Fine Motor Skills: बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत जरूरी है-अच्छी राइटिंग या लिखावट। इसके लिए बच्चों की उंगलियों में पेंसिल या कलर पकड़ने की अच्छी ग्रिप का होना जरूरी है। जो बच्चे छोटी उम्र में ही अपनी फाइन मोटर स्किल को इम्प्रूव कर लेते हैं, आगे जाकर उनके लिए पेंसिल ग्रिप से पकड़ने और राइटिंग को लेकर परेशानी नहीं होती। बच्चों की फाइन मोटर स्किल को इम्प्रूव करने के लिए बचपन या स्कूल जाने के पहले से ही बच्चों को कुछ हैंड एक्टिविटीज करवाना उपयोगी रहता है।
ये एक्टिविटीज वंडर्स की तरह काम करती हैं। इससे बच्चों के हैंड-फिंगर्स की मसल्स, आई-हैंड कॉर्डिनेशन और पेंसिल या कलर पकड़ने की ग्रिप मजबूत होती है। इसलिए हर पेरेंट्स को घर पर ये एक्टिविटीज जरूर करानी चाहिए। इससे बच्चे बिजी तो रहते ही हैं, साथ ही एंजाय भी करते हैं। संभव है कि शुरू में इन एक्टिविटीज को करने में बच्चों को दिक्कत आए। ऐसे में पेरेंट्स ये एक्टिविटीज को खुद करके दिखा सकते हैं और बच्चे को मोटिवेट कर सकते हैं।
Fine Motor Skills:क्ले-डो एक्टिविटी

आमतौर पर सभी छोटे बच्चों को रंग-बिरंगे क्ले-डो बहुत पसंद आते हैं। इनसे क्रिएटिव एक्टिविटीज करते हैं। अगर पेरेंट्स को बच्चे के प्ले डो को खाने का डर है तो वो घर में आटे में फूड कलर और थोड़ा-सा नमक मिलाकर बना डो बच्चे को खेलने के लिए दे सकते हैं।
कॉइंस को पिगी बैंक में डालना

बच्चे को छोटे-बड़े कॉइंस से खेलने में बहुत मजा आता है। उन्हें कॉइंस के साथ कलफुल पिगी बैंक भी दें और कॉइंस इसमें डालने के लिए कहें। पिगी बैंक के छोटे से छेद में डालने के लिए अच्छी मोटर स्किल की जरूरत होती है जिसे बच्चे धीरे-धीरे सीख जाते हैं।
स्क्वीजिंग एक्टिविटी

इसके लिए बच्चे को स्पंज और एक बड़े बाउल में फूड कलर मिलाकर बना कलरफुल पानी दें । उसे स्पंज को पानी में डुबोकर उंगलियों से निचोड़ने के लिए कहें। चूंकि बच्चों को पानी के साथ खेलना बहुत पसंद होता है। उसे स्क्वीजिंग एक्टिविटी करने में बहुत मजा आएगा।
पेेपर क्रम्बिंग- टीयरिंग-पेस्टिंग एक्टिविटी

यह एक्टिविटी बहुत आसान होने के साथ-साथ मजेदार भी है। बच्चे को अखबार या कोई वेस्ट पेपर तोड़ने-मरोड़ने और छोटे-छोटे टुकड़ों में हाथ से काटने के लिए दें। एक्टिविटी को ज्यादा मजेदार और आकर्षक बनाने के लिए आप बच्चे को कलरफुल पेपर भी दे सकते हैं। टियर किए कुछ पेपर को साफ पेपर पर पेस्ट करने के लिए बोलें। चिपकाने में बच्चे को दिक्कत न हो, इसके लिए आप पेपर पर कोई भी कलरफुल शेप बनाकर पहले ही फेविक्विक या गोंद लगाकर दे सकते हैं।
ध्यान रखें कि बच्चा पेपर फाड़ने के लिए हाथ के अंगूठे (थंब), मध्यमा (मिडल) और तर्जनी (इंडेक्स) उंगलियों का ज्यादा इस्तेमाल करें । मूलतः इन्हीं उंगलियों से लिखा जाता है। अच्छी लिखावट के लिए यह बहुत जरूरी है कि इनकी आपसी ग्रिप अच्छी और मजबूत हो।
स्प्रे एक्टिविटी

इसमें एक स्प्रे बोतल में बच्चों को पानी भर कर दें। उन्हें गार्डन में उगाए पौधों में पानी देने या टाइल या फर्श गीला करने के लिए कहें। बच्चे इस एक्टिविटी में बहुत एंजाय करते हैं। खेल-खेल में पिचकारी की तरह एक-दूसरे को गीला भी करते हैं।
थ्रेडिंग एक्टिविटी

