करोड़पति बनना है तो आज ही शुरू करें 500 रुपए की एसआईपी: Investment Tips
SIP Investment Tips

करोड़पति बनना है तो आज ही शुरू करें 500 रुपए की एसआईपी: Invest Rs 500 in SIP to become crorepati

हम सभी चाहते हैं कि नौकरी करते-करते हमारे पास एक अच्छा ख़ासा फण्ड तैयार हो जाये जिससे हम अपने सारे शौक़ पूरे कर सकें। कुछ लोग इसके लिये बचत को लेकर बहुत सीरियस होते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि आज की गई छोटी बचत बाद में उनके ये सारे सपने पूरे करेगी।

SIP Investment Tips: हम सभी चाहते हैं कि नौकरी करते-करते हमारे पास एक अच्छा ख़ासा फण्ड तैयार हो जाये जिससे हम अपने सारे शौक़ पूरे कर सकें। कुछ लोग इसके लिये बचत को लेकर बहुत सीरियस होते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि आज की गई छोटी बचत बाद में उनके ये सारे सपने पूरे करेगी। जी हाँ, हम आज यहाँ बात कर रहे हैं की आप इस छोटी सी बचत से कैसे करोड़पति बन सकते हैं। सिर्फ़ 500 रुपए की यह बचत आपको बनाएगी करोड़पति। अगर आप भी बनना चाहते हैं तो समझ लें कैसे-

Also read: अच्छे रिटर्न के लिए ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट में करें निवेश: Green Fixed Deposit

एसआईपी में करें निवेश

पैसों की बचत करना है, तो ये ट्रिक्स आएंगी काम: Money Saving Tricks  
Money Saving Tricks  

आप हर महीने मात्र 500 रुपए एसआईपी में निवेश करें। यह एक ऐसा निवेश है जिसे हर महीने किसी फंड में निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश की कोई तय सीमा नहीं है। आप न्यूनतम 100 रुपए भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन 500 या 1000 रुपए का निवेश आपको अच्छा रिटर्न दिलवायेगा।

लंबी अवधि के लिए निवेश

बाद में अपने पैसों का अच्छा रिटर्न पाने के लिए आपको अभी निवेश करके भूल जाना होगा। 20 वर्ष या उससे अधिक का निवेश करने पर कम से कम 15 प्रतिशत सालाना तक का रिटर्न मिल जाता है। कुछ फंड में रिटर्न इससे ज्यादा ही रहता है। यह 15-25 प्रतिशत सालाना की दर से भी मिल जाता है।

Invest for long time
Invest for long time

कंपाउंडिंग

थोड़ा सा निवेश अगर आप लंबे समय के लिए करते हैं तो यह कम समय के लिए किए गये अधिक निवेश से ज्यादा फ़ायदा दिलाता है। एसआईपी और म्यूच्यूअल फण्ड दोनों में कंपाउंडिंग का फ़ायदा मिलता है।

जल्दी करें शुरू

अगर आपको निवेश का पूरा फ़ायदा लेना है तो निवेश की शुरुआत जल्दी करें। अपनी पहली सैलरी से ही यह काम करें। अगर आप 25 साल में 500 रुपए जमा करना शुरू करते हैं और वो हर 6 महीने में 500 रुपए बढ़ाता है तो इस तरह से 5 साल के बाद यानी 30 की उम्र में निवेश की राशि बढ़कर 5000 रुपये महीने हो जाएगी। अगर कोई 30 की उम्र से म्यूचुअल फंड में अगले 30 साल तक हर महीने 5000 रुपये का निवेश करता है, तो उसे 60 साल की उम्र में 1,76,49,569 रुपये मिलेगा।

40 वर्ष के लिए करें निवेश

Mutual Fund
Mutual Funds are best for long term investment

यदि हम 500 रुपये हर महीने 40 वर्षों के लिए निवेश करते हैं तो हम 2,40,000 रुपये निवेश करेंगे। इस पर जो हमें रिटर्न मिलेगा वह 1,54,61,878 रुपये होगा और वास्तविक रिटर्न 1,57,01,878 रुपये होगा। आप देख सकते हैं केवल 500 रुपये महीने यदि कोई व्यक्ति निवेश करता है वो भी लगातार 40 वर्ष तक हर महीने तो उसे 15 प्रतिशत सालाना की दर से जो रिटर्न मिलेगा उससे वह करोड़पति बन जाएगा।

तो, अब आप भी जान गये होंगे कि किस तरह आप सिर्फ़ 500 रुपए हर महीने जमा करके कोरोड़पति बन सकते हैं।