how to remove oil stains from expensive saree at home
how to remove oil stains from expensive saree at home

Overview: महंगी साड़ी से तेल का दाग कैसे हटाएं?

How do you get oil stains out of expensive clothes: महिलाओं को महंगी साड़ियों का खूब शौक होता है। इन साड़ियों का रखरखाव भी काफी मुश्किल होता है। शादी, पार्टी या किसी पूजा फंक्शन में इन्हें पहनते हुए बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाए, तो कपड़ों पर तेल का दाग या खाने का दाग लगने का डर रहता है। वहीं कई बार पूजा-पाठ करते हुए तेल के दाग साड़ी पर लग ही जाते हैं।

How do you get oil stains out of expensive clothes(Remove Oil Stains From Saree): महिलाओं को महंगी साड़ियों का खूब शौक होता है। इन साड़ियों का रखरखाव भी काफी मुश्किल होता है। शादी, पार्टी या किसी पूजा फंक्शन में इन्हें पहनते हुए बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाए, तो कपड़ों पर तेल का दाग या खाने का दाग लगने का डर रहता है। वहीं कई बार पूजा-पाठ करते हुए तेल के दाग साड़ी पर लग ही जाते हैं।

ऐसे में आपकी महंगी साड़ी एक झटके में बेकार हो सकती है। अगर आपकी महंगी साड़ी में भी तेल का दाग लग चुका है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप आसानी से साड़ी पर लगे दाग को घर पर ही क्लीन कर पाएंगे। आइए जानें घर पर ही साड़ी से तेल का दाग कैसे साफ करें?

Also read: बालों की शाइन बढ़ा देगा प्याज का ये पैक, Step By Step करें इस्तेमाल, दिखेगा हफ्तों में असर: Onion Juice for Shiny Hair

शैंपू के घोल से करें क्लीन

Remove Oil Stains From Saree- VClean with shampoo solution
Clean with shampoo solution

महंगी साड़ी पर तेल का दाग लग गया है, तो उसे क्लीन करने के लिए आप शैंपू की मदद ले सकते हैं। शैंपू को 1 कप पानी में घोलें और उसे दाग वाली जगह पर लगाएं। 5 मिनट इसे लगाकर छोड़ दें। इसके बाद इसे एक सॉफ्ट टूथब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें। अब इसे नॉर्मल पानी से रगड़कर हल्के हाथों से क्लीन करें। इससे बहुत ही आसानी से दाग निकल जाएगा।

सिरके से करें क्लीन

सिरके में नेचुरल क्लींजिंग गुण पाए जाते हैं। इसका सफाई के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है। सिरके की मदद से आप सीधे अपनी महंगी साड़ी का दाग निकाल सकते हैं। दाग वाली जगह पर सफेद सिरके की कुछ बूंदों को सावधानी से लगाएं और इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ देर के बाद इसे पानी की मदद से साफ करें। इसके बाद इसे एक बार डिटर्जेंट की मदद से भी क्लीन करें।

गरम पानी से साफ करें

clean with hot water
clean with hot water

गरम पानी की मदद से साड़ी पर लगे दाग को आसानी से क्लीन किया जा सकता है। साड़ी के जिस हिस्से पर तेल लगा है, उसे गरम पानी में डुबोकर रखें। इसे 20 मिनट तक पानी में डुबोकर रखें। इसके बाद इसे नॉर्मल पानी की मदद से साफ कर लें। इसे अब तेज धूप में सुखा लें। इससे आपकी साड़ी के दाग साफ हो जाएंगे।

नींबू का रस और सिरका

नींबू और सिरका में विटामिन-सी पाया जाता है। इन दोनों को मिक्स करके अपनी दाग वाली जगह पर लगाएं। दाग वाले हिस्से को 10 मिनट तक इस मिश्रण में डुबोकर रखें। अब इसे बाहर निकालकर पहले पानी से साफ करें। इसके बाद इसे डिटर्जेंट के घोल से साफ कर लें।

लिक्विड सोप से करें साफ

Beautiful,Bottle,Of,Liquid,Hand,Soap,With,Bubbles,On,A
liquid soap

इसके लिए सबसे पहले थोड़ा से पानी में लिक्विड सोप मिला लें। इसके बाद इस घोल में साड़ी के दाग वाले हिस्से को 10 मिनट तक भिगोकर रखें। बाद में उसे रगड़कर पानी की मदद से अच्छे से क्लीन करके सुखा लें।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...