बेटे का हो गया है ब्रेकअप, तो ऐसे कम करें उसका दर्द: Help Your Child Through a Breakup
Help Your Child Through a Breakup

ब्रेकअप के दर्द से बेटे को ऐसे बाहर निकालें

जब बेटे का ब्रेकअप हो जाए तब पेरेंट्स को समझदारी से काम लेना चाहिए और बच्चे का दर्द कम करने में उसकी मदद करनी चाहिए, ताकि उनका बच्चा सब कुछ भूल कर पहले जैसा हँस-मुस्कुरा सकेI

Help Your Child Through a Breakup: आजकल युवाओं में दिल टूटना या फिर ब्रेकअप होना एक आम बात हो गई हैI लेकिन कई बार इस ब्रेकअप का दर्द उनपर इतना गहरा होता है कि उन्हें इससे बाहर निकलने में काफी परेशानी होती हैI ऐसे में पेरेंट्स उन्हें अलग डाँटते हैं और उनपर गुस्सा करते हैं, जो इस स्थिति में उनके लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता हैI कई बार युवा इतने ज्यादा स्ट्रेस में आ जाते हैं कि खुदकुशी का कदम भी उठाने में पीछे नहीं रहते हैंI ऐसे में बच्चे को डांटने के बजाए पेरेंट्स को समझदारी से काम लेना चाहिए और बच्चे का दर्द कम करने में उसकी मदद करनी चाहिए, ताकि उनका बच्चा सब कुछ भूल कर पहले जैसा हँस-मुस्कुरा सकेI

Also read: क्या करें जब एक्स ब्रेकअप के बाद वापस आना चाहे

Help Your Child Through a Breakup
Let the child spend some time alone

जब आपका बच्चा ब्रेकअप जैसी परिस्थितियों से गुजर रहा हो, तो आप हर समय उसके साथ चिपके ना रहें और ना ही उसके साथ किसी तरह का जोर जबरदस्ती करेंI बच्चे को थोड़ा समय खुद के साथ अकेले बिताने दें, ताकि वह अपना मन हलका कर सके और खुद को हील कर सकेंI अगर आप हर समय उसके साथ रहेंगी तो वह अपने इमोशंस को अन्दर ही रखेगा और बाहर नहीं निकाल पाएगा, जिसकी वजह से अगर आप उससे प्यार से भी कुछ कहेंगी तो वह चिड़चिड़ा सा व्यवहार करेगाI

Never taunt the child
Never taunt the child

अगरआपके बच्चे का ब्रेकअप हो गया है तो आप इस बात को लेकर हर छोटी-छोटी बात पर ताने ना मारें और ना ही इसकी वजह से अपने बच्चे को अपने कंट्रोल में रखने की कोशिश करेंI अगर आप उसे कंट्रोल में रखने की कोशिश करेंगी तो उसे और भी ज्यादा घुटन होगीI ऐसा भी हो सकता है कि इन सब बातों से परेशान होकर आपका बच्चा कोई गलत कदम उठा लेI

 plan to go out
Make a plan to go out

ब्रेकअप के बाद किसी भी काम में मन नहीं लगता है और कुछ भी करने का मन नहीं करता हैI हर समय उदासी जैसा महसूस होता हैI ऐसे में आप अपने बच्चे की इस उदासी को दूर करने के लिए उसे कहीं बाहर घूमाने के लिए लेकर जाएँ, ताकि वह घर से बाहर निकले और जगह व माहौल बदलने के कारण उसे अच्छा लगेI साथ ही यह भी महसूस हो कि उसके पेरेंट्स हमेशा उसका साथ निभाएंगे और वे उससे बहुत प्यार करते हैंI

Take an expert
Take an expert

कभी-कभी युवाओं पर ब्रेकअप का दर्द इतना ज्यादा हावी हो जाता है कि उन्हें ऐसा लगने लगता है कि वे बेकार हैं और दुनिया में कोई भी उनसे प्यार नहीं करता हैI जब आपको ऐसा लगे कि आपके कोशिशों के बावजूद भी आपका बच्चा इस दर्द से बाहर नहीं निकल पा रहा है, तो आप एक्सपर्ट की मदद लेने में बिलकुल भी ना हिचकिचाएंI ऐसा बिलकुल ना सोचें कि थोड़े समय में सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगाI बल्कि समय से एक्सपर्ट की मदद लें और अपने बच्चे की मदद करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...