Rice Water for Cleaning: चावल के पानी को अक्सर ब्यूटी केयर रूटीन में शामिल किया जाता है। कई बार पौधों को पानी देने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि चावल का पानी घर की क्लीनिंग में भी बेहद मददगार है। चावल धोने या पकाने के बाद बचा हुआ यह पानी हल्के स्टार्च और पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसकी वजह से इसे होम क्लीनिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
मिरर से लेकर फर्श व किचन काउंटर तक की सफाई के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक नेचुरल और केमिकल फ्री ऑप्शन है। अक्सर हम बचे हुए चावल के पानी को यूं ही पानी में फेंक देते हैं, जबकि यह बेहद ही काम आ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप चावल के पानी को घर की सफाई में काम में ला सकते हैं-
Also read: 7 फूड आइटम से करें क्लीनिंग, घर चमकने लगेगा: Cleaning with Foods
फ्लोर क्लीनर की तरह करें इस्तेमाल
चावल के बचे हुए पानी को बतौर फ्लोर क्लीनर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक नेचुरल क्लीनर है और इसकी मदद से टाइल या संगमरमर वाले फर्श को चमकाया जा सकता है। इसके लिए आप बस चावल के पानी को थोड़े गर्म पानी में घोलें, खुशबू के लिए नींबू का रस निचोड़ें या एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं। अब आप इसकी मदद से फर्श को साफ करें। यह बिना किसी हार्श केमिकल के फर्श को साफ बनाता है।
ग्लास और मिरर की करें सफाई
खिड़की के कांच से लेकर मिरर तक की साफ-सफाई के लिए अक्सर हम महंगे स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनकी सफाई के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आप एक माइक्रोफाइबर कपड़े को फरमेंटेड चावल के पानी में डुबोएं। चावल के पानी को एक या दो दिन के लिए जार में छोड़ दें। अब इस पानी की मदद से सतह को पोंछें। दाग-धब्बे साफ करके चमक पाने के लिए आखिरी में सूखे कपड़े से पोंछ दें।
किचन काउंटर को करें साफ
किचन काउंटर और स्टोवटॉप पर अक्सर ग्रीस जमा हो जाती है। ऐसे में उसे साफ करने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करें। आप इसे बतौर स्प्रे क्लीनर काम में ला सकते हैं। इसके लिए चावल के पानी को स्प्रे बोतल में डालें और ग्रीस वाली जगहों पर स्प्रे करें। अब इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और नम कपड़े से पोंछकर साफ करें।
सिंक और नल क्लीनर
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि चावल का पानी सिंक और नल क्लीनर की तरह भी काम आ सकता है। दरअसल, फरमेंटेड चावल के पानी का थोड़ा एसिडिक नेचर सिंक और नल पर पानी के दाग और साबुन के मैल से निपटने में मदद करता है। इसके लिए, चावल के पानी और स्पंज से उस जगह को साफ़ करें, फिर पॉलिश लुक के लिए धोएं।
