछ बच्चे कहेंगे कि वो चॉकलेट की दुकान में जा कर खूब सारी चॉकलेट खाएंगें। कोई कह सकता है कि वो गायब होने के बाद क्लास में अपने दोस्तों से खूब सारी बातें करेगा और उसे टीचर देख भी नहीं पाएंगी। लेकिन कई बच्चे ऐसे जवाब भी देते हैं जैसे- “मैं देखूंगा कि मम्मी-पापा मेरे घर पर ना रहने पर मुझे याद करते हैं या नहीं ” या “मैं दूसरों की मदद करूंगा बिना उन्हें बताये।” बच्चों के ऐसे जवाब उनके निरीक्षण करने की शक्ति और मदद करने की भावना भी झलकती है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...