श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अक्सर लड़कियां राधा बनने के क्रेजी हो जाती हैं। इस त्यौहा को मनाने के लिए लड़कियां बड़े ही सज-धज कर तैयार होती हैं। तो आइए बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस के लुक से थोड़ा टिप्स लेकर डांडिया को और स्पेशल बनाएं।

राजस्थानी-गुजराती लुक है बेस्ट
अगर आप थोड़ा अलग दिखना चाहती हैं तो आप राजस्थानी और गुजराती लुक को ट्राई कर सकती हैं। जन्माष्टमी में अक्सर लड़कियां डांडिया खेलती हैं। इसलिए डांडिया खेलने के लिए हमेशा आरामदायक ड्रेस का चुनाव करेंक्योंकि हैवी कपड़ों में डांडिया खेलने में दिक्कत होती हैं और आप इसका पूरा मजा नहीं ले पाते। इसलिए पारंपरिक लहंगा-चोली आपके लिए परफेक्ट रहेगी। आप चाहे तो नाटइ में डाडिंया करते वक्त आप ब्राइट कलर की पारंपरिक ड्रेस को भी स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

बोलों को ऐसे करें स्टाइल
जन्माष्टमी हमेशा बारिश के मौसम में आता है और ये मौसम काफी चिपचिपा भरा होता है। वहीं इस मौसम में बाल अक्सर बेजान और रूखे से होते हैं। ऐसे में उन्हें खुला रखना थोड़ा मुश्किल हेाता हैं। आप चाहें तो अपने बालों को बन (जूड़ा) स्टाल दे सकती हैं। यह बन बनाने से आप आपके बाल बारिश के मौसम में बेकार भी नहीं होंगे और वह भी बना रहेगा।

ज्वैलरी हो ऐसी
अपनी ड्रसे से मैंचिग ज्वैलरी यूज कर सकती हैं। वहीं अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो आप मैटल या फिर आजकल फूलों की ज्वैलरी भी ट्राई कर सकती हैं। इन सभी चीजों में आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी ज्वैलरी लाइट वेटेड हो। वहीं डांडिया खेलने के लिए हमेशा न्यूड मेकअप करना आपके लिए अच्छा होगा। क्योंकि न्यूड मेकअप गर्मी और पॉलुशन से खराब नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें-
नटखट कान्हा का जन्म महोत्सवः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: इस उपवास की महिमा है अपरम्पार
बांके बिहारी को करना है प्रसन्न, तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजन करते समय रखें इन बातों का ध्यान
