Home Gardening Ideas: बागवानी करना बहुत से लोगों का शौक होता है। पौधों से भरे बगीचे गर्मियों की शाम में बैठने के लिए एक बेहतरीन जगह मानी जाती है। रंग-बिरंगे खुशबूदार पौधों के बीच समय गुजारना किसको पसंद नहीं होता। इसलिए कई लोग अपने घर की छत या फिर फार्म हाउस के बगीचे में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। कुछ पौधें फूलों के होते हैं तो कुछ पौधें सिर्फ पत्तों के होते हैं।
अक्सर कई लोगों को यह आशंका रहती है कि पेड़, पौधे सिर्फ बीज या फिर जड़ से ही उगाए जाते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आज हम आपको इस लेख के द्वारा उन पौधे व बेल के बारे में बताएंगे जिसे आप बिना बीज के उगा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।
एलोवेरा

एलोवेरा कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए औषधि का काम करता है। बालों से लेकर त्वचा की हर समस्या के लिए यह बहुत फायदेमंद साबित होता है। यही कारण है कि इसे लोकप्रिय हाउस प्लांट माना जाता है। एलोवेरा को बिना बीज के उगाया जा सकता है। एक स्वस्थ हरे भरे एलोवेरा के पौधे से एक पत्ता काट लें। इसे तब तक गर्म स्थान पर रखें जब तक कि आपको कटी हुई सतह पर एक पतली परत नहीं दिखाई दे। इसके बाद बस एलोवेरा के पत्ते को गमले में लगा दें।
मनी प्लांट

मनी प्लांट का कोई बीज नहीं होता है इसे डायरेक्ट डाली से जमीन, पानी के बोतल या फिर किसी भी खाली जार में लगा सकते हैं। इस पौधे को लगाने के लिए आप मनी प्लांट की एक डाली तोड़ लें और फिर इसे पानी की बॉटल या मिट्टी में लगाएं। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में इसमें जड़ आने लगेगी और मनी प्लांट पानी और मिट्टी दोनों ही जगह बढ़ने लगेगा।
पर्पल हार्ट प्लांट

इस खूबसूरत पर्पल हार्ट प्लांट को भी मनी प्लांट की तरह डाली से उगाया जाता है और इसे भी खाली जार या फिर पानी के बॉटल में लगाया जा सकता है। यह पौधा इतना खूबसूरत लगता है कि आप इसे अपने घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह लगा सकते हैं। पर्पल हार्ट प्लांट को लगाने के लिए आप इसकी डाली काट लें और इसे गमले या फिर पानी की बॉटल में डाल दें। कुछ ही दिनों में आपको इसकी ग्रोथ दिखेगी।
रातरानी

रातरानी पौधा एक बहुत ही खुशबूदार पौधा होता है। जिसे गमले और मिट्टी में डाली की मदद से लगाया जा सकता है। इस पौधे को लगाने के लिए आप एक मजबूत पतली रात रानी की डाली को काट लें और जमीन पर लगा दें। एक बात का विशेष ध्यान रखें की जमीन या गमले में डाली लगाने के बाद डाली को बिल्कुल हिलाना ढुलाना नहीं है। कुछ दिनों में जब डाली से सभी पत्ते झड़ जाएंगे, तो नए पत्ते निकलेंगे। जिससे आपकों यह पता चल जाएगा की रातरानी का पेड़ सफलतापूर्वक लग चुका है।
