2000 Exchange in RBI
2000 Exchange in RBI

2000 Exchange in RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर 2023 से ही 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था। यानी कि इन नोटों से किसी तरह की ख़रीददारी नहीं की जा सकती थी। कई लोगों ने तो समय सीमा में ही इन नोटों को चला लिया था। लेकिन, कुछ लोगों के पास आज भी ये नोट हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अभी भी अपने पास रखे नोटों को बदल सकते हैं। चलिए जानते हैं पूरी प्रक्रिया।

क्या है पूरी प्रक्रिया –

2000/- Note
2000/- Note
  • अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट बचे हुए हैं तो इन्हें लेकर अपने बैंक की किसी नजदीकी ब्रांच पर जाएं अब बैंक में नोट बदलने के लिए एक स्लीप भरनी पड़ेगी, इसको भरकर जमा कर दें।
  • एक बार में आप सिर्फ़ 10 नोट ही बदल सकते हैं उससे ज्यादा नोट हैं तो आपको दोबारा बैंक जाना होगा एक व्यक्ति एक बार में 20 हजार रुपये तक की सीमा तक बिना कोई फॉर्म या मांग पर्ची भरे नोट को बदल सकता है।
  • एक्सचेंज के समय लोगों को किसी भी तरह की पहचान प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है।
  • नोट बदलवाने का कोई पैसा नहीं लगेगा।

१० से ज्यादा नोट होने पर क्या करें

new note
new note

अगर आपके पास 2000 रुपए के दस से ज्यादा नोट हैं तो आप बैंक में फॉर्म भरकर दे दीजिए। यह पैसा भले ही आपको उस समय कैश नहीं मिलेगा लेकिन वो आपके अकाउंट में आ जाएगा।

नोट बदलने के लिए बैंक में खाता होना ज़रूरी नहीं

रिजर्ब बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि 2000 रुपए के नोट कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में जाकर आसानी से बदलवा सकता है। उसके लिए यह ज़रूरी नहीं है कि उस व्यक्ति का बैंक में खाता हो। आप बैंक जाकर बिना कोई शुल्क दिये अपने नोट बदलवा सकते हैं। एक बार में 20,000 तक का पैसा ले सकते हैं।

सिर्फ़ २ फ़ीसदी नोट बदलना बाक़ी

30 अप्रैल 2025 तक जनता के पास 6,266 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट बचे हैं।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2 मई को जारी एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी कि 19 मई 2023 को जब 2000 रुपये के नोटों का प्रचलन समाप्त करने की घोषणा की गई थी, उस समय यह नोट कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के मूल्य में चलन में थे। हालांकि, 30 अप्रैल 2025 तक यह राशि घटकर मात्र 6,266 करोड़ रुपये रह गई है। इसका मतलब यह है कि अब तक चलन में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का करीब 98.24 प्रतिशत हिस्सा वापस लिया जा चुका है।

तो, आप भी आज ही बदल लें अपने पास रखे हुए 2000 रुपए के नोट।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...