Diy hacks : मेहंदी लगाना तो हर महिला को अच्छा लगता है। कोई भी त्योहार हो या खुशी का मौका हो, महिलाएं मेहंदी लगाने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती हैं। तरह-तरह के डिजाइन्स उनके हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाते हैं। लेकिन कभी-कभी यह देखने में आता है कि मेहंदी लगाने के बाद उसके निशान नाखूनों पर आ जाते हैं, जो जल्दी छूटते नहीं है। ऐसे में नेल्स पर कोई भी नेल पेंट अच्छा नहीं लगता है। हो सकता है कि आपने भी अपने हाथों पर मेहंदी लगाई हो और अब वह नेल्स पर भी लग गई हो। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से नेल्स पर लगे मेहंदी के निशान को लाइटन कर सकती हैं-
नमक से हटाएं मेहंदी के दाग

अगर घर में इस्तेमाल होने वाले सबसे सस्ते क्लीनिंग एजेंट की बात की जाए तो ऐसे में सबसे पहले नमक का ख्याल ही मन में आता है। यह दाम में भले ही सस्ता हो, लेकिन वास्तव में बेहद काम का है। खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ यह एक पेन रीलिफ की तरह भी काम करता है। वहीं घर की क्लीनिंग में भी इसकी मदद ली जाती है। वहीं नाखूनों पर लगे मेहंदी के दाग को रिमूव करने के लिए भी आप नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप एक बाउल में नमक डालें और उसमें अपने नेल्स को डिप कर लें। करीबन 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद अपने हाथों को झाड़कर व पानी से साफ करके मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
बेकिंग सोडा से हटाएं मेहंदी के दाग

बेकिंग सोडा को भी एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है। साथ ही यह आपकी स्किन को भी एक्सफोलिएट कर सकता है। इसलिए, अगर आपके नेल्स पर मेहंदी के दाग लग गए हैं तो उसे हटाने में बेकिंग सोडा बेहद ही प्रभावी तरीके से काम कर सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- नेल्स से दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी को मिक्स करके एक थिक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने नेल्स पर लगाएं और करीबन 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब अपने नेल्स को पानी की मदद से क्लीन करें। बेकिंग सोडा आपके नेल्स को सुखा सकता है, इसलिए क्यूटिकल ऑयल या बेबी ऑयल की मदद से नेल्स की मसाज करना ना भूलें।
- आप चाहें तो बेकिंग सोडा को नींबू के साथ भी मिक्स करके अप्लाई किया जा सकता है। मिश्रण तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक नींबू निचोड़ें और उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इन्हें अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब आप एक एक कॉटन को इसमें हल्का डिप करें और फिर इसे अपने नेल्स पर अप्लाई करें। करीबन 2 घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और अंत में इसे रिमूव कर दें। इसके बाद बस थोड़ा सा मॉइस्चराइजर लगाएं और आपके हाथ मुलायम और साफ हो जाएंगे। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है या फिर नेल्स के आसपास कट लग गया है तो ऐसे में आप नींबू का इस्तेमाल करने से परहेज करें।
ऑलिव ऑयल से हटाएं मेहंदी के दाग

अगर आप अपने नेल्स को पैम्पर करते हुए मेहंदी के दाग हटाना चाहती हैं तो ऐसे में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। यह आपके नेल्स को मॉइश्चराइज करते हुए नेल्स से मेहंदी के दाग को रिमूव कर देगा।
ऐसे करें इस्तेमाल
ऑलिव ऑयल से मेहंदी के दाग को हटाने के लिए एक छोटी कटोरी में दो बड़े चम्मच जैतून का तेल और नमक मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद कॉटन को इस मिश्रण में मिक्स करके अपने नेल्स पर हल्के से रब करें। इसके बाद कुछ देर के लिए नेल्स को ऐसे ही छोड़ दें। फिर अपने नेल्स को पानी की मदद से वॉश कर लें। आप इसके बाद हैंड मॉइश्चराइजर अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।
गरम पानी से हटाएं मेहंदी के दाग

कई बार नमक, नींबू या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से नेल्स व उसके आसपास के एरिया में तेज जलन का अहसास होने लगता है। ऐसे में गरम पानी की सहायता से भी आप नेल्स से मेहंदी के दाग को हटा सकती हैं। यह एक आसान तरीका है और इसके लिए आपको किसी भी चीज की जरूरत नहीं है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।
ऐसे करें इस्तेमाल
नेल्स से मेहंदी के दाग हटाने के लिए नेल्स को गरम पानी में डिप करें। आप 20-25 मिनट तक इसे डिप करें। इससे निशान हल्के नरम हो जाएंगे। इसके बाद एक टूथब्रश लें और फिर उसे अपने नेल्स को हल्का रब करें। आप देखेंगी कि निशान काफी हद तक हल्के हो गए हैं।
चीनी से हटाएं मेहंदी के दाग

चीनी की मदद से भी नेल्स से मेहंदी के निशान को हटाया जा सकता है। आप इससे एक स्क्रब बनाकर तैयार कर सकती हैं और अपने नेल्स से दाग को रिमूव कर सकती हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले बाउल में चीनी व नींबू का रस डालकर मिक्स करें। अब इसे नेल्स पर लगाएं और हल्के हाथों से रब करते हुए इसे स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करें। कुछ देर तक ऐसा करने के बाद आप अपने नेल्स को साफ कर लें और फिर अंत में नेल्स पर ऑयल लगाकर उसे मॉइश्चराइज करें।
