how to get rid of mosquitoes at home with 2 rupees cheap trick
how to get rid of mosquitoes at home with 2 rupees cheap trick

Overview: मच्छरों को घर से कैसे भगाएं?

गर्मी के बाद जब बारिश का मौसम आता है, तो अपने साथ लाता है मच्छरों का आतंक। ये छोटे से जीव न सिर्फ हमारी रातों की नींद हराम कर देते हैं, बल्कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण भी बनते हैं।

How to Get Rid of Mosquitoes: गर्मी के बाद जब बारिश का मौसम आता है, तो अपने साथ लाता है मच्छरों का आतंक। ये छोटे से जीव न सिर्फ हमारी रातों की नींद हराम कर देते हैं, बल्कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण भी बनते हैं। मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर बाजार में मिलने वाले महंगे लिक्विड, स्प्रे या कॉइल का इस्तेमाल करते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि इनमें मौजूद केमिकल्स हमारी सेहत के लिए कितने हानिकारक हो सकते हैं?

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट पर एक ऐसा प्राकृतिक और अद्भुत तरीका वायरल हो रहा है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है और दावा है कि यह महज एक मिनट में मच्छरों का सफाया कर देगा। इस नुस्खे की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें आपके घर की रसोई में ही मिल जाएंगी और ये बेहद सस्ती हैं।

क्या-क्या चाहिए?

  1. 2 कपूर की गोलियां
  2. 2 लौंग
  3. 1 तेज पत्ता
  4. 1 पुराना मिट्टी का दीया

मच्छर भगाने वाला दीया कैसे तैयार करें? 

Mosquito Repellent Plants
Mosquito Repellent Plants Credit: Istock

सबसे पहले, एक पुराना मिट्टी का दीया लीजिए। अब इस दीये में एक तेज पत्ते को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर डालें। इसके बाद इसमें 2 साबुत लौंग और 2 कपूर की गोलियां भी डाल दीजिए। अगर आप घर के अलग-अलग कमरों के लिए यह नुस्खा आजमाना चाहते हैं, तो सामग्री को उसी हिसाब से बढ़ा सकते हैं।

मच्छरों को भगाने का तरीका

अब माचिस या लाइटर की मदद से इस मिश्रण में रखी कपूर की गोलियों को जला दीजिए। ध्यान रहे कि तेज पत्ता भी अच्छी तरह से जलना शुरू हो जाए। जब यह मिश्रण जलने लगे और इसका धुआं उठने लगे, तो इसे घर के हर कोने में ले जाकर घुमाइए, खासकर उन जगहों पर जहां मच्छर ज्यादा होते हैं। आप देखेंगे कि महज दो मिनट के भीतर ही सारे मच्छर या तो घर से बाहर भाग जाएंगे या फिर मर जाएंगे।

कपूर, लौंग और तेज पत्ते का अद्भुत मेल

Camphor in Worship
A wonderful combination of camphor, cloves and bay leaves

इस नुस्खे के पीछे एक बहुत ही दिलचस्प विज्ञान है। कपूर की गंध बहुत तेज होती है, जो मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। जब कपूर जलता है, तो इसकी तीखी गंध हवा में तेजी से फैल जाती है और मच्छर इससे दूर भागने लगते हैं। वहीं, लौंग और तेज पत्ते में कुछ ऐसे प्राकृतिक तेल होते हैं जिनकी महक भी मच्छरों को दूर भगाने में कारगर होती है। जब ये तीनों चीजें एक साथ जलती हैं, तो इनकी गंध इतनी प्रभावी हो जाती है कि मच्छर इनके आस-पास भी नहीं भटकते।

यह तरीका न केवल प्राकृतिक और सुरक्षित है, बल्कि यह बेहद किफायती भी है। आपको महंगे केमिकल वाले उत्पादों पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाजार में 2 रुपये के पैकेट में कपूर की गोलियां आसानी से मिल जाती हैं और लौंग व तेज पत्ता तो हर घर की रसोई में मौजूद ही होता है। इस तरह, आप बिना किसी साइड-इफेक्ट के बहुत ही कम लागत में अपने घर को मच्छरों से मुक्त रख सकते हैं।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...