गैस डिम करते समय अक्सर हो जाती है बंद तो इन बातों का रखें खास ख्याल: Gas Burner Tips
Gas Burner Tips

Gas Burner Tips: कई बार देखा गया है गैस धीमी करने के बाद तुरंत बंद हो जाती है जिससे कोई बड़ा हादसा होने का खतरा भी हो सकता हैI इस तरह के खतरे को तुरंत प्रभाव पूर्ण तरीके से टाला जा सकता है अगर थोड़ी सी सावधानी रखी जाएI ज्यादातर देखा गया है लोग इसे छोटी समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए इस तरह की बड़ी दिक्क्त से बचने के लिए कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स अपना सकते हैं

गैस को धोएं नहीं

Gas Burner Tips


अक्सर महिलाएं इस बात की गलती जाने अनजाने कर ही देती है खाना बनाने के बाद गैस को या तो धो देती हैं या तो फिर बहुत ही गीले कपडे से पोंछ देती हैंI इसका परिणाम यह होता है या तो गैस की आंच पर इसका असर आता हैं या फिर बर्नर में कार्बन जम जाता हैं I इससे बचने के लिए जरूरी हैंI गैस को साफ सुथरा रखें लेकिन न ही गैस धोएं और न ही बहुत ही गीले कपड़े से साफ़ करें । अन्यथा गैस डिम करने में बन्द्द हो सकती हैं जो किचेन में काम करते समय खतरनाक साबित हो सकता हैI

चिकनाई से सावधान रहें

Burner


चिकनाई आदि गैस में न ही जमने दें तो ही अच्छा है अन्यथा बहुत ज्यादा ऑयली सरफेस होने से भी बर्नर खराब हो जाते हैं जिससे गैस डिम होने का भय अधिक होता है इससे भी आंच कम होने की समस्या हो जाती है अगर गैस में चिकनाई जम भी गयी है तो उसे गुनगुने पानी से साफ़ कर लेंI

तुरंत ठीक कराएं गैस चूल्हा

गैस में कोई  दिक्कत है तो ज्यादा देर न करें बल्कि किसी मैकेनिक से तुरंत चेक कराएं I

खाना बनाते समय अगर गैस कम करते हैं और ऐसे में गैस बंद हो जाती है और आग लगने का सर्वाधिक भय होता हैI अगर इस तरह की दिक्कत है तो ज्यादा देर न करें बल्कि किसी मैकेनिक को तुरंत दिखएं और गैस को ठीक कराएं I नहीं तो कभी कभी गैस का रिसाव बंद हो जाने की बाद भी होता रहता है जो जानलेवा हो सकता हैI

यह भी देखे-डेटिंग लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें ये बॉलीवुड स्टार कपल, देखिए लिस्ट: New Bollywood Couple 2023

बर्तन हटाने के बाद ही दोबारा गैस जलाएं

गैस धीमी करने पर बंद हो जाती है तो दोबारा बर्तन हटाने के बाद ही गैस को जलाएं

गैस धीमी करने पर बंद हो जाती है तो दोबारा बर्तन हटाने के बाद ही गैस को जलाएं I अन्यथा गैस के बर्नर से एक खतरनाक आवाज आने लगती है जो ठीक नहीं है I इससे गैस फ़ैल सकती है और तत्काल प्रभाव से आग लगने का खतरा हो सकता है इसलिए इस बात का भी विशेष तौर से ध्यान रखें I

गैस सिलेंडर से बंद करें

 गैस कम करने पर बंद होने के खतरा होता है तो गैस को सिलेंडर से भी बंद कर दें

अगर गैस कम करने पर बंद होने के खतरा होता है तो गैस को सिलेंडर से भी बंद कर दें ताकि गैस लीक न हो और आग लगने जैसी दुर्घटनाओं को टाला जा सके I इसलिए जब भी खाना बनाएं या काम खत्म करें तो इस आदत को अपनी रूटीन में शामिल कर लें .

Leave a comment