कई तरह के और अलग-अलग रंग के फूल
यह एक झाड़ी के रूप में ख़ूबसूरत तो होता ही है जब इस पर फूल लगाते हैं तो और भी ख़ूबसूरत हो जाता है। यह एक ऐसा पौधा है जिस पर कई तरह के और अलग-अलग रंग के फूल खिलते हैं।
Bougainvillea Cuttings: बोगनवेलिया का पौधा आपको सामान्यतौर पर हमारे भारतीय घरों में देखने को मिल जाएगा। यह फूल एक सजावटी पौधे के रूप में काम करता है और बेल जैसी खूबसूरत झाड़ियों के रूप में बढ़ता है। इसीलिए, इसे लोग अपने घर के में गेट या फिर बाहरी दीवारों पर लगाते हैं। यह एक झाड़ी के रूप में ख़ूबसूरत तो होता ही है जब इस पर फूल लगाते हैं तो और भी ख़ूबसूरत हो जाता है। यह एक ऐसा पौधा है जिस पर कई तरह के और अलग-अलग रंग के फूल खिलते हैं। यह किसी भी सामान्य घर को बहुत ही ख़ूबसूरत और आकर्षक बना सकता है। यह एक ऐसा पौधा है, जो किसी भी घर या गार्डन की सुंदरता को बढ़ाता है।
बोगनवेलिया के पौधों को ज़्यादातर लोग अपने घर पर गेट के पास आर्च के रूप में लगाना पसंद करते हैं। इसे टेरेस गार्डन के गमलों में आसानी से उगाया जा सकता है। बोगनवेलिया को वैसे तो बीज, कटिंग या एयर लेयरिंग विधि के द्वारा लगाया जा सकता है, लेकिन इसे कटिंग से उगाना बहुत ही सरल है। इस लेख के माध्यम से आप बोगनवेलिया की कटिंग लगाने के बारे में विस्तार से जान पाएँगे। साथ ही यह भी जान पाएँगे कि अपने घर पर गमले में बोगनविलिया के पौधे को कब और कैसे उगाएं, इसका रख रखाव कैसे करें।
कटिंग लगाने का सही समय

बोगनविलिया का पौधा हर को लगाना चाहता है लेकिन इसका सही मौसम में लगाया जाना बहुत ही ज़रूरी होता है। इसलिए, इस बात का ख़्याल रखें की लगाने वसंत या शुरुआती गर्मियों में लगाया जाए। ताकि ठंड शुरू होने से पहले इसकी जड़ें अच्छी तरह से गमले स्थापित हो सकें। गर्म जलवायु वाले स्थानों में लगाने के लिए ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं, इसे किसी भी समय लगाया जा सकता है।
सही मिट्टी का चुनाव
किसी भी पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले हमें मिट्टी का चुनाव करना होता है क्योंकि मिट्टी से ही पौधों को ज़रूरी पोषक तत्व मिलते हैं। बोगनविलिया लगाने के लिए बेहतर जल निकासी वाली अम्लीय मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। बहुत अधिक क्षारीय मिट्टी में इसे लगाने से बचना चाहिए अन्यथा पौधे में क्लोरोसिस होने की सम्भावना बढ़ जाती है जिसके फलस्वरूप पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं।
पौधे के लिए गमले का चुनाव

गमले में बोगनवेलिया लगाना चाहते हैं तो इसके लिए मीडियम साइज के प्लांटर्स उपयुक्त रहेंगे। बस गमले का चुनाव करते वक़्त इस बात का ख़्याल रखें कि उनमें जल निकासी की व्यवस्था अच्छी हो। बोगनवेलिया के पौधे के लिए 12 इंच के आकार का गमला आप ले सकते हैं। इसके अलावा 12 x 12 इंच, 12 x 15 इंच, 15 x 12 इंच, 15 x 15 इंच और 18 x 18 इंच के गमले अथवा ग्रो बाग़ लिया जा सकता है।
बोगनवेलिया की कटिंग कैसे लगाएं

