Instagram
Instagram

आप इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज का इस्तेमाल करके एक से ज्यादा लोगों को Instagram DM भेज सकते हैं। इंस्टाग्राम डायरेक्ट पर मैसेज के रूप में अपने द्वारा ली गई अपनी लाइब्रेरी से अपलोड की गई फोटो या वीडियो को भेजा जा सकता है। आप ऐसी पोस्ट भी भेज सकते हैं, जिन्हें आप फील्ड में देखते हैं। आप किसी की प्रोफाइल, टेक्स्ट, हैशटैग, लोकेशन को भी डायरेक्ट मैसेज के तौर पर भेज सकते हैं। इसके साथ ही गायब होने वाली फोटो और वीडियो को भी भेजा जा सकता है। 

इंस्टाग्राम डायरेक्ट जरिए भेजे गए मैसेज को देखने के लिए आपको फ़ीड के सबसे ऊपर दाहिनी ओर टैप करने की जरूरत पड़ती है। वहीं से आप अपने द्वारा भेजे गए और पाए गए मैसेज को मैनेज कर सकते हैं। इंस्टाग्राम डायरेक्ट का इस्तेमाल करके अपनी सीट से किसी पोस्ट को भेजते हैं तो यह सिर्फ उन लोगों को दिखाई देगी जिन्होंने उसे पहले देखा है। उदाहरण के लिए यदि आप किसी प्राइवेट अकाउंट से किसी पोस्ट को मैसेज के रूप में भेजते हैं, तो सिर्फ उस अकाउंट को फॉलो करने वाले लोग ही उस पोस्ट को देख सकेंगे। इंस्टाग्राम डायरेक्ट से भेजी गई फोटो या वीडियो इंस्टाग्राम के जरिए फेसबुक, ट्विटर जैसी अन्य साइट्स पर शेयर नहीं की जा सकती हैं।  

ऐसे भेजें किसी व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर मैसेज?

आप इंस्टाग्राम पर एक या कई लोगों को मैसेज फोटो और वीडियो भेज सकते हैं। यह आपकी फ़ीड, सर्च और प्रोफाइल में नहीं दिखाई देगा। 

ऐसे भेजें मैसेज – 

  • फ़ीड में सबसे ऊपर दाहिनी ओर टैप करें। 
  • अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर उपलब्ध पेन के निशान पर टैप करें। 
  • आप जिन्हें मैसेज भेजना चाहते हैं उन्हें चुनें। इसके बाद चैट करें पर टैप करें। 
  • अब आप मैसेज लिखें। आप कैमरा पर टैप करके आप गायब हो जाने वाली फोटो या वीडियो भी भेज सकते हैं। आप अपनी लाइब्रेरी में से भी किसी फोटो या वीडियो को चुन कर भेज सकते हैं। 
  • भेजें पर टैप करें।  

यदि आप अपने द्वारा फॉलो किए जाने वाले किसी व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आप उनकी प्रोफाइल पर जाकर मैसेज पर टैप करके मैसेज भेज सकते हैं। 

अब जिस लिंक को भी भेजेंगे वह प्रीव्यू फोटो के साथ आपकी चैट में दिखाई देगा। यदि आप चैट पर किसी एड्रेस या फोन नंबर को भेजते हैं, तो आप चैट में सीधे उस पर टैप करके अपने फोन में उपलब्ध मैप्स ऐप खोल सकते हैं या नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

यह ध्यान रखें कि इंस्टाग्राम अकाउंट से चैट में मैसेज भेजने के लिए थर्ड पार्टी ऐप ऑटोमेटेड सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है। 

इंस्टाग्राम डायरेक्ट पर ऐसे भेजें जिफ़ (GIF)

  • फ़ीड में सबसे ऊपर दाहिनी ओर टैप करें। 
  • चैट शुरू करने के लिए यूजर नेम या ग्रुप के नाम पर टैप करें। 
  • आप सबसे ऊपर दाहिनी ओर दिख रहे पेन पर टैप करके भी नई चैट की शुरुआत कर सकते हैं। 
  • अब मैसेज के आगे बने इमोजी पर टैप करें।
  • सबसे नीचे दाहिनी ओर बने जिफ़ आइकन पर टैप करें। 
  • यदि आप और जिफ़ को देखना या ढूंढना चाहते हैं तो नीचे की ओर स्क्रॉल करें।   
  • जिफ़ को तुरंत भेजने के लिए उस पर टैप करें। 

Leave a comment