Janmashtami DIY Palna : गीता में कहा गया है “जब जब धरती पर पाप का बोझ बढ़ता है, तब तब भगवान धरती पर अवतरित होकर पाप का विनाश करते हैं। द्वापर काल में जब संसार में चारों ओर पाप और अधर्म बढ़ गया, तब भी भगवान विष्णु ने धरती पर कृष्ण बाल रूप अवतार लिया था। जिसे हर साल एक महा पर्व यानिकि जन्माष्टमी के रूप में जाना जाता है। इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितंबर को देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। ऐसे में अगर आपके घर पर भी नन्हे लड्डू गोपाल हैं, तो उनके लिए बेहतरीन पालना डिजाइन कर आप उनको एक बेहतरीन उपहार दे सकती हैं। दरअसल बाजार में जहां आउटडेटेड पालने अवेलेबल हैं, वहीं आप कुछ खास पालने खुद ही DIY से डिजाइन कर सकती हैं। आइए इस विषय में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
इस कृष्ण जन्माष्टमी लड्डू गोपाल की पूजा के लिए ऐसे तैयार करें विशेष DIY पालना : Janmashtami Special DIY Palna
सौम्या का स्पेशल पालना
अगर आप इस जन्माष्टमी अपने ठाकुर जी को बेस्ट पालना उपहार स्वरूप में देना चाहती हैं तो सौम्या यानिकि सैम आर्टिस्टिक अफेयर का डू इट योरसेल्फ पालना एक बेहद खास पालना है। आप भी इस पालने को घर पर ही बेहद आसानी से बना सकती हैं। सौम्या ने अपने ठाकुर जी के लिए घर पर ही एक बेहतरीन पालना डिजाइन किया, जो न सिर्फ लुक में बेहद खूबसूरत है, वहीं इस पालने में ठाकुर जी काफी कंफर्टेबल भी फील करेंगे।
ऐसे बनाएं DIY पालना
- इस बेहद खूबसूरत, खास और कंफर्टेबल पालने को बनाने के लिए एक सर्कुलर कार्डबोर्ड पर सेम साइज और शेप का कटा हुआ मोटा फोम अच्छे से चिपका लें। आप इस पालने को और ज्यादा फ्लफी बनाने के लिए दो फोम भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस झूला बेस पर अपनी पसंद का एक कपड़ा ग्लूगन से अच्छी तरह से चिपका लें, और साइड कर्व पर अपनी पसंद की लेस को अच्छे से पेस्ट कर लें।
- इसके बाद एक लंबे और पतले फोम पीस को अच्छी तरह से गोटे या लेस से सजा लें। अब इस फोम पीस के दोनों हिस्सों को अच्छी तरह से सर्किल पर चिपका लें। ये फोम यू शेप में चिपका कर आप झूले का आउटर फ्रेम तैयार कर लें। और आगे नेट से इसको सजाने का भी काम किया जा सकता है।
- नेट को यू से पालने के बेस में पेस्ट कर लें। अब एक छोटा सर्कुलर फोम पीस गत्ते पर चिपका लें, और इसको कपड़े और लेस से सजा लें। आगे इसको झूले के फ्रेम से एक लेस की मदद से लटका लें। और इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आपका पालना बनकर एकदम तैयार है।
यह भी पढ़ें: बदलना चाहती हैं किस्मत तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ही नहीं और भी बातों का रखें ध्यान: Main Door Vastu
ये भी कर सकते हैं ट्राई
आप एक रेडीमेड पालना लेकर उसको भी अच्छे से एंब्रॉयडर्ड पैचेज से सजा सकते हैं। बाजार में रेडीमेड फ्लोरल पैचेस, मोर या मोरपंख आदि अवेलेबल होते हैं। आप ठाकुर जी का ये पालना इन सभी एलीमेंट्स की मदद से सजा सकती हैं।
फेविक्रिल करेगा कमाल
फेविक्रेल के कुछ पेस्ट पैच भी आप इस्तमाल कर सकते हैं। एक गत्ते या पेपर को किसी शेप में काट लें। उसके बाद अच्छे से फेविक्रिल को उस शेप में ब्लेड से काट लें। सूखने के बाद स्टोन पेस्ट कर आपका ये फेविक्रिल पैच तैयार है। आप इस पैच का भी इस्तेमाल करके अपने बाल गोपाल का पालना डेकोरेट कर सकती हैं।