मेष (21 मार्च – 19 अप्रैल)
October Horoscope 2025: इस मास के आरम्भ में सरकारी क्षेत्र में अटके हुए व लम्बित पड़े काम गति पकड़ेंगे। काम को पूरी लगन व मेहनत से अंजाम देंगे। व्यापार में रूकावटे दूर होगी। मास के मध्य में अशुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। धन हानि की स्थिति बनेगी। व्यर्थ की यात्राओं के योग बन रहे हैं। मासांता में सम्पत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल होंगे।
वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई)
यह मास आपके लिए मिले-जुले फल वाला साबित होगा। धन प्राप्ति के लिए किए गए प्रयास विफल ही जाएंगे। इष्ट-मित्रों के मध्य गलतफहमियों का समय है। बाहरी यात्राएं इन दिनों बेकार
साबित होगी। कहीं से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। संतान संबंधी विवाह, शिक्षा आदि में संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे। आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
मिथुन (21 मई – 20 जून)
इस मास समय सामान्य रहेगा। कुछ अच्छा करने जाएंगे और उसका उल्टा ही असर होगा। बच्चों की तरफ ध्यान दें, वरना कुछ अनहोनी घटित हो सकती है। आग, पानी से सावधानी बनाएं। स्वास्थ्य
पर ध्यान दें। भौतिक सुख-संसाधनों की तरफ रूझान रहेगा व सुविधाएं आपको उपलब्ध होगी। कैरियर पर ज्यादा-से- ज्यादा ध्यान देंगे।
कर्क (21 जून – 22 जुलाई)
इस मास मान-प्रतिष्ठा, यश, कीर्ति व सम्मान प्राप्त होगा। एक-एक शत्रु व विरोधी का आप डटकर मुकाबला करेंगे। नौकरी व कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व, महत्व व पराक्रम बढ़ जाएगा। आपके लाभ के मार्ग खुल जाएंगे। गुप्त शत्रु आपको षडयंत्र या विवाद में उलझा सकता है। बहुत समझदारी व सूझ-बूझ से काम करने की आवश्यकता है।
सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त)
इस मास मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त होंगे या चलती नौकरी में तरक्की के आसार है। आपको दावतों, सामाजिक जमावड़ों, कॉन्फ्रेंस और साक्षात्कार आदि के निमंत्रण मिलेंगे। कैरियर टर्निंग पॉइंट वाले विधार्थियों की नौकरी लग सकती है या साक्षात्कार में सफलता के योग है।
कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर)
इस मास आपको आंखों से संबंधित समस्या आ सकती है। कुछ कानूनी मसलों को निपटाने पड़ सकते हैं। यह समय शांतिप्रद रहेगा। नए दोस्त बनेंगे। आप अपना कार्य येन-केन-प्रकारेण निकलवाने की चाह रखेंगे। पुराने परिचितों से मेलजोल बढ़ेगा। पिता-पुत्र, सास-बहु में वैचारिक मतभेद हो सकता है।
तुला (23 सितंबर – 22 अक्टूबर)
इस मास शारीरिक थकान व आलस्य का भाव रहेगा। इस मास आपको पितरों, ऋषियों के प्रति कृतज्ञता का भाव रहेगा। किसी समारोह या आयोजन में आप व्यस्त रहेंगे। किसी पुराने मित्र या रिश्तेदार से आपकी मुलाकात होगी, पुरानी यादें ताजा करके स्वयं को तनावमुक्त महसूस
करेंगे।
वृश्चिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर)
यह मास लाभ एवं सुख शांतिकारक रहेगा। शरीर के रखरखाव पर ध्यान देंगे। वाणी की मधुरता के कारण आपकी लोग प्रशंसा प्राप्त करेंगे व अपना काम भी निकलवा लेंगे। योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे तो सफलता निश्चित है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण योजना पर चर्चा
होगी।
धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर)
इस मास आप सफलता की सीढ़िया चढ़ेंगे । दूर-दराज व किसी स्थान विशेष की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। किसी ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो कि आगे चलकर लाभप्रद साबित होगी। कुछ भरोसेमंद व कुछ विश्वासघाती साथियों का साथ मिलेगा, आप अपनी बुद्धि के अनुसार सबको निभाते हुए आगे बढ़ेंगे।
मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी)
इस मास परिवार में स्थितियां कुछ तनावपूर्ण रहेगी। मन में असंतोष व्याप्त रहेगा। कोई कार्य विशेष के पूरा होने के प्रयास में चिंतित रह सकते हैं। आपके सम्पर्कों का दायरा विस्तृत होगा। घर,
परिवार, मित्रों की बजाए आपका पूरा ध्यान व झुकाव वित्तीय पक्ष पर आपका पूरा ध्यान व झुकाव रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।
कुंभ (20 जनवरी – 18 फरवरी)
इस मास आपके स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी। आपकी रूचि धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यों में रहेगी। स्थान परिवर्तन या तबादले की स्थिति बनी होने से मन में डर रहेगा। काम-काज में अवरोध आएंगे। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। परिवार के साथ कही बाहर घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनेगा।
मीन (19 फरवरी – 20 मार्च)
इस मास किसी वरिष्ठ सदस्य या गुरुजन के मार्गदर्शन व निर्देशन में आप उन्नति की राह पर अग्रसर होंगे। आप मेहनत खूब करेंगे व प्रतिफल भी आपको उम्मीद के अनुसार प्राप्त होंगे। अपने
प्रियजन का गिरता स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बनेगा। घर में किसी नवीन वस्तु की खरीददारी संभव है। बॉस की नाराजगी आपको झेलनी पड़ सकती है।
