एफडीसीआई और लेक्मे फैशन वीक में उज्बेकिस्तानी स्टाइल का रंग घोला है है फैशन डिजाइनर गजल मिश्रा ने। उन्होंने ‘उज्बेक विंटेज’ नाम से स्प्रिंग/समर 2021 कलेक्शन लॉंच किया है। उनके इस कलेक्शन में आपको उज्बेकिस्तान का असर साफ देखने को मिलेगा। इस कलेक्शन में लेयरिंग का इस्तेमाल कुछ ऐसे हुआ है कि फेमिनिन लुक अपने आप ही आ जाता है। इसमें डिटेल्ड इम्ब्रोइड्री की गई है तो रंग भी बेहद खास चुना गया है। इसमें थ्रेड वर्क किया गया है तो जरदोजी भी। जिसकी वजह से इसमें इस्तेमाल हुए कॉटन फेब्रिक में एक अलग ही सुंदरता आ जाती है। इसमें बर्न्ट पिंक पैलेट को भी चुना गया है। इस कलेक्शन में कुर्ती के साथ शरारा, लंबे कुर्ते के साथ मैक्सी स्कर्ट, फ्लोइंग पैंट, मिडी ड्रेस, पेपलम ब्लाउज और क्रॉप्ड पैंट जैसे स्टाइल चुनें गए हैं। ये कलेक्शन है ही इतना खास कि इसको प्रेजेंट किया है बॉलीवुड अभिनेत्री आहना कुम्हरा ने।
आहना कुम्हरा की सुंदर ड्रेस-

आहना की ड्रेस फुल फ्लेयर्ड है। इसमें लंबा कुर्ता है जिसको मैक्सी स्कर्ट के साथ सजाया गया है। इसमें मैचिंग दुपट्टा है, जो इस ड्रेस को बेहद खास और अनोखा बना देता है।
सलवार कमीज का रौब-

ये सलवार कमीज कहने को बिलकुल आम है लेकिन इसका रंग और कढ़ाई इसे बिलकुल खास बना देते हैं। इसको पहनने पर कंफर्ट से भी समझौता नहीं करना पड़ेगा। इसे आप पार्टी में भी पहन सकती हैं तो ऑफिस आने-जाने में भी।
पेपलम टॉप के साथ साड़ी-

इस साड़ी के साथ आपका लुक ऐसे भी अच्छा आएगा ही लेकिन इसके साथ पहना गया पेपलम टॉप इसे और भी खास बना देता है। इसे पहनकर आपको फ्यूजन ड्रेस वाली फीलिंग आएगी। इसके साथ आप इस साड़ी को किसी कांट्रास्ट रंग के ब्लाउज के साथ मैच भी कर सकती हैं।
शरारा के साथ कुर्ती-

शरारा आपने बहुत पहने होंगे। अब तो डेली वाली ड्रेस में भी शरारा का पैटर्न चुना जाने लगा है। लेकिन इस शरारा की बात ही कुछ और है। इसमें शॉर्ट कुर्ती का इस्तेमाल हुआ है। साथ में फैली हुई चुन्नी भी इसके लुक को बेहतर करती है। आराम के मामले में भी ये ड्रेस बेहतरीन है। इसको आप पार्टी में पहनिए और महफिल की शान बनिए।
फैशनसंबंधी यह लेख आपको कैसा लगा?अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई–मेल करें– editor@grehlakshmi.com
ये भी पढ़ें-
