इन जगहों की सबसे ख़ास बात
अगर आपके पास तीन-चार दिनों की छुट्टी है तो क्यों न इसे यादगार बनाया जाए? भारत में ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं जो आपके लॉन्ग वीकेंड को रोमांचक और आनंदमय बना सकते हैं।
Weekend Destination: लॉन्ग वीकेंड का इंतजार भला किसे नहीं होता है। यह एक ऐसा समय होता है जब आप अपने व्यस्त जीवन से एक ब्रेक लेकर खुद को रिफ्रेश कर सकते हैं। अगर आपके पास तीन-चार दिनों की छुट्टी है तो क्यों न इसे यादगार बनाया जाए? भारत में ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं जो आपके लॉन्ग वीकेंड को रोमांचक और आनंदमय बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन डेस्टिनेशन के बारे में जहां आप इस बार का लॉन्ग वीकेंड बिता सकते हैं। इन जगहों पर जाकर आपको ऐसा लगेगा कि किसी अलग ही दुनिया में आ गये हैं।
Read Also : लव, सस्पेंस और रोमांच से भरा रोमांचक उपन्यास
रोमांच और अध्यात्म का संगम ऋषिकेश

ऋषिकेश हमारे देश के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। अगर आप एडवेंचर और शांत वातावरण का मेल चाहते हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट है। गंगा नदी के किनारे बसा यह छोटा-सा शहर न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है बल्कि यहां रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटी भी हैं। लक्ष्मण झूला और राम झूला जैसे प्रसिद्ध स्थानों की सैर करें, गंगा आरती में हिस्सा लें और आसपास के शांत आश्रमों में समय बिताएं। ऋषिकेश एक ऐसी जगह है, जहां आपका मन और शरीर दोनों तरोताजा हो जाएंगे।
पार्टी का परफेक्ट डेस्टिनेशन गोवा
गोवा को अपनी ख़ूबसूरती और समुद्री किनारों के लिए जाना जाता है। अगर आप समुद्र किनारे आराम करना चाहते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ पार्टी का मजा लेना चाहते हैं तो गोवा से बेहतर कुछ नहीं। यहां के बीच, जैसे बागा, अंजुना और पालोलेम, पर्यटकों को अपनी खूबसूरती और जीवंतता से आकर्षित करते हैं। गोवा का हर कोना कुछ अलग अनुभव देता है। यहां के चर्च, बाजार और कसीनो आपकी यात्रा को और रोमांचक बना देंगे। लॉन्ग वीकेंड में गोवा की वाइब्रेंट एनर्जी आपको बिल्कुल तरोताजा कर देगी।
प्रकृति की गोद में सुकून के पल मनाली

मनाली हिमाचल प्रदेश का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। साथ ही साथ यह लॉन्ग वीकेंड के लिए बेहतरीन विकल्प है। मनाली में आपको बर्फ से ढके पहाड़, हरियाली, और ब्यास नदी का किनारा देखने को मिलेगा। यह अपने यहाँ आने वाले हर इंसान को मोहित कर देता है। सोलंग वैली में एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लें, हिडिंबा देवी मंदिर में दर्शन करें, और पुराने मनाली की गलियों में घूमते हुए कैफे का आनंद लें। यह जगह आपको शांति और सुकून दोनों देगी। इस जगह पर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा।
शाही अंदाज में छुट्टियां जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर से भरपूर है। जिसकी वजह से इस जगह पर हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी अपने लॉन्ग वीकेंड में रॉयल फील चाहते हैं तो जयपुर जाएं। हवा महल, आमेर किला, और सिटी पैलेस जैसे स्थानों की सैर करें। स्थानीय बाजारों में रंग-बिरंगी चीजें खरीदें और राजस्थानी खाने का आनंद लें। जयपुर का हर कोना आपकी छुट्टी को एक शाही अनुभव देगा।
जन्नत की सैर अंडमान और निकोबार द्वीप

अंडमान और निकोबार द्वीप अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है। अगर आप समुद्र, सफेद रेत और नीला आसमान देखना चाहते हैं तो अंडमान और निकोबार द्वीप आपकी बकेट लिस्ट में होना चाहिए। पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आइलैंड और राधानगर बीच जैसे स्थानों की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। यहां के कोरल रीफ्स और स्कूबा डाइविंग का अनुभव आपको जीवनभर याद रहेगा।
