गिटार और वायलिन
आपके फेवरेट गिटार और वायलिन यदि काम नहीं आ रहे हैं तो उन्हें साफ करके आप अपनी डार्क शेड की पेंट हुई दीवार पर लगा सकते है।आप चाहें तो म्यूजिक नोट्स वाले वॉल पेपर लगाकर उस पर गिटार टांग सकते है। फिर देखिए कैसे अपनी धुन सुनाने लगेगा कमरा।

अन्य वादन
गिटार और वायलिन के अलावा ऐसे बहुत से अन्य वादन हैं, जिन्हें हम अपने पास अपना शौक पूरा करने के लिए रखते हैं। जैसे बांसुरी, तबला, ड्रम, हारमोनियम आदि। अगर आपके लिविंग रूम में भी लकड़ी व कांच के फ्रेम बने हुए हैं तो आप अपने इन इंस्ट्रूमेंट्स को उसमें सजा सकते हैं। इसके साथ ही मार्केट में सेक्सोफोन स्टाइल का लैंप भी मिलता है, जिसे आप रूम के कॉर्नर में रख सकते हैं।

पियानो
पुरानी हिंदी फिल्मों में भी जब किसी रॉयल फैमिली के बंदे का परिचय करवाया जाता था तो वो भी पियानो पर बैठकर होता था। इससे ये साबित होता है कि घर में पियानो का होना रईसी की निशानी है। लिविंग रूम के एक साइड में पियानो व साथ में उसके चेयर पूरे घर के वातावरण को म्यूज़िकल बना देगी।

म्यूज़िकल वॉल पेपर व स्टिकर्स
ये ज़रूरी नहीं कि म्यूज़िकल स्टाइल में घर सजाने के लिए आप केवल म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स का उपयोग करें। आप ऑनलाइन मिलने वाले वॉल स्टिकर्स में भी संगीत के सुर ढूंढ़ सकते हैं और उससे अपना घर सजा सकते हैं। इसके साथ ही घर को संगीतमय बनाने के लिए म्यूज़िकल वॉल पेपर भी एक बेहतर ऑप्शन है।

म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स पेंटिंग
अगर आप रियल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो फिर आप किसी ऐसी पेंटिंग से अपना घर सजा सकते हैं जो म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट्स की फीलिंग देते हों। चाहें तो दीवारों सिर्फ म्यूजिक नोट्स, हेडफोन या पियानो का आकार पेंट करवा सकते हैं। अपने फेवरेट सिंगर के पोस्टर लगाकर भी आप अपने घर को म्यूज़िकल स्टाइल दे सकती हैं।

ओल्ड ग्रामोफोन
मार्केट में ओल्ड ग्रामोफोन की शक्ल में पीतल के क्राफ्ट आइटम्स भी उपलब्ध हैं। आप इनसे भी रूम को विंटेज लुक दे सकते हैं। इसके अलावा पहले इस्तेमाल की जाने वाली सी.डी व ऑडियो कैसेट्स से भी कुछ क्रीएटिव कर सकते हैं।

