ब्रेकअप के दर्द से बेटे को ऐसे बाहर निकालें
जब बेटे का ब्रेकअप हो जाए तब पेरेंट्स को समझदारी से काम लेना चाहिए और बच्चे का दर्द कम करने में उसकी मदद करनी चाहिए, ताकि उनका बच्चा सब कुछ भूल कर पहले जैसा हँस-मुस्कुरा सकेI
Help Your Child Through a Breakup: आजकल युवाओं में दिल टूटना या फिर ब्रेकअप होना एक आम बात हो गई हैI लेकिन कई बार इस ब्रेकअप का दर्द उनपर इतना गहरा होता है कि उन्हें इससे बाहर निकलने में काफी परेशानी होती हैI ऐसे में पेरेंट्स उन्हें अलग डाँटते हैं और उनपर गुस्सा करते हैं, जो इस स्थिति में उनके लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता हैI कई बार युवा इतने ज्यादा स्ट्रेस में आ जाते हैं कि खुदकुशी का कदम भी उठाने में पीछे नहीं रहते हैंI ऐसे में बच्चे को डांटने के बजाए पेरेंट्स को समझदारी से काम लेना चाहिए और बच्चे का दर्द कम करने में उसकी मदद करनी चाहिए, ताकि उनका बच्चा सब कुछ भूल कर पहले जैसा हँस-मुस्कुरा सकेI
Also read: क्या करें जब एक्स ब्रेकअप के बाद वापस आना चाहे
बच्चे को थोड़ा समय अकेले बिताने दें

जब आपका बच्चा ब्रेकअप जैसी परिस्थितियों से गुजर रहा हो, तो आप हर समय उसके साथ चिपके ना रहें और ना ही उसके साथ किसी तरह का जोर जबरदस्ती करेंI बच्चे को थोड़ा समय खुद के साथ अकेले बिताने दें, ताकि वह अपना मन हलका कर सके और खुद को हील कर सकेंI अगर आप हर समय उसके साथ रहेंगी तो वह अपने इमोशंस को अन्दर ही रखेगा और बाहर नहीं निकाल पाएगा, जिसकी वजह से अगर आप उससे प्यार से भी कुछ कहेंगी तो वह चिड़चिड़ा सा व्यवहार करेगाI
कभी भी बच्चे को ताने ना मारें

अगरआपके बच्चे का ब्रेकअप हो गया है तो आप इस बात को लेकर हर छोटी-छोटी बात पर ताने ना मारें और ना ही इसकी वजह से अपने बच्चे को अपने कंट्रोल में रखने की कोशिश करेंI अगर आप उसे कंट्रोल में रखने की कोशिश करेंगी तो उसे और भी ज्यादा घुटन होगीI ऐसा भी हो सकता है कि इन सब बातों से परेशान होकर आपका बच्चा कोई गलत कदम उठा लेI
बाहर घूमने का प्लान बनाएं

ब्रेकअप के बाद किसी भी काम में मन नहीं लगता है और कुछ भी करने का मन नहीं करता हैI हर समय उदासी जैसा महसूस होता हैI ऐसे में आप अपने बच्चे की इस उदासी को दूर करने के लिए उसे कहीं बाहर घूमाने के लिए लेकर जाएँ, ताकि वह घर से बाहर निकले और जगह व माहौल बदलने के कारण उसे अच्छा लगेI साथ ही यह भी महसूस हो कि उसके पेरेंट्स हमेशा उसका साथ निभाएंगे और वे उससे बहुत प्यार करते हैंI
जरूरत पड़ने पर लें एक्सपर्ट की मदद

कभी-कभी युवाओं पर ब्रेकअप का दर्द इतना ज्यादा हावी हो जाता है कि उन्हें ऐसा लगने लगता है कि वे बेकार हैं और दुनिया में कोई भी उनसे प्यार नहीं करता हैI जब आपको ऐसा लगे कि आपके कोशिशों के बावजूद भी आपका बच्चा इस दर्द से बाहर नहीं निकल पा रहा है, तो आप एक्सपर्ट की मदद लेने में बिलकुल भी ना हिचकिचाएंI ऐसा बिलकुल ना सोचें कि थोड़े समय में सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगाI बल्कि समय से एक्सपर्ट की मदद लें और अपने बच्चे की मदद करेंI