बच्चों की राइटिंग स्किल मजबूत बनाने के लिए यह एक्टिविटी भी बहुत कारगर है। इसके लिए थ्रेड या ऊन को ब्लाॅक्स या घर में मौजूद चीजों में पिरोकर नेकलेस या बैंड्स बनाने के लिए कह सकते हैं जैसे-ब्लाॅक्स, पास्ता, मोती, बीड्स, छोटे साइज में कटे पेपर स्ट्रॉ इत्यादि। जब बच्चे थ्रेड को अंगूठे-मध्यमा-तर्जनी तीन उंगलियों से पकड़कर पिरोते हैं , तो मसल्स के साथ उनके हाथ-आंखों का समन्वय भी मजबूत होता है। आप बच्चे को बाजार में मिलने वाले ज्वैलरी सेट से ब्रेसलेट, नेकलेस बनाने के लिए भी कह सकते हैं।
स्पूनिंग

इसमें बच्चे को 3 उंगलियों से स्पून पकड़ना सिखाया जाता है। दो बाउल लें। एक में बच्चे की पसंद की खाने की छोटी-छोटी चीजें ले जैसे-टॉफी या अन्य कैंडी। बच्चों को उन्हें स्पून की मदद से उठाकर दूसरे बाउल में डालने के लिए कहें।
फ्री-हैंड राइटिंग

एक खाली पेपर पर लिखने के लिए बच्चे को क्रेयोन कलर, मार्कर या स्कैच पेन दें। उसे अपने हिसाब से आड़ी-तिरछी लाइनें बनाने दें। शुरू में पेंसिल के बजाय कलरफुल स्कैच पेन से लिखने में बच्चे को बड़ा मजा आएगा। वो बार-बार कलर बदलकर यह एक्टिविटी करेगा।
डिब्बे के छेद में स्ट्रॉ सेट करना

इसके लिए छेद किए कोल्ड ड्रिंक का प्लास्टिक-गिलास या रसोई में सब्जी की टोकरी लें जिसमें विभिन्न आकार के छेद हों। इन छेदों में बच्चे को कलरफुल स्ट्रॉ सेट करने के लिए कहें। कलरफुल स्ट्रॉ सेट करने पर गिलास या टोकरी का रूप बदल जाएगा जिसे देखकर वे बहुत एंजाय करेंगे।
दालें अलग करना

एक प्लेट में साबुत दालों के थोड़े-थोड़े दाने मिलाएं जैसे-साबुत चना, राजमा, उड़द, सोयाबीन इन्हें बच्चे को दें। साथ में 5-6 कटोरी भी दें। बच्चे को इन दालों को उठाकर अलग-अलग कटोरी में डालने के लिए कहें। कलरफुल दालों को अलग करने में उन्हें बहुत मजा आएगा।
बिंदी या स्टीगर चिपकाना

अलग-अलग शेप और डिजाइन के कलरफुल स्टीगर या बिंदियां बच्चों को बहुत भाते हैं। बच्चों को स्टीगर निकाल कर किसी पेपर पर अपने पसंदीदा डिजाइन बनाने के लिए कहें।
पैग बोर्ड सजाएं
पैग बीड्स को किसी प्लेट में डालकर बच्चे को दें। इन्हें पैग बोर्ड के होल में लगाकर विभिन्न आकृतियां बनाने के लिए कहें। बच्चे कलरफुल पैग बीड्स को लगाने में बहुत एंजाय करते हैं।
क्लॉथ-पिन एक्टिविटी

क्लॉथ-पिन को किसी पेपर-बोर्ड पर लगाकर बच्चे को उतारने के लिए कहें। क्लोथ-पिन को थोड़ा दबाकर या खींचकर बच्चे बड़ी आसानी से उतार लेते हैं। इसके बाद उन्हें क्लोथ-पिन दोबारा पेपर-बोर्ड पर लगाने के लिए कहें। हो सकता है पिन दबाकर लगाने में शुरू में बच्चे को दिक्कत आए, लेकिन धीरे-धीरे वो इन्हें आसानी से लगा लेगा।
मैच बॉक्स एक्टिविटी

बच्चे को माचिस की तीलियां निकाल कर दें। उसे इन तीलियों को मैच बॉक्स में डालने के लिए कहें। पूरी तीलियां डालने पर उसे बंद करना सिखाएं। पर इस चीज का खास ध्यान रहे कि बच्चा माचिल की तीली को न जलाए।
