Mistakes during Holi
Mistakes during Holi

Mistakes during Holi: होली रंगों और मौजमस्‍ती का त्‍योहार है। इस दिन देवी-देवताओं के साथ नकारात्‍मक शक्तियां भी एक्टिव रहती हैं। इसलिए इसदिन खासतौर पर बच्‍चों और घर के बुजुर्गों का विशेष ध्‍यान रखा जाता है। माना जाता है कि होली पर किए गए कुछ कार्य आपकी खुशियों को दोगुना कर सकते हैं वहीं कुछ गलतियां आपकी कंगाली का कारण बन सकती हैं। वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के अनुसार होली के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है, जिन्‍हें गलती से भी करने से आपका दुर्भाग्‍य शुरू हो सकता है और आप पाप के भागीदार बन सकते हैं। होली का रंग बेरंग न हो जाए इसलिए इन कार्यों को करने से बचना चाहिए। ऐसे कौन से कार्य हैं जिन्‍हें विशेषतौर पर होली पर नहीं किया जाना चाहिए चलिए जानते हैं इसके बारे में।  

नशीले पदार्थों का सेवन

drug abuse
drug abuse

होली के दिन अक्‍सर लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। नशीले पदार्थ आपके तन और मन को प्रभावित कर आपको गलत आदतों को अपनाने के लिए मजबूर कर देते हैं। प्रेमानंद महाराज के अनुसार नशीले पदार्थ आपके मस्तिष्‍क पर हावी हो जाते हैं और अपको पाप का भागीदार बना सकते हैं। इसलिए होली के दिन इन चीजों का भूलकर भी सेवन नहीं करना चाहिए।

पैसों का लेन-देन

यदि आप घर में खुशहाली और संपन्‍नता चाहते हैं तो होली के दिन किसी के साथ लेन-देन न करें। खासकर होलिका दहन के दिन किसी से उधार न लें। ऐसा करने से आपके घर में दरिद्रता आती है। पैसों का लेन-देन होली के एक दिन पहले या बाद में करें। होली रंगों का त्‍योहार है इसमें केवल खुशियां और प्‍यार बांटें।

मांस के सेवन से बचें

होली पर भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है। ऐसे में मांस और मदिरा का सेवन करना आपको पाप का भागीदार बना सकता है। जो लोग इस दिन मांस का सेवन करते हैं उनसे भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाते हैं और उनके घर में कंगाली आ सकती है। इस दिन मांस का सेवन करने से आप भी जीव हत्‍या के भागीदारी माने जाते हैं।

घर में न करें अंधेरा

किसी भी त्‍योहार के दिन घर में अंधेरा नहीं करना चाहिए। खासकर होली के दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है। अगर इस दिन घर में अंधेरा रहता है तो मां लक्ष्‍मी नाराज हो सकती हैं और आपका घर छोड़ कर कहीं और वास करने के लिए जा सकती हैं। इसलिए घर में दिया-बत्‍ती जरूर करें और पूजा घर की लाइट हमेशा खुली रखें।

फटे कपड़े न पहने

don't wear torn clothes
don’t wear torn clothes

होली के दिन अक्‍सर लोग अपने पुराने और रिजेक्‍टेड कपड़े पहनते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो सकती हैं। होली दिवाली की ही तरह उत्‍साह का त्‍योहार है। इस‍ दिन पुराने और फटे कपड़े पहनने से घर में दरिद्रता आती है। होली के दिन आप भले ही नए कपड़े न पहनें लेकिन फटे कपड़े पहनने की भूल न करें।

अभद्र व्‍यवहार

प्रेमानंद महाराज के अनुसार जो लोग होली के दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी या अभद्र व्‍यवहार करते हैं वह यकीनन पाप के भागीदारी होते हैं। होली के मौके पर अक्‍सर युवा मदिरापान करके महिलाओं और लड़कियों के साथ अभद्र व्‍यवहार कर बैठते हैं। जो कि बेहद गलत और अनुचित व्‍यवहार है। इस‍ दिन विशेषतौर पर महिलाओं का सम्‍मान करना चाहिए।