बोगनवेलिया के पौधों को लगाना बहुत ही आसान होता है। इसे घर पर गमलों में या आउटडोर गार्डन में बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है। इस पौधे की बहुत ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं पड़ती है और यह मध्यम गर्म जलवायु में साल भर फूल देता है। बोगनवेलिया की कटिंग लगाने के लिए सबसे पहले किसी पौधे से लगभग 6 इंच की ग्रीनवुड या हार्डवुड कटिंग काटें जिसमें कम से कम 5-7 लीफ नोड हों। कटिंग की कुछ निचली पत्तियों को हटाने के बाद और स्टेम कटिंग को रूटिंग हार्मोन में डुबा दें, फिर छोटे गमले में मिट्टी भरें और उसमें कटिंग को लगाएं। गमले में पानी उतना ही डाले जिससे मिट्टी में नमी बनी रहे। लगभग 6 सप्ताह में कटिंग बढ़ने लगेगी। कटिंग में नई पत्तियां दिखाई देने लगें तो इसे किसी बड़े गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। रूटबॉल सहित पौधे को सीधे बड़े गमले में प्रत्यारोपित करना सही रहता है।
पौधे की देखभाल के तरीके

पानी: बोगनविलिया के पौधे के सही विकास के लिए नियमित पानी देने की ज़रूरत होती है। गर्मियों के समय तो इस बात का और भी ज़्यादा ख़्याल रखना होता है। तापमान यदि 35°C से अधिक हो तो आप बोगनवेलिया पौधों को सप्ताह में दो बार पानी दे सकते हैं। सर्दियों के समय दो सप्ताह में केवल 1 बार पानी देने से भी कम चल जाएगा।
धूप: बोगेनविलिया के पौधे के लिए गर्म जलवायु अनुकूल मानी जाती है और यह गरम वातावरण में तेजी से बढ़ते हैं। बोगनवेलिया के पौधे पर अधिक फूल चाहिए तो किसी ऐसे स्थान पर रखें जगन दिन में कम से कम 6 घंटे की धूप मिल सके। बोगनवेलिया के पौधे में फूल नहीं आने का एकमात्र कारण धूप की कमी होती है।
तापमान: बोगेनविलिया के पौधे गर्म जलवायु में उगना पसंद करते हैं। मध्यम जलवायु में भी इनका विकास बहुत अच्छा होता है पर ये अधिक सर्दी को सहन नहीं कर पाते हैं। गार्डन एरिया में यदि बहुत अधिक ठंड हो तो सर्दियों में आप बोगनवेलिया के पौधों को घर के अंदर शिफ्ट कर सकते हैं।
खाद और उर्वरक: बोगनविलिया को बहुत कम मात्रा में खाद और उर्वरक की ज़रूरत पड़ती है। यह मिट्टी से लगातार पोषक तत्व लेते रहते हैं। इसलिए, इसके लिए स्लो रिलीज फर्टिलाइजर बेस्ट माना जाता है। मस्टर्ड केक, गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट, बोनमील जैसी जैविक खाद भी प्रयोग में ला सकते हैं।
सपोर्ट: बोगनवेलिया के पौधे बेल के रूप में बढ़ते और तेजी से फैलते हैं इसीलिए इनको एक सपोर्ट की ज़रूरत पड़ती है, जोकि इनकी हेल्दी ग्रोथ को और व्यवस्थित रूप से बढ़ने में सहायक होते हैं। इसके लिए आप किसी जालीदार नेट, मजबूत लकड़ी या फिर रस्सियों से उन्हें सहारा दे सकते हैं।
कीट एवं रोग: बोगनविलिया के पौधे सामान्यतौर पर कीट-मुक्त होते हैं पर कभी कभार एफिड्स, थ्रिप्स, स्पाइडर माइट्स जैसे कीटों को अपनी तरफ़ आकर्षित कर लेते हैं। यदि आपके पौधे पर किसी भी तरह का संक्रमण दिखाई दे तो नीम के तेल का स्प्रे कर कीट नियंत्रण कर सकते हैं। बोगनवेलिया का पौधा जड़ सड़न, लीफ स्पॉट और पोषक तत्वों की कमी के लिए अतिसंवेदनशील होता है। इन सबसे बचाने के लिए पौधे को एक अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी में ही लगायें और ऐसी जगह पर लगायें जहां उन्हें पर्याप्त धूप मिले।
प्रूनिंग: बोगनवेलिया के पौधों को झाड़ीदार और घना बनाने के लिए नियमित रूप से प्रूनिंग की ज़रूरत पड़ती है। बोगनविलिया के एक बार लगने के बाद छंटाई करके मनचाहा आकार दिया जा सकता है। जिससे इसमें और ज़्यादा फूल लगने की सम्भावना बढ़ जाएगी। बोगनविलिया को स्वस्थ रखने के लिए मृत शाखाओं और पत्तियों को गार्डनिंग सीजर से काटकर अलग कर दें।