बिना बीज के ऐसे उगाएं ये 4 पौधे, गार्डन दिखेगा खूबसूरत: Home Gardening Ideas
Home Gardening Ideas

Home Gardening Ideas: बागवानी करना बहुत से लोगों का शौक होता है। पौधों से भरे बगीचे गर्मियों की शाम में बैठने के लिए एक बेहतरीन जगह मानी जाती है। रंग-बिरंगे खुशबूदार पौधों के बीच समय गुजारना किसको पसंद नहीं होता। इसलिए कई लोग अपने घर की छत या फिर फार्म हाउस के बगीचे में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। कुछ पौधें फूलों के होते हैं तो कुछ पौधें सिर्फ पत्तों के होते हैं।

अक्सर कई लोगों को यह आशंका रहती है कि पेड़, पौधे सिर्फ बीज या फिर जड़ से ही उगाए जाते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आज हम आपको इस लेख के द्वारा उन पौधे व बेल के बारे में बताएंगे जिसे आप बिना बीज के उगा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।

एलोवेरा

Home Gardening Ideas
Home Gardening Ideas-Aloe Vera

एलोवेरा कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए औषधि का काम करता है। बालों से लेकर त्वचा की हर समस्या के लिए यह बहुत फायदेमंद साबित होता है। यही कारण है कि इसे लोकप्रिय हाउस प्लांट माना जाता है। एलोवेरा को बिना बीज के उगाया जा सकता है। एक स्वस्थ हरे भरे एलोवेरा के पौधे से एक पत्ता काट लें। इसे तब तक गर्म स्थान पर रखें जब तक कि आपको कटी हुई सतह पर एक पतली परत नहीं दिखाई दे। इसके बाद बस एलोवेरा के पत्ते को गमले में लगा दें।

मनी प्लांट

मनी प्लांट का कोई बीज नहीं होता है इसे डायरेक्ट डाली से जमीन, पानी के बोतल या फिर किसी भी खाली जार में लगा सकते हैं। इस पौधे को लगाने के लिए आप मनी प्लांट की एक डाली तोड़ लें और फिर इसे पानी की बॉटल या मिट्टी में लगाएं। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में इसमें जड़ आने लगेगी और मनी प्लांट पानी और मिट्टी दोनों ही जगह बढ़ने लगेगा।

पर्पल हार्ट प्लांट

Gardening Ideas
Home Gardening Ideas-Purple Heart Plant

इस खूबसूरत पर्पल हार्ट प्लांट को भी मनी प्लांट की तरह डाली से उगाया जाता है और इसे भी खाली जार या फिर पानी के बॉटल में लगाया जा सकता है। यह पौधा इतना खूबसूरत लगता है कि आप इसे अपने घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह लगा सकते हैं। पर्पल हार्ट प्लांट को लगाने के लिए आप इसकी डाली काट लें और इसे गमले या फिर पानी की बॉटल में डाल दें। कुछ ही दिनों में आपको इसकी ग्रोथ दिखेगी।

रातरानी

रातरानी पौधा एक बहुत ही खुशबूदार पौधा होता है। जिसे गमले और मिट्टी में डाली की मदद से लगाया जा सकता है। इस पौधे को लगाने के लिए आप एक मजबूत पतली रात रानी की डाली को काट लें और जमीन पर लगा दें। एक बात का विशेष ध्यान रखें की जमीन या गमले में डाली लगाने के बाद डाली को बिल्कुल हिलाना ढुलाना नहीं है। कुछ दिनों में जब डाली से सभी पत्ते झड़ जाएंगे, तो नए पत्ते निकलेंगे। जिससे आपकों यह पता चल जाएगा की रातरानी का पेड़ सफलतापूर्वक लग चुका है।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...