Krishna Bhatt Wedding: फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की बेटी और डायरेक्टर कृष्णा भट्ट अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वेदांत सारदा के साथ शादी करने जा रही हैं। इनकी शादी की डेट भी फाइनल हो गई है। चलिए जानते हैं कृष्णा भट्ट और वेदांत किस तारीख को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
जून की इस तारीख को होगी शादी
कृष्णा इसी साल शादी कर रही हैं वे अपने बॉयफ्रेंड वेदांत संग 11 जून को शादी के बंधन में बंधेंगी। 27 साल की कृष्णा ने पिछले साल 5 दिसंबर को सगाई की थी। जिसकी खबर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। अब ‘ट्विस्टेड 3’ की डायरेक्टर कृष्णा ने इस खबर को कंफर्म किया है कि “मैं एक नई जर्नी शुरू करने को लेकर एक्साइटेड हूं, लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती। बस इतना कहना चाहूँगी कि तैयारी जोरों पर चल रही है|
इस शानदार लोकेशन पर करेंगे बेटी की शादी
विक्रम भट्ट बेटी की शादी के सारे फंक्शन मुंबई करेंगे और ये फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में इंटीमेट सेरेमनी होगी। जिसमें ज्यादा लोगों को बुलावा नहीं भेजा जाएगा। वेडिंग गुजराती और मारवाड़ी रीति-रिवाजों का कॉम्बिनेशन होगी। कृष्णा भट्ट का प्री-वेडिंग फंक्शन 8 जून से शुरू होगा, जिसमें हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी शामिल हैं|
पहली नजर का कृष्णा भट्ट का प्यार हुआ मुक्कमल
कृष्णा भट्ट के होने वाले दूल्हे मियां ओरिजनल से नागपुर के रहने वाले वेदांत अमेरिका में थे और इस साल अप्रैल में भारत आए थे। वेदांत और कृष्णा दोनों को पहली नजर में ही एक दूसरे से प्यार हो गया था। सगाई के बाद पिछले साल दिसंबर में कपल ने कहा था, “हम ठीक छह महीने पहले एक दोस्त के जरिए मिले थे। हमने कभी उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि जिस दिन हम मिले उसी दिन हमें प्यार हो गया। कृष्णा ने ऐसा भी कहा था कि ऐसा लगता है जैसे वह मेरे लिए बंबई आया हो.”