बच्चों के साथ घूमने का आनंद लेना है, तो ये चीजें रखें साथ
बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जाना इतना मुश्किल भी नहीं है, अगर आप घूमने जाने से पहले इसकी तैयारी अच्छे से कर लेंI
Mountain Vacation with Kids: वैसे तो पहाड़ों पर घूमने जाना सभी को पसंद होता है, लेकिन जब बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जाने की बारी आती है, तो छोटी-छोटी चीजों के कारण कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से पेरेंट्स के मन में यही विचार आता है कि अगली बार से पहाड़ों पर घूमने के लिए नहीं आएंगेI लेकिन बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जाना इतना मुश्किल भी नहीं है, अगर आप घूमने जाने से पहले इसकी तैयारी अच्छे से कर लें, तो आप पहाड़ों पर बच्चों के साथ घूमने का भरपूर लुफ्त उठा सकती हैंI
Also read: पहाड़ों पर घूमने जाएं तो सेल्फी लेते समय ध्यान रखें 5 जरूरी बातें
अपने साथ रखें जरूरी दवाइयां

कुछ बच्चों के साथ ऐसा होता है कि जब वे पहाड़ों पर घूमने के लिए जाते हैं तो उन्हें वहां उल्टी होने लगती हैI कई बार थकावट के कारण यहाँ बच्चों को बुखार भी आ जाता हैI मौसम ठंडा होने के कारण बच्चों को खांसी-जुकाम होना लगभग तय ही होता हैI ऐसे में पेरेंट्स घूमने के बजाए सिर्फ परेशान ही होते रहते हैंI इसलिए जब आप बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग करें, तो पैकिंग करते समय अपने साथ उल्टी व बुखार की दवाइयों के साथ-साथ कुछ जरूरी दवाइयां भी जरूर रखें, ताकि वहां आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना होI
ड्राई फ्रूट्स व हलके स्नैक्स साथ रखें

जब आप बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जा रही हैं तो अपने बैग में काजू, बादाम या अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स जरूर रखें, क्योंकि पहाड़ों पर कई जगहों पर दूर-दूर तक खाने के लिए कुछ भी नहीं होता हैI ऐसे में अगर बच्चों को भूख लग जाती है तो वे आपको परेशान ना करें और आपको भी अपने बच्चों को भूखा ना रखना पड़ेI इससे बच्चों की भूख भी मिटेगी और हेल्थ भी नहीं बिगड़ेगीI
अच्छे से करें गर्म कपड़ों की पैकिंग

ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि पहाड़ों पर सिर्फ सर्दियों के मौसम में ही गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ती हैI पहाड़ों पर मौसम कब ठंडा हो जाता है, इसका पता लगाना मुश्किल होता है, इसलिए अगर आप गर्मी के मौसम में भी पहाड़ों पर घूमने के लिए जा रहे हैं तो गर्म कपड़ों की पैकिंग अच्छे से करें, ताकि वहां बच्चे ठण्ड के कारण परेशान ना हों और आपको भी वहां ठण्ड से बचने के लिए बेकार में गर्म कपड़े ना खरीदने पड़ेI
टॉर्च और पावरबैंक साथ रखें

पहाड़ों पर जब मौसम खराब होता है तो वहां बहुत जल्दी लाइट चली जाती है, जिसकी वजह से रात के समय काफी अँधेरा हो जाता हैI ऐसे में जब आपके साथ छोटे बच्चे होते हैं तो टेंशन लगी रहती है कि कहीं बच्चे को अँधेरे में चोट ना लग जाएI इसलिए जब आप बच्चों के साथ पहाड़ों पर घूमने जाएँ तो अपने साथ टॉर्च और पावरबैंक भी जरूर लेकर जाएँ, ताकि जरूरत पड़ने पर आप परेशान होने के बजाए इनका इस्तेमाल कर खुद को सुरक्षित रख सकेंI
